Railway Station – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Thu, 21 Sep 2023 07:30:07 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Railway Station – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Rahul Gandhi reached Anand Vihar station and met porters, wore porter’s dress and lifted the burden https://www.delhiaajkal.com/rahul-gandhi-reached-anand-vihar-station-and-met-porters-wore-porters-dress-and-lifted-the-burden/ https://www.delhiaajkal.com/rahul-gandhi-reached-anand-vihar-station-and-met-porters-wore-porters-dress-and-lifted-the-burden/#respond Thu, 21 Sep 2023 07:28:12 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2599

राहुल गांधी ने आनंद विहार स्टेशन पहुंचकर कुलियाों से की मुलाकात, कुली की ड्रेस पहनकर उठाया बोझ

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
21 सितंबर 2023

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को अचानक से दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंच गए. यहां पर उन्होंने कुलियों के साथ बातचीत की. उनके समस्याओं को जानने का प्रयास किया. इस दौरान राहुल गांधी ने कुली की ट्रेडमार्क लाल ड्रेस पहनी. उसके उपरांत उन्होंने अपने सिर पर बोझ उठाया और उसे गंतव्य तक पहुंचाया.

राहुल गांधी के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद कांग्रेस ने एक ट्वीट किया. जिसमें लिखा कि
‘ जननायक राहुल गांधी अपने कुली मित्रों के पास आनंद विहार रेलवे स्टेशन गए हैं. जहां उन्होंने कुलियों की समस्याओं को समझने का प्रयास किया है. ‘

राहुल गांधी ने आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुलियों के अलग समूहों के साथ बैठकर बातचीत की. उनकी समस्याओं को समझने का प्रयास किया. इस दौरान राहुल गांधी ने उन्हें यह आश्वासन दिया कि कांग्रेस कभी भी उनके हक पर हमला नहीं होने देगी.

कांग्रेस ने कहा है कि यह राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का ही हिस्सा है. वह कन्याकुमारी से कश्मीर तक की भारत जोड़ो यात्रा पर गए थे. इसके उपरांत वह लद्दाख भी गए थे. इतना ही नहीं, उन्होंने ट्रक ड्राइवर , मोटर मैकेनिक, छात्रों से लेकर अलग वर्गों के साथ मुलाकात करने का सिलसिला जारी रखा है. इस बीच वह हरियाणा में किसानो के पास भी गए थे. जहां उन्होंने खेत में रोपाई भी की थी.

कांग्रेस ने कहा है कुलियों के साथ उनकी यह मुलाकात भारत जोड़ो अभियान का ही हिस्सा है. इस तरह से कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा अनवरत जारी है. राहुल गांधी के अचानक रेलवे स्टेशन पहुंचने से पुलिस प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया. उनकी सुरक्षा को लेकर तत्काल आधार पर व्यवस्था की गई. हालांकि राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें अपने भाइयों के बीच में आने के बाद किसी तरह का कोई खतरा नहीं है. ऐसे में उन्हें सुरक्षा की कोई जरूरत नहीं है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/rahul-gandhi-reached-anand-vihar-station-and-met-porters-wore-porters-dress-and-lifted-the-burden/feed/ 0 2599
Delhi Police withdrew the order to keep the gates of metro station closed on G-20. https://www.delhiaajkal.com/delhi-police-withdrew-the-order-to-keep-the-gates-of-metro-station-closed-on-g-20/ https://www.delhiaajkal.com/delhi-police-withdrew-the-order-to-keep-the-gates-of-metro-station-closed-on-g-20/#respond Tue, 05 Sep 2023 06:43:39 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2386

जी—20 पर मेट्रो स्टेशन के गेट बंद रखने का आदेश वापस लिया  दिल्ली पुलिस ने

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली

5  सितंबर 2023

दिल्ली पुलिस ने जी—20 के दौरान 39 मेट्रो स्टेशन के 67 गेट बंद रखने के अपने फैसले को वापस ले लिया है. इसकी जगह अब केवल उन मेट्रो स्टेशन पर कुछ समय के लिए यात्रियों को नियंत्रित किया जाएगा. जहां से जी—20 का कोई वीआईपी काफिला निकल रहा होगा. जी—20 के दौरान केवल सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन का गेट बंद रहेगा. इसकी वजह यह है कि यह मेट्रो स्टेशन प्रगति मैदान के नजदीक है. जहां पर जी—20 का मुख्य कार्यक्रम होना है. यहां पर दिन भर वीआईपी का आना जाना लगा रहेगा. जिसकी वजह से यह कदम उठाया गया है.

दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त यातायात एसएस यादव ने कहा कि नई दिल्ली इलाके में पुलिस यातायात और अन्य आवाजाही को नियंत्रित करेगी. लेकिन यहां रहने वाले लोग अपने आधा कार्ड या अन्य दस्तावेज दिखाकर आ—जा सकेंगे. इसी तरह से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट जाने वाले यात्री भी अपना टिकट—बोर्डिंग पास दिखाकर स्टेशन—एयरपोर्ट जा सकेंगे. आपातकाली सेवाएं और जरूरी सेवाओं से जुड़े वाहनों को भी आने—जाने की इजाजत होगी.

एसएस यादव ने कहा कि जनता को यातायात और अन्य सेवाओं से संबंधित सभी सूचनाए पहुंचाने के लिए व्यापक स्तर पर कार्य किया जा रहा है. लोगों से अपील की जाती है कि अगर बहुत जरूरी नहीं हो तो वे जी—20 के दौरान नई दिल्ली आने से बचें. उन्होंने कहा कि एतियात के तौर पर कुछ सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जा रहा है. इसकी सूचना जनता को प्रचार और सूचना माध्यमों से दी जा रही है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/delhi-police-withdrew-the-order-to-keep-the-gates-of-metro-station-closed-on-g-20/feed/ 0 2386