Prime Minister – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Thu, 03 Oct 2024 10:00:27 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Prime Minister – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 ‘ Jamaica Road ‘ Inaugurated In New Delhi In Presence of Jamaican Prime Minister https://www.delhiaajkal.com/jamaica-road-inaugurated-in-new-delhi-in-presence-of-jamaican-prime-minister/ https://www.delhiaajkal.com/jamaica-road-inaugurated-in-new-delhi-in-presence-of-jamaican-prime-minister/#respond Thu, 03 Oct 2024 10:00:23 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3992 जमैका मार्ग के नामकरण अवसर पर मौजूद रहे जमैका के प्रधानमंत्री

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली

भारत – जमैका मैत्री संबंध को नया आयाम देते हुए भारत सरकार ने नई दिल्ली क्षेत्र में एक सड़क मार्ग का नाम जमैका मार्ग किया है. इस सड़क के नए नामकरण के अवसर पर भारत दौरे पर आए जमैका के प्रधानमंत्री भी मौजूद थे. जमैका के प्रधानमंत्री डॉक्टर एंड्रयू होलनेस ने इस अवसर पर कहा कि भारत और जमैका के रिश्ते पुरातन है. जिस तरह से भारत जमैका के प्रति सहृदयता और सहयोग का रिश्ता निभा रहा है. उससे आने वाले दिनों में दोनों देशों के बीच मैत्री और आपसी रिश्ते और प्रगाढ़ होंगे.

इससे पहले जमैका के प्रधानमंत्री ने राजघाट का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्प अर्पित किया. साथ ही उन्होंने वहां पर चंपा का एक पौधा भी लगाया था. इस दौरान उनके साथ जमैका के विदेश मंत्री और सुप्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी क्रिस गेल भी थे. जमैका के प्रधानमंत्री इस समय भारत के अपने दौरे पर आए हुए हैं. यहां उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ मुलाकात हुई है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/jamaica-road-inaugurated-in-new-delhi-in-presence-of-jamaican-prime-minister/feed/ 0 3992
Prime Minister’s 150 rally – preparation for road show https://www.delhiaajkal.com/prime-ministers-150-rally-preparation-for-road-show/ https://www.delhiaajkal.com/prime-ministers-150-rally-preparation-for-road-show/#respond Sun, 10 Mar 2024 05:58:49 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3721 प्रधानमंत्री की डेढ़ सौ रैली- रोड शो की तैयारी

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
9 मार्च 2024

आम चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने अपनी तैयारी को और आगे बढ़ते हुए प्रधानमंत्री की रैली और रोड शो को लेकर मंथन शुरू कर दिया है. भाजपा की ओर से आम चुनाव में प्रधानमंत्री की डेढ़ सौ से अधिक रैली और रोड शो को लेकर योजना बनाई जा रही है. खास बात यह है कि इसमें से 75 से 80% रैली और रोड शो जहां उत्तर, पूर्व और पश्चिम भारत में होगी. वहीं, करीब 20 से 25% रैली और रोड शो दक्षिण भारत में करने की योजना पर काम किया जा रहा है. जिससे वहां पर भी प्रधानमंत्री की लोकप्रियता के सहारे भाजपा को अधिक सीट और अधिक मत प्रतिशत हासिल करने में मदद हासिल हो पाए. भाजपा ने इस बार अपने दम पर 370 और एनडीए सहयोगियों के साथ 400 से अधिक सीट जीतने का लक्ष्य तय किया है. जबकि आम चुनाव में उसने इस बार देश भर में 50% से अधिक वोट प्रतिशत हासिल करने का भी लक्ष्य रखा है.

