प्रधानमंत्री की डेढ़ सौ रैली- रोड शो की तैयारी

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
9 मार्च 2024

आम चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने अपनी तैयारी को और आगे बढ़ते हुए प्रधानमंत्री की रैली और रोड शो को लेकर मंथन शुरू कर दिया है. भाजपा की ओर से आम चुनाव में प्रधानमंत्री की डेढ़ सौ से अधिक रैली और रोड शो को लेकर योजना बनाई जा रही है. खास बात यह है कि इसमें से 75 से 80% रैली और रोड शो जहां उत्तर, पूर्व और पश्चिम भारत में होगी. वहीं, करीब 20 से 25% रैली और रोड शो दक्षिण भारत में करने की योजना पर काम किया जा रहा है. जिससे वहां पर भी प्रधानमंत्री की लोकप्रियता के सहारे भाजपा को अधिक सीट और अधिक मत प्रतिशत हासिल करने में मदद हासिल हो पाए. भाजपा ने इस बार अपने दम पर 370 और एनडीए सहयोगियों के साथ 400 से अधिक सीट जीतने का लक्ष्य तय किया है. जबकि आम चुनाव में उसने इस बार देश भर में 50% से अधिक वोट प्रतिशत हासिल करने का भी लक्ष्य रखा है.

भाजपा के लिए आम चुनाव में इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे बड़े स्टार प्रचारक रहने वाले हैं. भाजपा ने इस समय तक केवल 195 सीटों पर ही अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं. लेकिन देश भर में फैले भाजपा संगठन ने प्रधानमंत्री की रैली और रोड शो को लेकर अनुरोध देना शुरू कर दिया है. सबसे अधिक अनुरोध उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार से आ रहे हैं. जबकि दक्षिण से भी बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री की रैली और रोड शो को लेकर संबंधित राज्यों से अनुरोध दिल्ली आ रहे हैं. भाजपा के एक नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभाओं को लेकर भी काफी अनुरोध आ रहे हैं. यह माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री की उत्तर प्रदेश में डेढ़ दर्जन से अधिक सभा और रोड शो आयोजित हो सकते हैं. इसी तरह से बिहार में भी आधा दर्जन से अधिक रोड शो और सभाएं आयोजित हो सकती है. जबकि महाराष्ट्र में भी करीब आधा दर्जन से अधिक रोड शो और रैली होने की उम्मीद की जा रही है

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *