Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com/ Delhi Ki Awaaz Tue, 26 Mar 2024 09:33:56 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com/ 32 32 212602069 Kejriwal in ED custody till March 28, Sunita Kejriwal will be the Chief Minister https://www.delhiaajkal.com/2024/03/26/kejriwal-in-ed-custody-till-march-28-sunita-kejriwal-will-be-the-chief-minister/ https://www.delhiaajkal.com/2024/03/26/kejriwal-in-ed-custody-till-march-28-sunita-kejriwal-will-be-the-chief-minister/#respond Tue, 26 Mar 2024 09:33:52 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3744 केजरीवाल 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में, सुनीता केजरीवाल होंगी मुख्यमंत्री ! दिल्ली आजकल

The post Kejriwal in ED custody till March 28, Sunita Kejriwal will be the Chief Minister appeared first on Delhi Aaj Kal.

]]>
केजरीवाल 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में, सुनीता केजरीवाल होंगी मुख्यमंत्री !

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
22 मार्च 2024

ईडी की ओर से गिरफतार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल जाने की स्थिति में इस्तीफा देने का मन बनाया है. जबकि उनके समर्थक मंत्री—विधायकों ने यह सलाह दी है कि उनकी पत्नी और पूर्व आईआरएस अधिकारी सुनीता केजरीवाल को उनकी जगह मुख्यमंत्री बनाया जाए.

पीएमएलए अदालत ने देर शाम ईडी और केजरीवाल के वकीलोंं की सुनवाई के बाद अरविंद केजरीवाल को 28 मार्च तक ED की हिरासत में भेज दिया. अरविंद केजरीवाल की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी ने दलील पेश की. उन्होंने कहा कि यह एक राजनीतिक प्रतिशोध का मामला है. चुनाव से पहले एक राष्ट्रीय दल के सबसे प्रमुख नेता को गिरफतार कर उनको चुनाव से अलग करने का प्रयास किया जा रहा है. यही नहीं, जो सरकारी गवाह बन गए हैं. उनके बयान और आरोप पर यह पूरा मामला बनाया गया है. जो कानूनी रूप से भी गलत है.

शुक्रवार को सुबह से ही अरविंद केजरीवाल और ईडी की अगली कार्यवाही को लेेकर हलचल शुरू हो गई. आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पार्टी मुख्यालय और ईडी मुख्यालय पहुंचने लगे. इसे देखते हुए पुलिस ने आम आदमी पार्टी के मुख्यालय राउज एवेन्यू और उसके नजदीक आईटीओ पर पुलिस बंदोबस्त बढ़ा दिया. पुलिस ने बैरिकेड कर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को वहां पहुंचने से रोकना शुरू कर दिया. पुलिस ने आईटीओ मेट्रो स्टेशन को भी शाम तक के लिए बंद कर दिया. पार्टी कार्यालय पहुंचे दिल्ली सरकार के मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्धाज को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. उनको बाहरी दिल्ली के किसी थने ले जाकर वहां पर शाम तक रखा गया. इसी तरह से ईडी कार्यालय के बाहर भी पुलिस ने बैरिकेड लगाकर पुलिस सुरक्षा बढ़सा दी. दूसरी ओर, केजरीवाल की कानूनी टीम ने पहले सुप्रीम कोर्ट में उनको रिहा करने के अनुरोध वाली याचिका दाखिल की. लेकिन उसके बाद यह याचिका वापस ले ली गई. यह कहा जा रहा है कि केजरीवाल की टीम को यह आशंका थी कि जिस तीन न्यायाधीशों की बेंच में यह मामला गया है. वहां से उनको जेल भेजा जा सकता है.जिसकी वजह से उन्होंने याचिका वापस ले ली. आम आदमी पार्टी ने कहा कि केजरीवाल के वकील पीएमएलए अदालत में ही बहस करेंगे. जहां उनकी रिमांड के लिए ईडी उनको पेश करेगी.