भाजपा के लिए आम चुनाव में इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे बड़े स्टार प्रचारक रहने वाले हैं. भाजपा ने इस समय तक केवल 195 सीटों पर ही अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं. लेकिन देश भर में फैले भाजपा संगठन ने प्रधानमंत्री की रैली और रोड शो को लेकर अनुरोध देना शुरू कर दिया है. सबसे अधिक अनुरोध उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार से आ रहे हैं. जबकि दक्षिण से भी बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री की रैली और रोड शो को लेकर संबंधित राज्यों से अनुरोध दिल्ली आ रहे हैं. भाजपा के एक नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभाओं को लेकर भी काफी अनुरोध आ रहे हैं. यह माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री की उत्तर प्रदेश में डेढ़ दर्जन से अधिक सभा और रोड शो आयोजित हो सकते हैं. इसी तरह से बिहार में भी आधा दर्जन से अधिक रोड शो और सभाएं आयोजित हो सकती है. जबकि महाराष्ट्र में भी करीब आधा दर्जन से अधिक रोड शो और रैली होने की उम्मीद की जा रही है

]]>
https://www.delhiaajkal.com/prime-ministers-150-rally-preparation-for-road-show/feed/ 0 3721
First ‘underwater metro’ a marvel of engineering: Pratyush Kanth https://www.delhiaajkal.com/first-underwater-metro-a-marvel-of-engineering-pratyush-kanth/ https://www.delhiaajkal.com/first-underwater-metro-a-marvel-of-engineering-pratyush-kanth/#respond Thu, 07 Mar 2024 09:34:22 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3704 पहली ‘ अंडरवाटर मेट्रो ‘ इंजीनियरिंग का चमत्कार: प्रत्यूष कंठ

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
7 मार्च 2024

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रत्यूष कंठ ने मोदी सरकार के कार्यकाल में मेट्रो क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में संचालित देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो, इंजीनियरिंग का चमत्कार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ₹5 हजार करोड़ की लागत से इसका निर्माण हुआ है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में राजमार्गों, रेलवे, हवाई अड्डों और मेट्रो सहित तमाम क्षेत्रों में इंजीनियरिंग नवाचार के व्यापक उपयोग के कारण आज भारत की गिनती दुनिया के शीर्ष देशों में हो रही है.

कंठ ने कहा कि मोदी सरकार से पहले मेट्रो का वार्षिक बजट मात्र ₹5800 करोड़ था, भाजपा सरकार ने इस बजट को चार गुना बढ़ाकर कुल ₹23,114 करोड़ तक कर दिया है.

उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शी सोच के कारण भारत मेट्रो नेटवर्क में विश्व में तीसरे स्थान पर, सड़क निर्माण में दूसरे स्थान पर और रेलवे नेटवर्क चौथे स्थान पर पहुंच गया है. भाजपा सरकार के कुशल प्रशासन के कारण नागपुर मेट्रो, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हुई है.

प्रत्यूष कंठ ने कहा मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में 2025 तक 27 नए शहरों में 2500 किलोमीटर मेट्रो लाइन का निर्माण कर मेट्रो सेवाओं का विस्तार किया जाएगा.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/first-underwater-metro-a-marvel-of-engineering-pratyush-kanth/feed/ 0 3704
NRIs Around the World Pledge to Promote Ram Mandir Program to install Ram Lalla in Ayodhya https://www.delhiaajkal.com/nris-around-the-world-pledge-to-promote-ram-mandir-program-to-install-ram-lalla-in-ayodhya/ https://www.delhiaajkal.com/nris-around-the-world-pledge-to-promote-ram-mandir-program-to-install-ram-lalla-in-ayodhya/#respond Tue, 09 Jan 2024 07:29:28 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3551 Delhi Aajkal Bureau, Delhi

8 January 2023

A global meeting of NRIs from more than 58 nations was organized virtually today from Delhi by Dr. Vijay Jolly, Ex-Global Convenor Overseas Friends of BJP. A pledge was taken by all to promote programs in their nations & neighborhood for “Ayodhya Ramlala Pran-Pratishtha”on Monday, 22nd Jan 2024.Nearly 95NRI leaders drawn from 7 continents & 58 nations participated. The virtual meeting lasted for more than 2.1/2 hours.

