Pragati Maidan – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Sat, 23 Sep 2023 15:49:46 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Pragati Maidan – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 This time the crowd of people is expected to increase due to G-20 in the trade fair. https://www.delhiaajkal.com/this-time-the-crowd-of-people-is-expected-to-increase-due-to-g-20-in-the-trade-fair/ https://www.delhiaajkal.com/this-time-the-crowd-of-people-is-expected-to-increase-due-to-g-20-in-the-trade-fair/#respond Sat, 23 Sep 2023 15:40:22 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2646

व्यापार मेला में जी—20 की वजह से इस बार लोगों की भीड़ बढ़ने की उम्मीद

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
23 सितंबर 2023

प्रगति मैदान में हर साल 14—27 नवंबर के बीच लगने वाले अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में इस बार दर्शकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद जाहिर की जा रही है. इसकी सबसे बड़ी वजह यह बताई जा रही है कि यहां पर जी—20 का आयोजन हुआ था. जिसकी वजह से नए प्रगति मैदान को देखने के लिए लोगों के मन में उत्सुकता का भाव है.

व्यापार मेला का संचालन करने वाली संस्था आईटीपीओ का आकलन है कि इस बार हर दिन डेढ़ लाख लोग मेला देखने आ सकते हैं. यही वजह है कि सभी तैयारी उसी को ध्यान में रखकर की जा रही है. इस बार व्यापार मेला का 42वां संस्करण होगा. इसकी थीम वसुधैव कुटुम्बकम—व्यापार द्धारा एकजुटता रखी गई है.

14 नंवबर से शुरू होने वाले व्यापार मेला में आम लोगों को सुबह साढ़े नौ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक प्रवेश मिलेगा. जबकि मेला का आयोजन शाम सात बजे तक चलेगा.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/this-time-the-crowd-of-people-is-expected-to-increase-due-to-g-20-in-the-trade-fair/feed/ 0 2646
There will be no normal programs in Bharat Mandapam, its gates will open only on special occasions. https://www.delhiaajkal.com/there-will-be-no-normal-programs-in-bharat-mandapam-its-gates-will-open-only-on-special-occasions/ https://www.delhiaajkal.com/there-will-be-no-normal-programs-in-bharat-mandapam-its-gates-will-open-only-on-special-occasions/#respond Mon, 11 Sep 2023 15:30:05 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2497

भारत मंडपम में नहीं होंगे सामान्य कार्यक्रम, खास मौकों पर ही खुलेंगे इसके गेट

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
11 सितंबर 2023

देश में आयोजित जी—20 सम्मेलन के दौरान जिस भारत मंडपम ने दिल्ली और देश के लोगों का दिल जीता है. जहां पर जी—20 के सभी देशों के राष्ट्राध्यक्षों—राष्ट्र प्रमुखों के बीच शिखर वार्ता हुई. जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सभी जी—20 देश के नेताओं को रात्रि भोज दिया. वह आने वाले समय में भी खास बना रहेगा. इसे आम लोगों और आम कार्यक्रमों के लिए नहीं खोला जाएगा. यह केवल खास कार्यक्रमों के लिए ही उपलब्ध होगा. ऐसे में आम लोग इसकी खासियत देखने के लिए यहां पर नहीं पहुंच पाएगी.

प्रगति मैदान की देखरेख और संचालन करने वाली संस्था आईटीपीओ ने कहा कि विश्व पुस्तक मेला और अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला के दौरान भी भारत मंडपम केवल  खास सरकारी कार्यक्रम या सम्मेलन के लिए ही उपलब्ध कराया जाएगा. इसकी वजह यह है कि यहां पर कई उच्च तकनीक वाले उपकरण और अन्य यंत्र लगे हैं. इस मंडपम की खासियत को बरकरार बनाए रखने के लिए इसे आम कार्यक्रमों के लिए नहीं देने का निर्णय किया गया है. इसमें खास बैठक कक्ष बनाए गए हैं. इसके अलावा यहां पर प्रधानमंत्री के लिए भी खास कक्ष बनाया गया है. यह एक खास बैठक स्थल है. जिसकी खासियत बनाए रखने के लिए इसे आम कार्यक्रम और आम लोगों के लिए नहीं खोलने का निर्णय किया गया है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/there-will-be-no-normal-programs-in-bharat-mandapam-its-gates-will-open-only-on-special-occasions/feed/ 0 2497
India written in front of Prime Minister, Africa Union included in G-20 https://www.delhiaajkal.com/india-written-in-front-of-prime-minister-africa-union-included-in-g-20/ https://www.delhiaajkal.com/india-written-in-front-of-prime-minister-africa-union-included-in-g-20/#respond Sun, 10 Sep 2023 17:47:09 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2465