पीएमएलए , प्रिवेंशन आफॅ मनी लॉड्रिंग एक्ट, अदालत में ईडी ने दोपहर बाद अरविंद केजरीवाल को पेश किया. जहां पर ईडी ने उनकी दस दिन की रिमांड मांगते हुए कहा कि वह दिल्ली शराब घोटाला के किंगपिन या सरगना है. उनकी ओर से कई इलेक्ट्रानिक दस्तावेज व सबूत मिटाए गए. यह स्पष्ट रूप से आरोप है कि शराब कारोबारी ने अरविंद केजरीवाल को 100 करोड़ रूपये दिये हैं. इसका उपयोग गोवा चुनाव में किया गया. इसके जवाब में केजरीवाल के वकीलों ने कहा कि ईडी उस व्यक्ति के बयान को आधार बना रही है. जो उसकी गिरफत में है. जो सरकारी गवाह बन चुका है. इस मामले के अस्सी प्रतिशत लोगों ने कहा है कि केजरीवाल का नाम या भूमिका कहीं नहीं थी. यह एक पार्टी के टॉप लीडर को गिरफतार कर उसे चुनावी प्रक्रिया से दूर करने का सीधा प्रयास है. ऐसे में केजरीवाल को तुरंत रिहा करने के आदेश दिये जाएं.

The post Kejriwal in ED custody till March 28, Sunita Kejriwal will be the Chief Minister appeared first on Delhi Aaj Kal.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/2024/03/26/kejriwal-in-ed-custody-till-march-28-sunita-kejriwal-will-be-the-chief-minister/feed/ 0 3744
ED arrested Arvind Kejriwal, will run the government from jail https://www.delhiaajkal.com/2024/03/26/ed-arrested-arvind-kejriwal-will-run-the-government-from-jail/ https://www.delhiaajkal.com/2024/03/26/ed-arrested-arvind-kejriwal-will-run-the-government-from-jail/#respond Tue, 26 Mar 2024 09:18:11 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3740 अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गिरफतार किया, जेल से चलाएंगे सरकार दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली21

The post ED arrested Arvind Kejriwal, will run the government from jail appeared first on Delhi Aaj Kal.

]]>
अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गिरफतार किया, जेल से चलाएंगे सरकार

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
21 मार्च 2024

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गुरूवार की देर शाम दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में उनके घर से गिरफतार कर लिया. दिल्ली हाईकोर्ट ने दिन में एक सुनवाई के दौरान उनकी गिरफतारी पर किसी भी तरह की रोक लगाने से इनकार कर दिया था. शाम के समय ईडी की टीम उत्तरी जिला पुलिस के उपायुक्त, कई सहायक पुलिस आयुक्त और भारी पुलिस बल के साथ उनके सरकारी निवास पर पहुंची. यहां पर ईडी ने पहले घर की तलाशी ली. उसके उपरांत अरविंद केजरीवाल से ईडी की टीम ने लंबी पूछताछ की. जिसके बाद उनको गिरफतार कर लिया गया. इस दौरान केजरीवाल के घर के बाहर उनकी कैबिनेट के सभी मंत्री, अधिकतर विधायक और हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे. उनके घर पर तलाशी की सूचना फैलने के बाद आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ लगातार बढ़ती गई. जिसके बाद पुलिस ने समस्त इलाके की सड़कों को सील कर दिया. इस बीच उनकी गिरफतारी पर आम आदमी पार्टी के दो मंत्रियों सौरभ भारद्धाज और आतिशी ने कहा है कि मुख्यमंत्री इस्तीफा नहीं देंगे. वह जेल से ही सरकार चलाएंगे. अरविंद केजरीवाल एक विचार है. जिसको गिरफतार नहीं किया जा सकता है. दिल्ली और देश के हर घर से एक केजरीवाल निकलेगा. यह मोदी सरकार की हताशा का प्रतीक है कि उन्होेंने लोकसभा चुनाव से केजरीवाल को दूर रखने के लिए उनको फर्जी मामले में गिरफतार कराया है. अरविंद केजरीवाल को गिरफतार करने के बाद ईडी की टीम उनका मेडिकल कराएगी. जिसके उपरांत उनको शुक्रवार को पीएमएलए अदालत में पेश करेगी.