Today’s program was blessed with the guidance of Vishwa Hindu Parishad Patron Dinesh Chandra. Fiji Finance and Deputy Prime Minister Prof. Biman Prasad, BJP National Secretary Sardar Manjinder Singh Sirsa addressed along with Pakistan Hindu Forum President Dr. Jaipal Chhabria and others. They all reiterated their resolve to promote Ayodhya Ram Mandir program extensively.

Ramlala’s consecration program will be held on the auspicious day of Paush Shukla Dwadashi, Vikram Samvat 2080, Monday 22 January 2024, between 11 am to 1.00 pm in the august presence of Prime Minister Narendra Modi. Bhajan-kirtans & collective chanting of “Shri Ram-Jai Ram – Jai Jai Ram” mantra 108 times with recitation of Hanuman Chalisa, Sunderkand and Ram Raksha Stotra etc would be organized. Celebrations shall include lighting diyas with grandeur of Diwali.  

It may be recalled that on April 23, 2023, under the leadership of Dr. Jolly, holy water from rivers & oceans of 156 countries was collected and Jalabhishek of Ayodhya Ram temple was performed. VHP Patron Dinesh Chandra claimed that the 156 nations holy water kalash shall be offered during the RamLala Pran Pratishtha program in Ayodhya.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/nris-around-the-world-pledge-to-promote-ram-mandir-program-to-install-ram-lalla-in-ayodhya/feed/ 0 3551
Police should use data instead of batons: Prime Minister https://www.delhiaajkal.com/police-should-use-data-instead-of-batons-prime-minister/ https://www.delhiaajkal.com/police-should-use-data-instead-of-batons-prime-minister/#respond Tue, 09 Jan 2024 07:18:59 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3547 पुलिस डंडे के बजाए डाटा का इस्तेमाल करे : प्रधानमंत्री

इंद्र वशिष्ठ

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
8 जनवरी 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नए आपराधिक कानून ‘नागरिक पहले, गरिमा पहले और न्याय पहले’ के सिद्धांत पर बनाए गए हैं और पुलिस को अब ‘डंडे’ के साथ काम करने के बजाए ‘डेटा’ के साथ काम करने की जरूरत है. प्रधानमंत्री ने जयपुर में पुलिस महानिदेशकों/पुलिस महानिरीक्षकों के 58वें अखिल भारतीय सम्मेलन में भाग लिया.
प्रधानमंत्री ने नए आपराधिक कानूनों की शुरूआत पर चर्चा करते हुए कहा कि ये कानून आपराधिक न्याय प्रणाली में एक आदर्श बदलाव लाएंगे. नए आपराधिक कानून ‘नागरिक पहले, गरिमा पहले और न्याय पहले’ के सिद्धांत पर बनाए गए हैं और पुलिस को अब ‘डंडे’ के साथ काम करने के बजाए ‘डेटा’ के साथ काम करने की जरूरत है. उन्होंने पुलिस प्रमुखों से नए लागू कानूनों के पीछे की भावना को समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुंचाने के लिए रचनात्मक ढंग से सोचने की अपील की.

प्रधानमंत्री ने नए आपराधिक कानून के तहत महिलाओं और लड़कियों को उनके अधिकार और सुरक्षा प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित किया. पुलिस से महिला सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि महिलाएं निडर होकर ‘कभी भी और कहीं भी’ काम कर सकें. प्रधानमंत्री ने कहा कि साल 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य हासिल करने के लिए भारतीय पुलिस को खुद को आधुनिक बनाकर विश्व स्तरीय पुलिस बल बनाना होगा.
प्रधानमंत्री ने नागरिकों के बीच पुलिस की सकारात्मक छवि को मजबूत करने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला. नागरिकों के लाभ के लिए सकारात्मक जानकारी और संदेश प्रसारित करने के लिए पुलिस स्टेशन स्तर पर सोशल मीडिया का उपयोग करने का सुझाव दिया. प्राकृतिक आपदाओं और आपदा राहत पर अग्रिम जानकारी प्रसारित करने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करने का भी सुझाव दिया. नागरिक-पुलिस संबंधों को मजबूत करने के लिए विभिन्न खेल आयोजनों का भी सुझाव दिया. चूंकि सीमावर्ती गांव भारत के ‘पहले गांव’ हैं, इसलिए उन्होंने सरकारी अधिकारियों से स्थानीय लोगों के साथ बेहतर ‘संपर्क’ स्थापित करने के लिए इन गांवों में रहने का आग्रह किया.