प्रधानमंत्री के आगे भारत लिखा, जी—20 में अफ्रीका यूनियन को शामिल किया

दिल्ली आजकल , दिल्ली 

9 सितंबर 2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के प्रगति मैदान में शनिवार को औपचारिक रूप से जी—20 सम्मेलन का उदघाटन किया. इस दौरान उनके सामने देश का नाम उल्लेखित करने के लिए लगी तख्ती पर इंडिया की जगह भारत लिखा हुआ था. जिससे एक बार फिर यह चर्चा तेज हो गई कि सरकार संसद के आसन्न विशेष सत्र में देश का अधिकारिक नाम इंडिया से बदलकर भारत कर सकती है. इससे पहले जी—20 के डिनर के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की ओर से गए निमंत्रण पत्र में भारत के राष्ट्रपति लिखा हुआ था. जिसके बाद विपक्षी दलों ने काफी राजनीतिक हंगामा किया था. उनका कहना था कि सरकार देश का नाम बदलकर भारत करने वाली है. जबकि सरकार का कहना था कि संविधान में ही देश का नाम भारत है.

इस सम्मेलन की शुरूआत के साथ ही भारत की अध्यक्षता में एक बड़ा कदम उठाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आहवान पर जी—20 समूह ने अफ्रीका यूनियन को इस वैश्विक मंच का स्थायी सदस्य बनाने पर अपनी सहमति प्रदान की. जिससे अफ्रीका यूनियन भी इस 55 देशों के समूह का अधिकारिक हिस्सा बन गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब सदस्य देशों से अफ्रीका यूनियन को जी—20 समूह में शामिल करने का अनुरोध किया तो सदस्य देशों ने मेजें थपथपा कर उनका समर्थन किया. इसके उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को विधिवत रूप से आदर सहित अफ्रीका यूनियन के प्रमुख अजालि असुउमानी को स्थायी सीट तक लाने का अनुरोध किया. यह सीट केवल जी—20 के सदस्य देशों के लिए आरक्षित होती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सबका साथ—सबका विकास की भावना को ध्यान में रखते हुए भारत यह प्रस्ताव देता है कि अफ्रीका यूनियन को जी—20 का स्थाई सदस्य बनाया जाए. उन्होंने कहा कि मुझे आशा एवं विश्वास है कि हम सभी इस प्रस्ताव के साथ हैं. प्रधानमंत्री ने तीन बार कहा कि आपकी सहमति से, उसके बाद अफ्रीका यूनियन के अध्यक्ष को स्थाई सदस्य की कुर्सी तक विदेश मंत्री लेकर आए. जहां उन्होंने जी—20 के स्थाई सदस्य के रूप में स्थान ग्रहण किया.