केजरीवाल के घर जब ईडी की टीम पहुंची. उसके कुछ समय बाद ही दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्धा वहां पहुंच गए. उनको पुलिस टीम ने अंदर नहीं जाने दिया. जिसके बाद भारद्धाज ने आशंका जाहिर की कि केजरीवाल को ईडी गिरफतार कर सकती है. उसके उपरांत दिल्ली सरकार की ओर से केजरीवाल की संभावित गिरफतारी पर रोक के लिए एक कानूनी टीम को सुप्रीम कोर्ट भेजा गया. जिसने अविलंब सुनवाई की मांग की. लेकिन उस समय तक केजरीवाल की गिरफतारी नहीं हुई थी. इस वजह से सुनवाई पर फैसला नहीं हो पाया था. केजरीवाल की गिरफतारी के बाद कानूनी टीम ने एक बार फिर अदालत में दस्तक दी है. उसका कहना है कि सीएम की कुर्सी पर आसीन किसी मुख्यमंत्री को झूठे मामले में गिरफतार करने का यह पहला मामला है. इसे नजीर नहीं बनने देना चाहिए. उनकी गिरफतारी पर रोक लगाई जाए. दूसरी ओर, अरविंद केजरीवाल की गिरफतारी के बाद ईडी के जनपथ लेन स्थित कार्यालय पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सीआरपीएफ के साथ ही आरएएफ को भी तैनात कर दिया गया है. उनको रात के समय वहां पर ही रखे जाने की उम्मीद है. ईडी के कार्यालय के नजदीक हजारों आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जुटना शुरू कर दिया है. जिसे देखते हुए वहां पर पुलिस व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

अरविंद केजरीवाल की गिरफतारी के बाद भाजपा ने इसे सच की जीत करार दिया है. जबकि कांग्रेस,सपा और टीएमसी सहित विपक्षी दलों ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हताश करार दिया है. प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि मोदी जी को यह शोभा नहीं देता है कि वह अपनी हताशा को छुपाने के लिए लोकतंत्र को खत्म करने का कार्य करें. केजरीवाल की गिरफतारी बिलकुल गलत है. कांग्रेस उनके साथ है.

The post ED arrested Arvind Kejriwal, will run the government from jail appeared first on Delhi Aaj Kal.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/2024/03/26/ed-arrested-arvind-kejriwal-will-run-the-government-from-jail/feed/ 0 3740
General elections in seven phases, voting from 19 April to 1 June, result on 4 June https://www.delhiaajkal.com/2024/03/22/general-elections-in-seven-phases-voting-from-19-april-to-1-june-result-on-4-june/ https://www.delhiaajkal.com/2024/03/22/general-elections-in-seven-phases-voting-from-19-april-to-1-june-result-on-4-june/#respond Fri, 22 Mar 2024 08:01:48 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3735 आम चुनाव सात चरण में, 19 अप्रैल से 1 जून तक मतदान, 4 जून को

The post General elections in seven phases, voting from 19 April to 1 June, result on 4 June appeared first on Delhi Aaj Kal.

]]>
आम चुनाव सात चरण में, 19 अप्रैल से 1 जून तक मतदान, 4 जून को परिणाम

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
16 मार्च 2024

चुनाव आयोग ने देश मे आम चुनाव की तिथि का ऐलान कर दिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इसका ऐलान किया. उन्होंने कहा कि देश की 543 लोकसभा सीटों के लिए सात चरण में 19 अप्रैल से लेकर 1 जून के बीच मतदान होगा. जबकि 4 जून को लोकसभा चुनावों के परिणाम घोषित किये जाएंगे. यह माना जा रहा है कि देश में अगली सरकार 10 जून तक बन सकती है.

राजीव कुमार ने कहा कि आम चुनाव के साथ ही चार राज्यों आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा में विधानसभा चुनाव भी कराए जाएंगे. इन राज्यो में जिस दिन लोकसभा चुनाव होंगे. उसी दिन वहां पर विधानसभा के भी चुनाव होंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव तिथि का ऐलान होने के साथ ही देश में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है.

केंद्रीय चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने नवनियुक्त चुनाव आयुक्तों ज्ञानेश कुमार और एसएस संधू की मौजूदगी में 2024 लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की. उन्होंने बताया कि देश में सात चरणों में मतदान होंगे. पहला चरण 19 अप्रैल, दूसरा 26 अप्रैल, तीसरा 7 मई, चौथा 13 मई, पांचवा चरण 20 मई, छठवें चरण 25 मई और सातवें चरण का मतदान एक जून को संपन्न होगा.

प्रथम चरण का मतदान 19 अप्रैल को 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान होगा. दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 13 राज्यों की 89 लोकसभा सीटें शामिल हैं. तीसरे चरण में सात मई को 12 राज्यों की 94 सीटों और चौथे चरण में 13 मई को 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान होगा. जबकि पांचवें चरण में 20 मई को आठ राज्यों की 49 लोकसभा सीटों पर और छठवें चरण में 26 मई को सात राज्यों की 57 लोकसभा सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. अंतिम चरण में एक जून को आठ राज्यों की 57 सीटों पर मतदान कराया जाएगा.