जनवरी 6-7 को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर में आयोजित इस सम्मेलन में राष्ट्रीय सुरक्षा के महत्वपूर्ण कारकों पर चर्चा की गई. इनमें नए प्रमुख आपराधिक कानून, आतंकवाद विरोधी नीतियां, वामपंथी कट्टरपंथ, उभरते साइबर खतरे, दुनिया भर में कट्टरवाद विरोधी उपाय आदि शामिल हैं.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/police-should-use-data-instead-of-batons-prime-minister/feed/ 0 3547
India imposes temporary ban on Visa/E-Visa for people coming from Canada https://www.delhiaajkal.com/india-imposes-temporary-ban-on-visa-e-visa-for-people-coming-from-canada/ https://www.delhiaajkal.com/india-imposes-temporary-ban-on-visa-e-visa-for-people-coming-from-canada/#respond Thu, 21 Sep 2023 11:33:53 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2611 भारत ने कनाडा से आने वालों के लिए Visa/ E- Visa पर अस्थाई प्रतिबंध लगाया

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
21 सितंबर 2023

भारत और कनाडा के बीच चल रही तनातनी गुरुवार को और बढ़ती हुई नजर आई. भारत ने कनाडा से आने वाले लोगों के वीजा पर अस्थाई रूप से प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया. इसके बाद कनाडा से भारत आने के लिए कोई भी नया वीजा/ E- Visa जारी नहीं किया जाएगा. भारत ने हालांकि इसके लिए कोई भी वजह नहीं बताई है. भारत की ओर से उठाए गए इस कदम के बाद वहां से भारत आने वाले लोगों , खासकर, भारतीयों के लिए समस्या उत्पन्न हो गई है.

इस बीच भारत में कनाडा उच्चायोग ने कहा है कि वह भारत में अपने कर्मचारियों की संख्या को सीमित करेगा. उसने कहा है कि सोशल मीडिया पर मिल रही धमकियों के मुद्दे नजर यह कदम उठाया गया है. जिसके उपरांत भारत में कनाडा ने अपने कर्मचारियों को समायोजित करने का निर्णय किया है. वहीं, शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने कहा है कि वह इस मामले पर प्रधानमंत्री को पत्र लिख रहे हैं. इसकी वजह यह है कि पंजाब के लोग बड़ी संख्या में कनाडा में रहते हैं. उनके बीच दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है. भारत के हजारों बच्चे हर साल कनाडा में पढ़ने के लिए जाते हैं. उनके बीच भी चिंता का माहौल उत्पन्न हो गया है. यह आशंका उत्पन्न हो गई है कि स्टडी और विजिट वीजा को लेकर कनाडा भी कड़े प्रतिबंध लगा सकता है. इससे भारतीय बड़ी संख्या में प्रभावित होंगे. सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि इस समस्या की वजह से सिख समुदाय को लेकर भी अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं. उन्हें आतंकवादी और चरमपंथी के रूप में पेश किया जा रहा है. जो एक गलत धारणा को बढ़ावा दे रहा है. सिख और पंजाबी समुदाय ने कनाडा और दुनिया के देशों में रहकर भारत का नाम और सम्मान बढ़ाया है. ऐसे में कनाडा के साथ रिश्तों को जल्द सुधारने की जरूरत है. यही बात उन्होंने प्रधानमंत्री को भी लेटर में लिखने का निर्णय किया है.

