technology – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Tue, 29 Aug 2023 06:14:38 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 technology – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 ‘Jio Air Fiber’ to be launched on Ganesh Chaturthi – Mukesh Ambani https://www.delhiaajkal.com/jio-air-fiber-to-be-launched-on-ganesh-chaturthi-mukesh-ambani/ https://www.delhiaajkal.com/jio-air-fiber-to-be-launched-on-ganesh-chaturthi-mukesh-ambani/#respond Tue, 29 Aug 2023 06:14:35 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2271

‘जियो एयर फाइबर’ गणेश चतुर्थी को लॉन्च होगा – मुकेश अंबानी

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
28 अगस्त 2023

जियो के एयर फाइबर का इंतजार खत्म हुआ, गणेश चतुर्थी के दिन यानी 19 सितंबर को इसे लॉन्च किया जाएगा. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी की सालाना आम सभा में इसकी घोषणा की. जियो एयर फाइबर, 5G नेटवर्क और बेहतरीन वायरलेस टेक्नोलॉजी का उपयोग कर, घरों और दफ्तरों में वायलेस ब्राडबैंड सर्विस देगा. दूरसंचार के क्षेत्र में जियो एयर फाइबर के उतरने से उथल पुथल की संभावना है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज की आम सभा में मुकेश अंबानी ने कहा कि “1 करोड़ से अधिक परिसर हमारी ऑप्टिकल फाइबर सर्विस, जियो फाइबर से जुड़े हैं. अभी भी लाखों परिसर ऐसे हैं जहां वायर कनेक्टिविटी देना मुश्किलों भरा है. जियो एयर फाइबर इस मुश्किल को आसान करेगी. इसके जरिए हम 20 करोड़ घरों और परिसरों तक पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं. जियो एयर फाइब के आने से हर दिन जियो 1.5 लाख नए ग्राहक जोड़ पाएगा.“

बताते चलें कि जियो का ऑप्टिकल फाइबर इंफ्रास्ट्रक्चर पूरे भारत में 15 लाख किमी तक फैला हुआ है. ऑप्टिकल फाइबर पर ग्राहक औसतन प्रति माह 280 जीबी से अधिक डेटा का उपयोग करता है. जो जियो की प्रति व्यक्ति मोबाइल डेटा खपत से 10 गुना अधिक है.mb

Jio True 5G

]]>
https://www.delhiaajkal.com/jio-air-fiber-to-be-launched-on-ganesh-chaturthi-mukesh-ambani/feed/ 0 2271
Reliance becomes the country’s largest producer of fuel from straw https://www.delhiaajkal.com/reliance-becomes-the-countrys-largest-producer-of-fuel-from-straw/ https://www.delhiaajkal.com/reliance-becomes-the-countrys-largest-producer-of-fuel-from-straw/#respond Tue, 29 Aug 2023 05:43:12 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2263

पराली से ईंधन बनाने वाला देश का सबसे बड़ा उत्पादक बना रिलायंस

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
28 अगस्त 2023

सिर्फ एक साल पहले जैव ऊर्जा के क्षेत्र में उतरने वाला रिलायंस, पराली से ईंधन बनाने वाला देश का सबसे बड़ा उत्पादक बन गया है. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में कंपनी ने पहला कंप्रेस्ड बायोगैस (सीबीजी) प्लांट स्थापित किया है. इसके लिए रिलायंस ने स्वदेशी तौर पर कंप्रेस्ड बायोगैस (सीबीजी) तकनीक विकसित की है. इस तकनीक का विकास रिलायंस की जामनगर स्थित दुनिया की सबसे बड़ी रिफाइनरी में किया गया. इसकी जानकारी रिलायंस की 46वीं वार्षिक आम सभा में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने दी.

वार्षिक आम बैठक में कंप्रेस्ड बायोगैस (सीबीजी) प्लांट की जानकारी देते हुए मुकेश अंबानी ने कहा, “हमने रिकॉर्ड 10 महीने में उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में प्लांट लगाया है. हम तेजी से पूरे भारत में 25 प्लांट्स और लगाएंगे. हमारा लक्ष्य अगले 5 वर्षों में 100 से अधिक प्लांट लगाने का है. इन प्लांट्स में 55 लाख टन कृषि-अवशेष और जैविक कचरा खप जाएगा. जिससे लगभग 20 लाख टन कार्बन उत्सर्जन कम होगा और सालाना 25 लाख टन जैविक खाद का उत्पादन होगा.“

air pollution

पवन ऊर्जा के क्षेत्र में भी रिलायंस हाथ आजमाने को तैयार है. पवन चक्कियों के ब्लेड बनाने में इस्तेमाल होने वाले कार्बन फाइबर का बड़े पैमाने पर निर्माण कर, कंपनी इन ब्लेड्स की कीमत कम रखना चाहती है. इसके लिए रिलायंस दुनिया भर की विशेषज्ञ कंपनियों से हाथ मिला रही है. रिलायंस का लक्ष्य 2030 तक कम से कम 100 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन का है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/reliance-becomes-the-countrys-largest-producer-of-fuel-from-straw/feed/ 0 2263
Major areas of Delhi to be equipped with anti-drone technology during G-20 https://www.delhiaajkal.com/major-areas-of-delhi-to-be-equipped-with-anti-drone-technology-during-g-20/ https://www.delhiaajkal.com/major-areas-of-delhi-to-be-equipped-with-anti-drone-technology-during-g-20/#respond Mon, 28 Aug 2023 06:37:33 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2245

जी—20 के दौरान एंटी—ड्रोन तकनीक से लैस होंगे दिल्ली के प्रमुख इलाके

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
28 अगस्त 2023

जी—20 सम्मेलन के दौरान दिल्ली के प्रमुख इलाके एंटी—ड्रोन तकनीक से लैस होंगे. इसके लिए संवेदनशील स्थानों पर इसके संचालन के लिए विशेष सिस्टम स्थापित किये जाएंगे.

यह कहा जा रहा है कि भारत में आयोजित हो रहे इस वैश्विक आयोजन के दौरान किसी भी तरह की अपराधिक और आतंकी घटना को रोकने के लिए बड़े स्तर पर सुरक्षा इंतजाम किये जा रहे हैं. उसमें एंटी ड्रोन सिस्टम स्थापित करना भी शामिल है.

एक अधिकारी ने कहा कि ड्रोन हमला इन दिनों दुनिया में तेजी से सामने आया है. जहां पर रिमोट से अपराधी—आतंकी अपने लक्ष्य पर हमला करते हैं. इसमें किसी व्यक्ति् की जगह तकनीक का इस्तेमाल अधिक होता है. ऐसे में इसे रोकने के लिए भी तकनीक की ही जरूरत होती है.

इस अधिकारी ने कहा कि एतियाती कदम के रूप में दिल्ली के प्रमुख इलाकों में एंटी ड्रोन सिस्टम स्थापित किया जा रहा है. दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर समस्त नई दिल्ली एरिया को No Fly जोन में चिन्हित किया गया है. जहां पर कोई भी वस्तु या वाहन उड़ाया नहीं जा सकेगा. अगर कोई ऐसा प्रयास करेगा तो उसे निष्क्रिय कर दिया जाएगा. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/major-areas-of-delhi-to-be-equipped-with-anti-drone-technology-during-g-20/feed/ 0 2245