The post General elections in seven phases, voting from 19 April to 1 June, result on 4 June appeared first on Delhi Aaj Kal.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/2024/03/22/general-elections-in-seven-phases-voting-from-19-april-to-1-june-result-on-4-june/feed/ 0 3735
Voting on seven seats of Delhi on May 25 https://www.delhiaajkal.com/2024/03/22/voting-on-seven-seats-of-delhi-on-may-25/ https://www.delhiaajkal.com/2024/03/22/voting-on-seven-seats-of-delhi-on-may-25/#respond Fri, 22 Mar 2024 07:52:47 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3731 दिल्ली की सात सीटों पर 25 मई को मतदान दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली16 मार्च 2024

The post Voting on seven seats of Delhi on May 25 appeared first on Delhi Aaj Kal.

]]>
दिल्ली की सात सीटों पर 25 मई को मतदान

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
16 मार्च 2024

दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा. इनके नतीजे भी देश की अन्य लोकसभा सीटों के नतीजों के साथ 4 जून को घोषित किये जाएंगे.

भाजपा ने दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. उसने अपने मौजूदा 6 सांसदों के टिकट काट दिये हैं. केवल उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी को ही तीसरी बार टिकट दिया गया है. जबकि पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर, दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी, पश्चिम दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा, उत्तर पश्चिमी दिल्ली के सांसद हंस राज हंस, नई दिल्ली की सांसद मीनाक्षी लेखी और चांदनी चौक के सांसद डा हर्षवर्धन का भाजपा ने टिकट काट दिया है.

भाजपा ने चांदनी चौक से प्रवीन खंडेलवाल, नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज, पूर्वी दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा, उत्तर पश्चिमी दिल्ली से योगेंद्र चंदोलिया, दक्षिणी दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी और पश्चिम दिल्ली से कमलजीत सहरावत को अपना उम्मीदवार बनाया है.

दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने गठबंधन किया है. आम आदमी पार्टी ने अपनी कोटे की पूर्वी दिल्ली सीट से विधायक कुलदीप कुमार, दक्षिणी दिल्ली से विधायक सहीराम पहलवान, नई दिल्ली से विधायक सोमनाथ भारती और पश्चिमी दिल्ली से पूर्व सांसद महाबल मिश्रा को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, कांग्रेस ने अपने कोटे की उत्तर पूर्वी, उत्तर पश्चिमी और चांदनी चौक सीट के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान फिलहाल तक नहीं किया है. पिछले चुनाव में दिल्ली की सातों सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी.

The post Voting on seven seats of Delhi on May 25 appeared first on Delhi Aaj Kal.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/2024/03/22/voting-on-seven-seats-of-delhi-on-may-25/feed/ 0 3731
Ajay Maken demands immediate ban on BJP’s accounts https://www.delhiaajkal.com/2024/03/16/ajay-maken-demands-immediate-ban-on-bjps-accounts/ https://www.delhiaajkal.com/2024/03/16/ajay-maken-demands-immediate-ban-on-bjps-accounts/#respond Sat, 16 Mar 2024 04:10:19 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3724 अजय माकन ने भाजपा के खातों पर त्वरित रोक लगाने की मांग की दिल्ली आजकल

The post Ajay Maken demands immediate ban on BJP’s accounts appeared first on Delhi Aaj Kal.

]]>
अजय माकन ने भाजपा के खातों पर त्वरित रोक लगाने की मांग की

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
15 मार्च 2024

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर स्टेट बैंक आफॅ इंडिया की ओर से चुनाव आयोग को सौंपे गए चुनावी बांड विवरण को चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट पर सार्वजनिक कर दिया है.इसके बाद से कांग्रेस ने सरकार और स्टेट बैंक आफॅ इंडिया पर हमला तेज कर दिया है. कांग्रेस ने कहा है कि इस विवरण के सामने आने से यह साफ हो गया है कि किस तरह से चुनावी चंदा भाजपा के लिए जादू की झड़ी बन गई है. वह किस तरह से चंदा हासिल करने के लिए कंपनियों को डरा रही है या फिर चंदा के बदले ठेका—अनुबंध दे रही है. जिससे उसे चुनावी चंदा हासिल हो.

कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन ने शुक्रवार को टविटर पर पोस्ट करते हुए लिखा कि एसबीआई ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि 22217 बॉन्ड जारी किए गए थे. लेकिन वेबसाइट पर केवल 18817 बॉन्ड ही प्रकाशित हैं. उन्होंने कहा कि आखिर एसबीआई ने 3346 बॉन्ड का ब्यौरा क्यों नही उपलब्ध कराया है. माकन ने मांग किया कि सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में एक जांच कमेटी गठित हो और भाजपा का बैंक खाता तत्काल बंद किया जाए.

अजय माकन ने मोदी सरकार पर चंदा देने वाली शेल कंपनियों और संदिग्ध लोगों को बचाने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यह सामने आना जरूरी है कि मोदी सरकार चंदा—घोटाला में किन लोगों को बचाना चाहती है. इस मामले की सुप्रीम कोर्ट से जांच की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि जब इस मामले की जांच की जाए तो यह भी देखना जरूरी है कि आयकर विभाग और ईडी ने ऐसे कितने लोगों के यहां छापे मारे थे. जिनकी ओर से भाजपा को चंदा दिया गया है. आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) छापों को इन बांडों से जोड़ा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि चुनावी बांड के माध्यम से दान देने वाली अधिकांश कंपनियों पर आईटी या ईडी द्वारा छापा मारा गया है. उसके बाद इन कंपनियों ने भाजपा के दबाव में बांड खरीदे हैं

The post Ajay Maken demands immediate ban on BJP’s accounts appeared first on Delhi Aaj Kal.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/2024/03/16/ajay-maken-demands-immediate-ban-on-bjps-accounts/feed/ 0 3724
Prime Minister’s 150 rally – preparation for road show https://www.delhiaajkal.com/2024/03/10/prime-ministers-150-rally-preparation-for-road-show/ https://www.delhiaajkal.com/2024/03/10/prime-ministers-150-rally-preparation-for-road-show/#respond Sun, 10 Mar 2024 05:58:49 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3721 प्रधानमंत्री की डेढ़ सौ रैली- रोड शो की तैयारी दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली9 मार्च 2024

The post Prime Minister’s 150 rally – preparation for road show appeared first on Delhi Aaj Kal.

]]>
प्रधानमंत्री की डेढ़ सौ रैली- रोड शो की तैयारी

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
9 मार्च 2024

आम चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने अपनी तैयारी को और आगे बढ़ते हुए प्रधानमंत्री की रैली और रोड शो को लेकर मंथन शुरू कर दिया है. भाजपा की ओर से आम चुनाव में प्रधानमंत्री की डेढ़ सौ से अधिक रैली और रोड शो को लेकर योजना बनाई जा रही है. खास बात यह है कि इसमें से 75 से 80% रैली और रोड शो जहां उत्तर, पूर्व और पश्चिम भारत में होगी. वहीं, करीब 20 से 25% रैली और रोड शो दक्षिण भारत में करने की योजना पर काम किया जा रहा है. जिससे वहां पर भी प्रधानमंत्री की लोकप्रियता के सहारे भाजपा को अधिक सीट और अधिक मत प्रतिशत हासिल करने में मदद हासिल हो पाए. भाजपा ने इस बार अपने दम पर 370 और एनडीए सहयोगियों के साथ 400 से अधिक सीट जीतने का लक्ष्य तय किया है. जबकि आम चुनाव में उसने इस बार देश भर में 50% से अधिक वोट प्रतिशत हासिल करने का भी लक्ष्य रखा है.

भाजपा के लिए आम चुनाव में इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे बड़े स्टार प्रचारक रहने वाले हैं. भाजपा ने इस समय तक केवल 195 सीटों पर ही अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं. लेकिन देश भर में फैले भाजपा संगठन ने प्रधानमंत्री की रैली और रोड शो को लेकर अनुरोध देना शुरू कर दिया है. सबसे अधिक अनुरोध उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार से आ रहे हैं. जबकि दक्षिण से भी बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री की रैली और रोड शो को लेकर संबंधित राज्यों से अनुरोध दिल्ली आ रहे हैं. भाजपा के एक नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभाओं को लेकर भी काफी अनुरोध आ रहे हैं. यह माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री की उत्तर प्रदेश में डेढ़ दर्जन से अधिक सभा और रोड शो आयोजित हो सकते हैं. इसी तरह से बिहार में भी आधा दर्जन से अधिक रोड शो और सभाएं आयोजित हो सकती है. जबकि महाराष्ट्र में भी करीब आधा दर्जन से अधिक रोड शो और रैली होने की उम्मीद की जा रही है