दोनों देशों के बीच पिछले तीन दिनों के अंदर काफी तनाव देखने को मिला है. कनाडा ने भारत पर अपने एक सिख नागरिक की हत्या का आरोप लगाया था. जिसका भारत ने जोरदार खंडन करते हुए कहा था कि कनाडा की ओर से इस तरह का अनर्गल बयान असली मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए दिया जा रहा है. कनाडा में बैठकर भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियां चलाने वाले खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ कनाडा कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. जब भारत ने इस मुद्दे पर कनाडा को ध्यान देने के लिए कहा तो वह इस तरह के बयान जारी कर रहा है. जिससे वह असली मुद्दों से दुनिया का ध्यान हटाने में कामयाब हो पाए. लेकिन दुनिया जानती है कि कनाडा में बैठकर कैसे खालीस्तान समर्थक भारत की संप्रभुता के खिलाफ कार्य कर रहे हैं.

इन बयानों के बीच कनाडा ने भारत के एक वरिष्ठ राजनयिक को देश निकाला दे दिया. इसके उपरांत भारत ने भी कनाडा के एक राजनयिक को भारत छोड़ने का आदेश जारी कर दिया है. दोनों देशों के बीच उत्पन्न इस तनाव के बाद कनाडा में वहां के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के खिलाफ उनकी ही पार्टी में विरोध शुरू हो गया है. उनकी पार्टी के ही लोगों का कहना है कि भारत एक बड़ा देश है. उसके साथ संबंधों को खराब नहीं किया जाना चाहिए. यह माना जा रहा है कि जस्टिन ट्रूडो अपनी पार्टी को हरमीत सिंह की डेमोक्रेटिक पार्टी से मिल रहे समर्थन के दबाव में भारत के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. डेमोक्रेटिक पार्टी के सहयोग से ही जस्टिन ट्रूडो की सरकार चल रही है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/india-imposes-temporary-ban-on-visa-e-visa-for-people-coming-from-canada/feed/ 0 2611
Next G-20 summit in Brazil, Prime Minister announced closing of G-20 summit on Sunday https://www.delhiaajkal.com/next-g-20-summit-in-brazil-prime-minister-announced-closing-of-g-20-summit-on-sunday/ https://www.delhiaajkal.com/next-g-20-summit-in-brazil-prime-minister-announced-closing-of-g-20-summit-on-sunday/#respond Sun, 10 Sep 2023 19:34:17 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2486 अगला G-20 सम्मेलन ब्राजील में , प्रधानमंत्री ने रविवार को G-20 सम्मेलन समापन का ऐलान किया

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली 

10 सितंबर 2023

रविवार को जी—20 का समापन हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील को परंपरा का प्रतीक गेवल ब्राजील को प्रदान करते हुए उन्हें अगले जी—20 सम्मेलन की अध्यक्षता भी सौंपी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर कहा कि यह सम्मेलन केवल आपसी हित नहीं बल्कि हृदय भी जोड़ने वाला बने. इसके लिए कार्य करना होगा. उन्होंने कहा कि नवंबर तक भारत के पास जी—20 की अध्ययक्ष्ता है. ऐसे में उनकी सलाह है कि नवंबर के अंत में एक वर्चुअल बैठक की जाए. जिसमें जी—20 में क्रियान्वित किये जाने वाले संकल्पों की समीक्षा की जाए. उन्हें उम्मीद है कि जी—20 के सभी देश इसमें शामिल होंगे. इसको लेकर समय व अन्य जानकारी हमारी ओर से संबंधित देशों को उपलब्ध कराई जाएगी. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह के समय राजघाट गए. जहां उन्होंने महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्प अर्पित करने आए सभी विदेशी मेहमानों की आगवानी की. इसके उपरांत दोपहर में एक अन्य सत्र में भी सभी मेहमानों ने हिस्सा लिया. जिसके उपरांत अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन वियतनाम के लिए रवाना हो गए. जबकि अन्य कई देशों के राष्ट्र प्रमुखों—राष्ट्राध्यक्षों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्धिपक्षीय वार्ता की. इंग्लैंड के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षता के साथ स्वामीनारायण मंदिर गए. जहां उन्होंने विधिवत तरीके से पूजा अर्चना की.

