Somnath Bharti – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Thu, 26 Sep 2024 15:58:14 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Somnath Bharti – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Somnath Bharti Claims, BJP Kidnapped AAP Councilor Sarita Phogat https://www.delhiaajkal.com/somnath-bharti-claims-bjp-kidnapped-aap-councilor-sarita-phogat/ https://www.delhiaajkal.com/somnath-bharti-claims-bjp-kidnapped-aap-councilor-sarita-phogat/#respond Thu, 26 Sep 2024 15:57:53 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3890

सोमनाथ भारती का दावा , आप पार्षद सरिता फोगाट का भाजपा ने किया अपहरण

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली

AAP के तीन पार्षद BJP में शामिल हो गए हैं. इनमें से एक सरिता फोगाट को लेकर आम आदमी पार्टी के मालवीय नगर से विधायक सोमनाथ भारती ने सनसनीखेज आरोप लगाया है.

सोमनाथ भारती ने कहा है कि भाजपा ने सरिता फोगाट का अपहरण किया है. उनको डराया गया है. जिसकी वजह से वह भाजपा में शामिल हुई हैं. सोमनाथ भारती ने कहा कि वार्ड नंबर 150 से पार्षद सरिता फोगाट लंबे समय तक उनके साथ आम आदमी पार्टी में रही हैं. वह उनके बारे में बहुत करीब से जानते हैं. वह आम आदमी पार्टी से कभी भी नाराज नहीं रही हैं. ऐसे में उनका भाजपा में जाना संदेह उत्पन्न करता है.

सोमनाथ भारती ने कहा कि फोगाट के घर में ताला लगा हुआ है. उनका फोन नहीं लग रहा है. उनके बच्चों से भी संपर्क नहीं हो रहा है. ऐसे में यह लगता है कि भाजपा ने उनका अपहरण कर लिया है. भारती ने कहा कि वह दिल्ली के उपराज्यपाल और पुलिस आयुक्त से अनुरोध करते हैं कि वह फोगाट का पता लगायें. जिससे उनके जीवन पर किसी भी संभावित खतरे को दूर किया जा सके.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/somnath-bharti-claims-bjp-kidnapped-aap-councilor-sarita-phogat/feed/ 0 3890