Vishnu Mittal – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Thu, 28 Nov 2024 16:00:27 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Vishnu Mittal – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Kejriwal not visited a single slum in last one decade – Vishnu Mittal https://www.delhiaajkal.com/not-even-once-in-ten-years-has-kejriwal-visited-a-slum-vishnu-mittal/ https://www.delhiaajkal.com/not-even-once-in-ten-years-has-kejriwal-visited-a-slum-vishnu-mittal/#respond Thu, 28 Nov 2024 15:59:25 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=4236

दस साल में एक बार भी किसी झुग्गी में नहीं गए केजरीवाल – विष्णु मित्तल

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
26 नवंबर 2024

दिल्ली भाजपा के महामंत्री विष्णु मित्तल ने संविधान दिवस के मौक़े पर आनंद विहार जेजे कैम्प में रात्रि प्रवास किया. इस मौक़े पर उन्होंने बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब का संविधान गरीब, दलित, वंचित , पिछड़ों के लिए सुरक्षा कवच है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में इस कवच को मज़बूत बनाये रखने के लिए बहुत से काम किए हैं।.

उन्होंने कहा कि गरीब आम आदमी की बात करके सत्ता में आये केजरीवाल अपने शासन के दौरान कभी किसी झुग्गी में नहीं गए. वह गुमराह करके लोगों का वोट लेते रहे.
मित्तल ने कहा कि आजकल केजरीवाल फ्री रेवड़ी बाँटने की बात कर रहे हैं. उनकी फ्री रेवड़ी दिल्ली में गंदा पानी और बिजली के बिल के नाम पर हो रहा धोखा है.

झुग्गी प्रवास के दौरान विष्णु मित्तल ने वहाँ के लोगों से बातचीत कर उनकी समस्या जानी और संकल्प व्यक्त किया कि बीजेपी सरकार में झुग्गी को बुनियादी सुविधाओं के लिहाज़ से आदर्श बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. इस मौक़े पर बच्चों के लिए खेलकूद का आयोजन भी किया गया.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/not-even-once-in-ten-years-has-kejriwal-visited-a-slum-vishnu-mittal/feed/ 0 4236