ब्राजील, जो कि अधिकारिक रूप से जी—20 की अध्यक्षता 1 दिसंबर से ग्रहण करेगा, के राष्ट्रपति लूला डि सिल्वा ने जी—20 के सफल आयोजन के लिए भारत की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस तरह से उन्होंने विकासशील देशो के मुददो को उठाते हुए उनको विश्व पटल पर स्थान देने की वकालत की है. वह उसका स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि विश्व बैंक सहित अन्य वैश्विक आर्थिक संस्थानों और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद जैसे संस्थानों में भी मौजूदा परिस्थितियों के लिहाज से बदलाव होने चाहिए. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिस समय संयुक्त राष्ट्र बना तो उसके 50 सदस्य थे. उस समय परिस्थिति अलग थी. इस समय इसमें 200 सदस्य हैं. लेकिन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पहले जितने ही सदस्य हैं. इसमें नए देशों को शामिल करना चाहिए. भारत लंबे समय से इस परिषद में अपनी स्थाई सदस्यता की वकालत कर रहा है. जिसका समर्थन दुनिया के अधिकतर देश कर रहे हैं.

ब्राजील के राष्ट्रपति ने कहा कि उनके देश में आयोजित होने वाले जी—20 सम्मेलन को लेकर उनकी तीन प्राथमिकताएं हैं. एक, सामाजिक समावेश और भूख को मिटाना. इसके अलावा उर्जा संचार और समग्रित विकास और इसके तीनों आयामों का निष्पादन. तीसरी प्राथमिकता में हम वैश्विक सुशासन संस्थानों में समयबद्ध बदलाव के समर्थक हैं. हम चाहते हैं कि इन वैश्विक संस्थानों में आज के लिहाज से बदलाव हो.हम भूख और गरीबी तथा पर्यावरण सरंक्षण पर दो टास्क फोर्स बनाना चाहते हैं. जो इस पर विस्तृत रूप से कार्य करे.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/next-g-20-summit-in-brazil-prime-minister-announced-closing-of-g-20-summit-on-sunday/feed/ 0 2486
India written in front of Prime Minister, Africa Union included in G-20 https://www.delhiaajkal.com/india-written-in-front-of-prime-minister-africa-union-included-in-g-20/ https://www.delhiaajkal.com/india-written-in-front-of-prime-minister-africa-union-included-in-g-20/#respond Sun, 10 Sep 2023 17:47:09 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2465 प्रधानमंत्री के आगे भारत लिखा, जी—20 में अफ्रीका यूनियन को शामिल किया

दिल्ली आजकल , दिल्ली 

9 सितंबर 2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के प्रगति मैदान में शनिवार को औपचारिक रूप से जी—20 सम्मेलन का उदघाटन किया. इस दौरान उनके सामने देश का नाम उल्लेखित करने के लिए लगी तख्ती पर इंडिया की जगह भारत लिखा हुआ था. जिससे एक बार फिर यह चर्चा तेज हो गई कि सरकार संसद के आसन्न विशेष सत्र में देश का अधिकारिक नाम इंडिया से बदलकर भारत कर सकती है. इससे पहले जी—20 के डिनर के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की ओर से गए निमंत्रण पत्र में भारत के राष्ट्रपति लिखा हुआ था. जिसके बाद विपक्षी दलों ने काफी राजनीतिक हंगामा किया था. उनका कहना था कि सरकार देश का नाम बदलकर भारत करने वाली है. जबकि सरकार का कहना था कि संविधान में ही देश का नाम भारत है.