ReplyForward

]]>
https://www.delhiaajkal.com/india-written-in-front-of-prime-minister-africa-union-included-in-g-20/feed/ 0 2465
G20 Summit: Bihar showcased rich culture and artistry at Crafts Mela , Controversy erupted on referring Mithila painting as Madhubani painting https://www.delhiaajkal.com/g20-summit-bihar-showcased-rich-culture-and-artistry-at-crafts-mela-controversy-erupted-on-referring-mithila-painting-as-madhubani-painting/ https://www.delhiaajkal.com/g20-summit-bihar-showcased-rich-culture-and-artistry-at-crafts-mela-controversy-erupted-on-referring-mithila-painting-as-madhubani-painting/#respond Sun, 10 Sep 2023 17:30:42 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2454

Delhi Aajkal Bureau , Delhi
9 September 2023

The G20 Summit officially started with a soft launch on September 8, 2023, in New Delhi and is set to conclude on September 10, 2023. The summit will conclude with a gathering of world leaders at Bharat Mandapam in Pragati Maidan, New Delhi. As part of the summit, a vibrant crafts mela has been established to highlight the rich cultural diversity of Indian states. One of the featured stalls belongs to Bihar, showcasing its unique art and culture.

Visitors to the Bihar stall will have the opportunity to witness live art demonstrations by Bihar’s talented artists, providing a glimpse into the authentic creative process behind the masterpieces on display. The stall offers a chance to dive into the colorful world of Madhubani and Manjusha art forms. Additionally, specially crafted items such as bags, folders, and showpieces complement the artistic experience. The stall also boasts a wide array of clothing, including Bhagalpuri Silk sarees featuring Madhubani and Manjusha prints.

To enhance the stall’s vibrancy, organizers have thoughtfully included informative bookmarks for visitors to take home as keepsakes. Moreover, a designated selfie point has been set up, allowing visitors to capture memorable moments against the backdrop of a Bihar-themed cutout. In a modern touch, QR codes have been integrated to provide visitors with additional information about Bihar’s art, culture, artisans, and tourist destinations, ensuring a more interactive and enriching experience.

Resident Commissioner Kundan Kumar expressed pride in Bihar’s rich cultural heritage and its representation at the G20 Summit’s Craft Mela. He stated, “Bihar has a glorious past, and we are delighted to present our rich artistic heritage at this stall in collaboration with the Industries Department and the Director of Handlooms. It is a moment of great pride for us to showcase Bihar’s renowned Madhubani Art, Manjusha Art, Sikki Art, Sujani Kala, and other forms at the stall. We believe that our art, handicrafts, and handlooms will find global audiences as foreign delegates visit our stall during the summit.”

The Crafts Mela, at ‘Bharat Mandap,’ features a wide array of items from various states, including sarees, kurtas, bags, sculptures, and handmade items. This exhibition provides a remarkable showcase of the diverse cultures and arts of India’s states, illustrating the unity in diversity that defines the nation.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/g20-summit-bihar-showcased-rich-culture-and-artistry-at-crafts-mela-controversy-erupted-on-referring-mithila-painting-as-madhubani-painting/feed/ 0 2454
Delhi Police withdrew the order to keep the gates of metro station closed on G-20. https://www.delhiaajkal.com/delhi-police-withdrew-the-order-to-keep-the-gates-of-metro-station-closed-on-g-20/ https://www.delhiaajkal.com/delhi-police-withdrew-the-order-to-keep-the-gates-of-metro-station-closed-on-g-20/#respond Tue, 05 Sep 2023 06:43:39 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2386

जी—20 पर मेट्रो स्टेशन के गेट बंद रखने का आदेश वापस लिया  दिल्ली पुलिस ने

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली

5  सितंबर 2023

दिल्ली पुलिस ने जी—20 के दौरान 39 मेट्रो स्टेशन के 67 गेट बंद रखने के अपने फैसले को वापस ले लिया है. इसकी जगह अब केवल उन मेट्रो स्टेशन पर कुछ समय के लिए यात्रियों को नियंत्रित किया जाएगा. जहां से जी—20 का कोई वीआईपी काफिला निकल रहा होगा. जी—20 के दौरान केवल सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन का गेट बंद रहेगा. इसकी वजह यह है कि यह मेट्रो स्टेशन प्रगति मैदान के नजदीक है. जहां पर जी—20 का मुख्य कार्यक्रम होना है. यहां पर दिन भर वीआईपी का आना जाना लगा रहेगा. जिसकी वजह से यह कदम उठाया गया है.

दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त यातायात एसएस यादव ने कहा कि नई दिल्ली इलाके में पुलिस यातायात और अन्य आवाजाही को नियंत्रित करेगी. लेकिन यहां रहने वाले लोग अपने आधा कार्ड या अन्य दस्तावेज दिखाकर आ—जा सकेंगे. इसी तरह से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट जाने वाले यात्री भी अपना टिकट—बोर्डिंग पास दिखाकर स्टेशन—एयरपोर्ट जा सकेंगे. आपातकाली सेवाएं और जरूरी सेवाओं से जुड़े वाहनों को भी आने—जाने की इजाजत होगी.

एसएस यादव ने कहा कि जनता को यातायात और अन्य सेवाओं से संबंधित सभी सूचनाए पहुंचाने के लिए व्यापक स्तर पर कार्य किया जा रहा है. लोगों से अपील की जाती है कि अगर बहुत जरूरी नहीं हो तो वे जी—20 के दौरान नई दिल्ली आने से बचें. उन्होंने कहा कि एतियात के तौर पर कुछ सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जा रहा है. इसकी सूचना जनता को प्रचार और सूचना माध्यमों से दी जा रही है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/delhi-police-withdrew-the-order-to-keep-the-gates-of-metro-station-closed-on-g-20/feed/ 0 2386
Lt Governor spends 4 hours on road every day to see G-20 beautification work https://www.delhiaajkal.com/lt-governor-spends-4-hours-on-road-every-day-to-see-g-20-beautification-work/ https://www.delhiaajkal.com/lt-governor-spends-4-hours-on-road-every-day-to-see-g-20-beautification-work/#respond Fri, 01 Sep 2023 11:47:49 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2295

जी—20 सौंदर्यीकरण का कार्य देखने के लिए उपराज्यपाल ने हर दिन सड़क पर बिताए 4 घंटे

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
30 अगस्त 2023

दिल्ली में आयोजित होने वाला जी—20 सम्मेलन पूरी तरह से सफल रहे. इसके लिए हर विभाग दिन—रात काम कर रहा है. सभी विभागों के अधिकारी भी लगातार काम कर रहे हैं. स्वयं दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इसके लिए सड़कों पर करीब 216 घंटे बिताए हैं. वह हर दिन करीब चार घंटे सड़कों पर निरीक्षण कार्य के लिए रहे.

यह बताया जा रहा है कि उपराज्यपाल ने अब तक इन सौंदर्यीकरण के लिए करीब 54 बार दौरे किये हैं. इस दौरान उन्होंने सड़कों पर हर दिन करीब औसत 6.5 किमी का पैदल सफर किया. इस हिसाब से उन्होंने करीब 351 किमी की यात्रा अब तक की है.

यह बताया जा रहा है कि यह दौरे बस अडडा से लेकर राजघाट और आईटीओ से लेकर प्रगति मैदान और प्रगति मैदान से लेकर लुटियन दिल्ली के बीच किये गए. इस दौरान उन्होंने 100 से अधिक मूर्तियां स्थापित कराने का भी कार्य किया. जिससे दिल्ली के विभिन्न इलाके काफी सुंदर बनते दिख रहे हैं. इसके अलावा कई इलाकों में फव्वारा भी लगाए गए हैं.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/lt-governor-spends-4-hours-on-road-every-day-to-see-g-20-beautification-work/feed/ 0 2295
जी—20 के सौंदर्यीकरण पर सियासत, भाजपा और आम आदमी पार्टी ने एक—दूसरे पर लगाए आरोप https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%9c%e0%a5%80-20-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a5%8c%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a5%80%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a4%a3-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%af/ https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%9c%e0%a5%80-20-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a5%8c%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a5%80%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a4%a3-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%af/#respond Mon, 28 Aug 2023 06:33:35 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2244

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
28 अगस्त 2023

भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच जी—20 को लेकर नया सियासी बवाल शुरू हो गया है. दोनों ने एक—दूसरे पर अपने कार्यो का श्रेय लेने का आरोप लगाया है. भाजपा ने कहा है कि वह जल्द ही प्रेस वार्ता कर जनता को यह बताएगी कि उसने सौंदर्यीकरण के लिए क्या काम किये हैं. भाजप ने आम आदमी पार्टी को चुनौती भी दी है कि वह जनता को यह बताए कि उसने जी—20 के लिए क्या काम किये हैं.

