Telangana Party – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Fri, 05 Jan 2024 08:09:29 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Telangana Party – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Congress gets new strength, Jagan’s sister YS Sharmila merges YSR Telangana Party with Congress https://www.delhiaajkal.com/congress-gets-new-strength-jagans-sister-ys-sharmila-merges-ysr-telangana-party-with-congress/ https://www.delhiaajkal.com/congress-gets-new-strength-jagans-sister-ys-sharmila-merges-ysr-telangana-party-with-congress/#respond Fri, 05 Jan 2024 08:09:26 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3488

कांग्रेस को मिली नई ताकत, जगन की बहन वाईएस शर्मिला ने किया वाईएसआर तेलंगाना पार्टी का कांग्रेस में विलय

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
4 जनवरी 2024

दक्षिण भारत में कांग्रेस को बड़ी सफलता मिली है . आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी की बहन वाईएस शर्मिला ने गुरुवार को अपनी पार्टी वाईएसआर तेलंगाना का कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की मौजूदगी में कांग्रेस में विलय कर दिया. कांग्रेस में शामिल होने के बाद उन्होंने कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्षा सोनिया गांधी से भी मुलाकात भी की.

वाईएस शर्मिला की पार्टी के कांग्रेस में विलय होने के बाद आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कांग्रेस को बड़ी मजबूती मिलेगी. शर्मिला अविभाजित आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वाईएस राजशेखर रेड्डी की बेटी और आंध्र प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी की छोटी बहन हैं.

कांग्रेस में शामिल होने पर खुशी जताते हुए वाईएस शर्मिला ने कहा कि वाईएसआर तेलंगाना पार्टी का कांग्रेस में विलय करते हुए उन्हें बहुत खुशी हो रही है. उन्हें कांग्रेस में जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी. वह उसे पूरी निष्ठा और परिश्रम से निभाएंगी.

वाईएस शर्मिला ने कहा कि उनके दिवंगत पिता वाईएस राजशेखर रेड्डी ने न केवल जीवन भर कांग्रेस पार्टी की सेवा की बल्कि कांग्रेस पार्टी की सेवा में अपना जीवन भी दे दिया. उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया क्योंकि कांग्रेस देश की एकमात्र सच्ची और सबसे बड़ी धर्मनिरपेक्ष पार्टी है. कांग्रेस ने हमेशा सभी वर्गों की सेवा करने और लोगों को एकजुट करने की भारत की संस्कृति को बरकरार रखा है.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को भारत के प्रधानमंत्री के रूप में देखना उनके पिता का सपना था. उन्हें खुशी है कि वह ऐसा करने का हिस्सा बनने जा रही हैं.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/congress-gets-new-strength-jagans-sister-ys-sharmila-merges-ysr-telangana-party-with-congress/feed/ 0 3488