इस सम्मेलन की शुरूआत के साथ ही भारत की अध्यक्षता में एक बड़ा कदम उठाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आहवान पर जी—20 समूह ने अफ्रीका यूनियन को इस वैश्विक मंच का स्थायी सदस्य बनाने पर अपनी सहमति प्रदान की. जिससे अफ्रीका यूनियन भी इस 55 देशों के समूह का अधिकारिक हिस्सा बन गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब सदस्य देशों से अफ्रीका यूनियन को जी—20 समूह में शामिल करने का अनुरोध किया तो सदस्य देशों ने मेजें थपथपा कर उनका समर्थन किया. इसके उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को विधिवत रूप से आदर सहित अफ्रीका यूनियन के प्रमुख अजालि असुउमानी को स्थायी सीट तक लाने का अनुरोध किया. यह सीट केवल जी—20 के सदस्य देशों के लिए आरक्षित होती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सबका साथ—सबका विकास की भावना को ध्यान में रखते हुए भारत यह प्रस्ताव देता है कि अफ्रीका यूनियन को जी—20 का स्थाई सदस्य बनाया जाए. उन्होंने कहा कि मुझे आशा एवं विश्वास है कि हम सभी इस प्रस्ताव के साथ हैं. प्रधानमंत्री ने तीन बार कहा कि आपकी सहमति से, उसके बाद अफ्रीका यूनियन के अध्यक्ष को स्थाई सदस्य की कुर्सी तक विदेश मंत्री लेकर आए. जहां उन्होंने जी—20 के स्थाई सदस्य के रूप में स्थान ग्रहण किया.

ReplyForward

]]>
https://www.delhiaajkal.com/india-written-in-front-of-prime-minister-africa-union-included-in-g-20/feed/ 0 2465
Principal Secretary to the Prime Minister PK Mishra along with LG, Delhi undertakes site visit to review G-20 work https://www.delhiaajkal.com/principal-secretary-to-the-prime-minister-pk-mishra-along-with-lg-delhi-undertakes-site-visit-to-review-g-20-work/ https://www.delhiaajkal.com/principal-secretary-to-the-prime-minister-pk-mishra-along-with-lg-delhi-undertakes-site-visit-to-review-g-20-work/#respond Mon, 04 Sep 2023 06:44:39 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2363 Delhi Aajkal Bureau, Delhi
3 September 2023

Principal Secretary to the Prime Minister, Dr PK Mishra, along with LG, Delhi Vinay Kumar Saxena undertook an extensive site visit of multiple locations across Delhi to review the preparedness for the upcoming G20 Summit. He was accompanied by Advisors to the Prime Minister, Amit Khare and Tarun Kapoor, Chief Secretary, Commissioner of Police, as well as several other top officials during the review exercise.

Principal Secretary is the chairman of the coordination committee related to the preparedness for the G20 Summit. In this capacity, the review exercise was undertaken by Dr P K Mishra to ensure that all things are in place on ground as planned for hosting a memorable Summit. The visit was undertaken to ensure that all the Heads of States and other international dignitaries coming for the Summit have a glimpse of India’s culture and a world class experience during the course of their visit.

Along with Bharat Mandapam, around 20 locations including Rajghat, C Hexagon – India Gate, Terminal 3 of Airport and its VIP Lounge, Aerocity area, key segments of major roads, among others, were visited and reviewed by the Principal Secretary.
Outer areas of Rajghat have been beautified as also at major locations and roundabouts in Delhi.

In Bharat Mandapam, installation of ‘Shiva – Nataraja’ has been done. The 27-ft Nataraja figure weighing around 20 tons has been crafted in traditional casting methods made of Ashta-dhatu. The Shiva Nataraja, the Lord of dance, installed in front of Bharat Mandapam, at the time of G20 Presidency, is the tallest bronze icon of Nataraja.

Principal Secretary also took a review of the traffic situation and advised the administration to provide adequate information to the common people about the alternative arrangements so that they have no difficulty. The arrangements at Delhi airport was also reviewed especially in terms of facilities made for welcoming the guests.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/principal-secretary-to-the-prime-minister-pk-mishra-along-with-lg-delhi-undertakes-site-visit-to-review-g-20-work/feed/ 0 2363