The post Prime Minister’s 150 rally – preparation for road show appeared first on Delhi Aaj Kal.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/2024/03/10/prime-ministers-150-rally-preparation-for-road-show/feed/ 0 3721
kitchen gas price cut by Rs 100 https://www.delhiaajkal.com/2024/03/10/kitchen-gas-price-cut-by-rs-100/ https://www.delhiaajkal.com/2024/03/10/kitchen-gas-price-cut-by-rs-100/#respond Sun, 10 Mar 2024 05:46:05 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3718 रसोई गैस की कीमतों में 100 रुपए की कटौती दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली8 मार्च 2024

The post kitchen gas price cut by Rs 100 appeared first on Delhi Aaj Kal.

]]>
रसोई गैस की कीमतों में 100 रुपए की कटौती

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
8 मार्च 2024

भाजपा चुनावी मौसम में मतदाताओं को लुभाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही. उज्जवला योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी और एक साल के लिए बढ़ाने के बाद केंद्र सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर 100 रुपए सस्ता कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपए की कटौती की गई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आज महिला दिवस पर हमारी सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के दाम 100 रुपए कम करने का फैसला किया है. इससे देश भर के लाखों परिवारों पर वित्तीय बोझ काफी कम हो जाएगा.खासकर हमारी नारी शक्ति को इससे लाभ होगा. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य रसोई गैस को और अधिक किफायती बनाकर परिवारों को बेहतर होने में मदद करना और एक स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करना भी है. यह महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके लिए जीवनयापन में आसानी सुनिश्चित करने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है. इस फैसले के बाद राष्ट्रीय राजधानी में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपए हो गई है

The post kitchen gas price cut by Rs 100 appeared first on Delhi Aaj Kal.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/2024/03/10/kitchen-gas-price-cut-by-rs-100/feed/ 0 3718
Arvind Kejriwal released slogan and campaign for Lok Sabha elections, ‘Kejriwal in Parliament also, Delhi will be more prosperous’ https://www.delhiaajkal.com/2024/03/10/arvind-kejriwal-released-slogan-and-campaign-for-lok-sabha-elections-kejriwal-in-parliament-also-delhi-will-be-more-prosperous/ https://www.delhiaajkal.com/2024/03/10/arvind-kejriwal-released-slogan-and-campaign-for-lok-sabha-elections-kejriwal-in-parliament-also-delhi-will-be-more-prosperous/#respond Sun, 10 Mar 2024 05:34:26 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3715 अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी किया नारा और अभियान, ‘ संसद में

The post Arvind Kejriwal released slogan and campaign for Lok Sabha elections, ‘Kejriwal in Parliament also, Delhi will be more prosperous’ appeared first on Delhi Aaj Kal.

]]>
अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी किया नारा और अभियान, ‘ संसद में भी केजरीवाल, दिल्ली होगी और खुशहाल ’

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
8 मार्च 2024

आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को अपना प्रचार अभियान शुरु कर दिया. राष्ट्रीय राजधानी और पंजाब की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी ने अपने चुनाव अभियान के केंद्र में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को रखा है. साथ ही चुनाव प्रचार के लिए ‘संसद में भी केजरीवाल, दिल्ली होगी और खुशहाल’ नारा दिया है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अभियान जारी करते हुए दिल्ली की जनता से यहां की सातों लोकसभा सीटें आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन को देने की अपील की. वहीं, भाजपा ने आम आदमी पार्टी के इस नारे पर तंज कसा है. भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली नारा लगा रही है ‘शराब बेचता केजरीवाल, दिल्ली को कर दिया बेहाल’, दिल्ली की गलियां हैं बदहाल, जेल में होगा केजरीवाल.’

आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने यहां लोकसभा चुनाव का प्रचार अभियान की शुरुआत की. इस अवसर पर केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से यहां की सभी 7 लोकसभा सीटें आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन को देने की अपील की. दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन है. आम आदमी पार्टी 4 और कांग्रेस 3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को विधानसभा में मजबूत सरकार दी है. अब आप से दिल्ली के सातों सांसद मांग रहे हैं. आप हमें और हमारे गठबंधन को सातों सीटें दे दें. उन्होंने कहा कि मौजूदा सातों भाजपा सांसदों ने दिल्ली के विकास में रोड़े अटकाने का काम किया. जब संसद में दिल्ली का कानून पारित हो रहा था तो ये सातों सांसद ताली बजा रहे थे

The post Arvind Kejriwal released slogan and campaign for Lok Sabha elections, ‘Kejriwal in Parliament also, Delhi will be more prosperous’ appeared first on Delhi Aaj Kal.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/2024/03/10/arvind-kejriwal-released-slogan-and-campaign-for-lok-sabha-elections-kejriwal-in-parliament-also-delhi-will-be-more-prosperous/feed/ 0 3715
Special session of Delhi Assembly on sewer and water on March 15 https://www.delhiaajkal.com/2024/03/10/special-session-of-delhi-assembly-on-sewer-and-water-on-march-15/ https://www.delhiaajkal.com/2024/03/10/special-session-of-delhi-assembly-on-sewer-and-water-on-march-15/#respond Sun, 10 Mar 2024 05:22:02 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3711 सीवर और पानी पर दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र 15 मार्च को दिल्ली आजकल ब्यूरो,

The post Special session of Delhi Assembly on sewer and water on March 15 appeared first on Delhi Aaj Kal.

]]>
सीवर और पानी पर दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र 15 मार्च को

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
9 मार्च 2024

दिल्ली सरकार ने जल बोर्ड की शिकायतों का निपटारा न होने और रुकी हुई योजनाओं को पूरा नहीं होने को लेकर 15 मार्च को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है. विधानसभा अध्यक्ष ने विशेष सत्र बुलाने की मंजूरी देने के साथ ही दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव को शिकायतों के निपटारे और योजनाओं के पूरा न होने के मामले में कार्रवाई रिपोर्ट लेकर सदन में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. शनिवार को दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र का अंतिम दिन था. सत्र के आखिरी दिन सदन में चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर जनतंत्र को समाप्त करने का आरोप लगाया.

दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र के आखिरी दिन भाजपा विधायकों ने जमकर हंगामा किया. निलंबन समाप्त होने के बाद सत्र में हिस्सा लेने पहुंचे भाजपा विधायकों ने केजरीवाल सरकार के कामकाज को लेकर नारेबाजी की और सदन से वॉकआउट कर गए. इस दौरान सदन में पानी व सीवर की समस्या को लेकर विशेष चर्चा की गई. चर्चा के दौरान आप विधायकों ने जल बोर्ड की शिकायतों का निपटारा नहीं होने और रुकी हुई योजनाओं के पूरा नहीं होने का मुद्दा उठाया. आप विधायक दिलीप पांडेय ने प्रस्ताव रखा कि मुख्य सचिव को 15 मार्च को सदन में कार्रवाई रिपोर्ट के साथ बुलाया जाए. साथ ही शिकायतों का निपटारा न होने की जिम्मेदारी उनकी मानी जाए. पांडेय के इस प्रस्ताव का मंत्री आतिशी ने समर्थन किया. जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने 15 मार्च को सदन का विशेष सत्र बुलाया है.

वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बजट सत्र के आखिरी दिन सदन को संबोधित करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय की ओर से जारी समन को लेकर केंद्र पर निशाना साधा. उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि कहा, “तुम जीतने समन भेजोगे, मैं उतने स्कूल बनाऊंगा. तुम अपना धर्म निभाओ, मैं अपना धर्म निभाऊंगा. अभी तक मुझे ईडी के आठ समन आए हैं. दिल्ली में आठ और नए स्कूल बनाए जाएंगे.” साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार दिल्ली की मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का विरोध कर रही है. उसकी मंशा इस योजना को रोकने की है

The post Special session of Delhi Assembly on sewer and water on March 15 appeared first on Delhi Aaj Kal.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/2024/03/10/special-session-of-delhi-assembly-on-sewer-and-water-on-march-15/feed/ 0 3711
Kejriwal government is deeply immersed in corruption – Khandelwal https://www.delhiaajkal.com/2024/03/10/kejriwal-government-is-deeply-immersed-in-corruption-khandelwal/ https://www.delhiaajkal.com/2024/03/10/kejriwal-government-is-deeply-immersed-in-corruption-khandelwal/#respond Sun, 10 Mar 2024 05:14:15 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3708 केजरीवाल सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है – खंडेलवाल दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली7 मार्च

The post Kejriwal government is deeply immersed in corruption – Khandelwal appeared first on Delhi Aaj Kal.

