Rajya Sabha – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Tue, 05 Mar 2024 03:26:42 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Rajya Sabha – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 JP Nadda resigns from Rajya Sabha https://www.delhiaajkal.com/jp-nadda-resigns-from-rajya-sabha/ https://www.delhiaajkal.com/jp-nadda-resigns-from-rajya-sabha/#respond Tue, 05 Mar 2024 03:26:38 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3665

जेपी नड्डा ने राज्यसभा से इस्तीफा दिया

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
4 मार्च 2024

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया. पिछले महीने ही उनका गुजरात से राज्यसभा के लिए चयन हुआ था. वह निर्विरोध चुने गए थे. यह माना जा रहा है कि जेपी नड्डा लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. यही वजह है कि उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया है.

यह बताया जा रहा है कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को पार्टी मंडी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाने को लेकर विचार कर रही है. यहां से इस समय हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह सांसद हैं. यह माना जा रहा है कि जेपी नड्डा यहां से चुनाव लड़कर समस्त हिमाचल में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में एक माहौल बनाने का कार्य करेंगे

]]>
https://www.delhiaajkal.com/jp-nadda-resigns-from-rajya-sabha/feed/ 0 3665
Aam Aadmi Party will send Swati Maliwal and Sanjay Singh to Rajya Sabha https://www.delhiaajkal.com/aam-aadmi-party-will-send-swati-maliwal-and-sanjay-singh-to-rajya-sabha/ https://www.delhiaajkal.com/aam-aadmi-party-will-send-swati-maliwal-and-sanjay-singh-to-rajya-sabha/#respond Fri, 05 Jan 2024 14:49:20 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3512

स्वाति मालीवाल और संजय सिंह को राज्यसभा भेजेगी आम आदमी पार्टी

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
5 जनवरी 2024

आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें यह फैसला किया गया कि जेल में बंद संजय सिंह को एक बार फिर से राज्यसभा में भेजा जाएगा. इसके साथ ही दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल को भी राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा एनडी गुप्ता को भी फिर से राज्यसभा में भेजने का फैसला किया गया. जबकि इस समय वर्तमान में आम आदमी पार्टी के तीसरे राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार गुप्ता को इस बार राज्यसभा नहीं भेजा जाएगा.उनकी जगह स्वाति मालीवाल को उम्मीदवार बनाया गया है.

आम आदमी पार्टी ने कहा है कि दो वर्तमान राज्यसभा सांसदों एनडी गुप्ता और संजय सिंह को फिर से राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया गया है. जबकि सुशील कुमार गुप्ता की जगह स्वाति मालीवाल को प्रत्याशी बनाया गया है. आम आदमी पार्टी ने कहा कि सुशील कुमार गुप्ता इस समय हरियाणा चुनाव के प्रभारी हैं. उन्होंने स्वयं यह इच्छा जाहिर की थी कि उनको हरियाणा चुनाव के लिए समय दिया जाए. वह इस बार राज्यसभा जाने की जगह हरियाणा चुनाव के लिए जमीन पर काम करना चाहते हैं. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/aam-aadmi-party-will-send-swati-maliwal-and-sanjay-singh-to-rajya-sabha/feed/ 0 3512
Women’s Reservation Bill passed in Parliament by 454 votes, 2 votes were cast in opposition https://www.delhiaajkal.com/womens-reservation-bill-passed-in-parliament-by-454-votes-2-votes-were-cast-in-opposition/ https://www.delhiaajkal.com/womens-reservation-bill-passed-in-parliament-by-454-votes-2-votes-were-cast-in-opposition/#respond Wed, 20 Sep 2023 18:34:32 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2587

संसद में महिला आरक्षण बिल 454 वोट से पारित, विरोध में पड़े 2 मत

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
20 सितंबर 2023

लोकसभा और देश की सभी विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने संबंधी महिला आरक्षण बिल  ‘महिला शक्ति वंदन अधिनियम-2023’ बुधवार को 7 घंटे की बहस के बाद लोकसभा से पारित हो गया. इसके पक्ष में 454 मत पड़े. जबकि इसके विरोध में केवल 2 मत पड़े. यह माना जा रहा है कि सभी राजनीतिक दलों ने आगामी आम चुनाव को ध्यान में रखते हुए इसके पक्ष में मतदान किया है. यह बिल गुरूवार को राज्यसभा में पेश किये जाने और वहां से पारित कराये जाने की उम्मीद है.

विधि एवं न्याय मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुनराम मेघवाल ने लोकसभा में हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक कदम है. महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह महत्वपूर्ण पहल है. इससे पहले चर्चा में हिस्सा लेते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महिला आरक्षण विधेयक संसद से पारित होते ही महिलाओं के अधिकारों के लिए एक लंबी लड़ाई का अंत हो जाएगा. उन्होंने कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ पार्टियों के लिए महिला सशक्तिकरण राजनीतिक मुद्दा हो सकता है. लेकिन भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए महिला सशक्तिकरण राजनीतिक मुद्दा नहीं है. मान्यता का सवाल है. प्रधानमंत्री का महिला नीत विकास का सपना साकार हो रहा है. जिस दिन नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली और सरकार बनी, तभी से महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और सहभागिता सरकार का श्वास और प्राण दोनों बने हुए हैं.