]]>
केजरीवाल सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है – खंडेलवाल

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
7 मार्च 2024

चाँदनी चौक से भाजपा के प्रत्याशी प्रवीन खंडेलवाल ने आज दिल्ली के टैक्स वकीलों द्वारा दिल्ली सरकार और टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा चलाये जा रहे आंदोलन में दिल्ली जीएसटी के मुख्यालय पर आयोजित बड़े धरने में शामिल होते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश से भ्रष्टाचार के उन्मूलन करने के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि भ्रष्टाचार का मुद्दा एक बहुत गंभीर मुद्दा है. जिस पर कर अधिवक्ताओं ने अपनी आवाज़ उठाई है.

खंडेलवाल ने कहा केजरीवाल सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में लिप्त है. उसे किसी भी वर्ग द्वारा आवाज़ उठाया जाना पसंद नहीं है. इस सरकार को बड़ा घमंड हो गया है. कर अधिवक्ता जो राजस्व आय विभाग के लिए जो 75 प्रतिशत से अधिक योगदान देता है. उसकी गहन उपेक्षा करना सरासर नाजायज़ है.

खंडेलवाल ने कहा कि यह कैसे हो सकता है कि कमिश्नर दिल्ली जीएसटी और यहां तक कि दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने भी उनके साथ अभी तक कोई संवाद तक करना उचित नहीं समझा. यह दर्शाता है कि केजरीवाल सरकार अपने घमंड में चूर है और उसे किसी की कोई परवाह नहीं है. इस मौक़े पर उनके साथ भाजपा के चाँदनी चौक ज़िला अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी थे.

खंडेलवाल ने कहा कि कर विभाग में भ्रष्टाचार की सैकड़ों शिकायतें विभिन्न व्यापारी संगठनों से मिली हैं. उन्होंने कर वकीलों को संबोधित करते हुए कहा कि आपका युद्ध आज से मेरा युद्ध है. मैं व्यक्तिगत रूप से दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना से बात करूंगा और इस मामले को शीघ्र निपटाने का प्रयास करूँगा.
उन्होंने कहा कि दिल्ली के सभी व्यापारी इस लड़ाई में वकीलों के साथ है और जल्द ही उनकी मांगों को कानून के अनुसार पूरा किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार का कोई विषय आप मुझे बतायें और हम मिलकर उसके ख़िलाफ़ बड़ा संघर्ष कर प्रधानमंत्री मोदी के भ्रष्टाचार उन्मूलन अभियान को बल देंगे.

खंडेलवाल ने यह भी कहा कि जीएसटी को सफल बनाने में कर वकीलों का एक बड़ा योगदान है और ऐसे वर्ग की बात को न सुना जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.

खंडेलवाल ने अपने जन संपर्क अभियान की शुरुआत चांदनी चौक के प्रसिद्ध गुरुद्वारा शीश गंज से गुरु के चरणों में शीश नवा कर की. जहां उन्हें सरोपा एवं कृपाण भेंट की गई . इसके बाद खंडेलवाल भाई मति दास चौक पर स्तिथ शहीदी स्थल पर शीश नवाया.

खंडेलवाल भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मजनू के टीले पर पाकिस्तान से आये हिंदू शरणार्थियों से मुलाक़ात कर उन्हें भरोसा दिया कि जब तक उनको कोई वैकल्पिक आवास व्यवस्था नहीं हो जाती तब तक भाजपा उनको यहाँ से उजाड़ने देने नहीं देगी. कल इस मामले को लेकर खंडेलवाल भाजपा नेताओं के साथ दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना से मुलाकात की. जिन्होंने इस मुद्दे पर तुरंत विचार करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने अफ़सोस जाहिर किया कि पिछले 10 वर्षों में अरविंद केजरीवाल एक बार भी इस शरणार्थी शिविर में नहीं आये.

The post Kejriwal government is deeply immersed in corruption – Khandelwal appeared first on Delhi Aaj Kal.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/2024/03/10/kejriwal-government-is-deeply-immersed-in-corruption-khandelwal/feed/ 0 3708