अमित शाह ने कहा कि कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर भूमिका बनाना शुरू किया कि इस विधेयक को इसलिए समर्थन न करो क्योंकि ये परिसीमन की वजह से अभी लागू नहीं होगा. कुछ दल और उनके सदस्य ओबीसी और मुस्लिम आरक्षण की बात कर रहे हैं. उन्होंने ऐसे दलों से विधेयक का समर्थन करने की अपील करते हुए कहा कि अगर वह साथ नहीं देंगे तो महिलाओं को आरक्षण कैसे मिलेगा. उन्होंने कहा कि यह विधेयक लागू होने में समय भले लगे. लेकिन सभी दलों को इसका समर्थन कर शुरुआत करनी चाहिए.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/womens-reservation-bill-passed-in-parliament-by-454-votes-2-votes-were-cast-in-opposition/feed/ 0 2587
Old Parliament becomes history, work will start in the new Parliament on the day of Ganesh Chaturthi https://www.delhiaajkal.com/old-parliament-becomes-history-work-will-start-in-the-new-parliament-on-the-day-of-ganesh-chaturthi/ https://www.delhiaajkal.com/old-parliament-becomes-history-work-will-start-in-the-new-parliament-on-the-day-of-ganesh-chaturthi/#respond Mon, 18 Sep 2023 17:31:42 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2538

इतिहास बनी पुरानी संसद, गणेश चतुर्थी के दिन नई संसद में शुरू होगा कामकाज

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
18 सितंबर 2023

लार्ड इरविन ने 18 जनवरी 1927 को जिस संसद भवन का उदघाटन किया था. उस संसद भवन में संसदीय कार्यवाही चलने का 18 सितंबर 2023 आखरी दिन बना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच दिवसीय संसद के विशेष सत्र के पहले दिन यहां से देश को संबोधित करते हुए ऐलान किया कि 19 सितंबर 2023 को गणेश चतुर्थी के दिन संसद की कार्यवाही नए संसद भवन में शुरू होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का निर्माण कराया है. जहां पर मौजूदा 800 से अधिक सांसदों की बैठने की क्षमता की जगह 1200 से अधिक सांसदों के बैठने की व्यवस्था की गई है.

यह कहा जा रहा है कि 19 सितंबर को सबसे पहले संसद के दोनो सदनों राज्यसभा और लोकसभा के सदस्यों की ग्रुप फोटो कराई जाएगी. उसके बाद पुराने संसद भवन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संविधान की पुस्तक लेकर पैदल ही वहां से नई संसद भवन के लिए जाएंगे. उनके पीछे भाजपा के सभी सांसद चलेंगे. संविधान पुस्तिका को नई संसद भवन में रखने के बाद वैदिक मंत्रोच्चर और अन्य पूजन कार्यक्रम के बाद नई संसद भवन में संसद की कार्यवाही विधिवत रूप से शुरू कर दी जाएगी. वहीं, पुराना संसद भवन एक संग्रहालय में तब्दील कर दिया जाएगा. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/old-parliament-becomes-history-work-will-start-in-the-new-parliament-on-the-day-of-ganesh-chaturthi/feed/ 0 2538
Kumar Vishwas name surfaced for Rajya Sabha seat from Uttar Pradesh  https://www.delhiaajkal.com/kumar-vishwas-name-surfaced-for-rajya-sabha-seat-from-uttar-pradesh/ https://www.delhiaajkal.com/kumar-vishwas-name-surfaced-for-rajya-sabha-seat-from-uttar-pradesh/#respond Fri, 25 Aug 2023 06:14:16 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2208

उत्तर प्रदेश से कुमार विश्वास का नाम सामने आया राज्यसभा के लिए, लेकिन फैसला होना बाकी

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
24 अगस्त 2023

उत्तर प्रदेश में हरिद्धार दुबे की मौत् की वजह से खाली हुई राज्यसभा सीट के लिए कुमार विश्वास का नाम सामने आ रहा है. यह कहा जा रहा है कि भाजपा का एक वर्ग उनको यहां से उम्मीदवार बनाना चाहता है. लेकिन इसको लेकर फैसला भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के स्तर पर होना है. यही वजह है कि फिलहाल तक उनकी उम्मीदवारी को लेकर कोई फाइनल निर्णय नहीं हो पाया है.

यह माना जा रहा है कि कुमार विश्वास को भाजपा अपने पाल में लाकर ऐसा प्रखर वक्ता अपने पास लाना चाहती है. जो विभिन्न मुददों पर जनता के बीच भाजपा की दलीलों को इस तरह से पेश करे कि जनता भाजपा को जिताने के लिए प्रेरित हो. भाजपा का एक वर्ग चाहता है कि कुमार विश्वास को हरिद्धार दुबे की मौत की वजह से खाली सीट से चुनाव लड़ाया जाए. जिससे मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान के विधानसभा चुनाव में कुमार विश्वास का पूरा उपयोग किया जा सके. कुमार विश्वास की लंबे समय से भाजपा में जाने की चर्चा होती रही है.

हरिद्धार दुबे की मौत की वजह से खाली सीट पर चुनाव 15 सितंबर को होना है. यह माना जा रहा है कि उप्र भाजपा की ओर से इस सीट के लिए उम्मीदवारों का एक पैनल बनाकर भाजपा शीर्ष नेतृत्व को अगले सप्ताह तक भेजा जा सकता है. जिसके आधार पर अगस्त के अंतिम सप्ताह या सितंबर के पहले सप्ताह में किसी दिन भाजपा इस सीट के लिए अपना उम्मीदवार घेाषित कर सकती है. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/kumar-vishwas-name-surfaced-for-rajya-sabha-seat-from-uttar-pradesh/feed/ 0 2208