भाजपा दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष विरेंद्र सचदेवा ने कहा कि जी—20 के लिए केंद्र सरकार ने अपने फंड से विकास कार्य कराएं हैं. दीवारों पर कलाकृति अंकन का कार्य भी केंद्र सरकार की पहल है. इसकी शुरूआत प्रगति मैदान सुरंग मार्ग से की गई थी. लेकिन यह देखकर काफी दुख हुआ है कि दिल्ली में केंद सरकार के फंड से किये जा रहे सौंदर्यीकरण का श्रेय दिल्ली सरकार ले रही है. उसके मंत्री तक यह कार्य कराने का दावा कर रहे हैं. भाजपा दिल्ली प्रदेश जल्द ही एक प्रेस वार्ता कर इस मामले में केंद्र सरकार की ओर से कराए गए कामों की जानकारी देगी.

वहीं, आम आदमी पार्टी ने इस पर पलटवार करते हुआ कहा कि भाजपा किस तरह से दिल्ली सरकार के कामों को रोक रही है. उसका श्रेय स्वयं ले रही है. इसका प्रमाण है कि वह दिल्ली की सड़कों पर किये जा रहे सौंदर्यीकरण का श्रेय भी स्वयं लेने लगी है. भाजपा यह बताए कि लोक निर्माण विभाग, पीडब्ल्यूडी, और दिल्ली नगर निगम की सड़कों पर क्या वह कोई विकास या सौंदर्यीकरण का काम कर सकती है. उसने जो भी कार्य किया है. वह एनएचएआई की सड़कों और एनडीएमसी क्षेत्र में किया है. इसकी वजह यह है कि वह केंद्र सरकार के अधीन है. लेकिन दिल्ली में अधिकतर सड़कें पीडब्लयूडी और दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत है. ऐसे में वहां पर समस्त कार्य दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम ने किया है. यह समय श्रेय लेने का नहीं बल्कि काम करने का है. भाजपा यह भूल रही है कि जी—20 का आयोजन भाजपा नहीं बल्कि भारत देश कर रहा है. जिसमें सभी को मिलकर कार्य करना है. भाजपा को ऐसी छोटी राजनीति से अलग होकर देश के लिए मिलकर कार्य करने की आदत डालनी चाहिए. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/%e0%a4%9c%e0%a5%80-20-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a5%8c%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a5%80%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a4%a3-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%af/feed/ 0 2244
Delhi Machine Tool Expo will run till 27 August https://www.delhiaajkal.com/delhi-machine-tool-expo-will-run-till-27-august/ https://www.delhiaajkal.com/delhi-machine-tool-expo-will-run-till-27-august/#respond Fri, 25 Aug 2023 05:41:39 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2203

दिल्ली मशीन टूल एक्सपो 27 अगस्त तक चलेगा

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली 

24 अगस्त 2023

 उत्तर भारत के सबसे बड़े बी2बी मशीन टूल प्रदर्शनी ‘ दिल्ली मशीन टूल एक्सपो 2023 ‘  प्रगति मैदान में शुरू हो गई है. यह 27 अगस्त तक चलेगी.  इसका उद्घाटन भारतीय मशीन टूल्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक भरत भूषण ने किया.  इस अवसर पर भारतीय मशीन टूल मैनुफैक्चरर्स असोसिएशन (आईएमटीएमए) के अध्यक्ष रवि राघवन, उपाध्यक्ष राजेंद्र सी. राजमाणे और आईएमटीएमए के निदेशक महानिदेशक और सीईओ जीबाक दासगुप्ता भी उपस्थित थे. चार दिन की एक्सपो भारतीय मशीन टूल मैनुफैक्चरर्स द्वारा निर्मित नवाचारी कटिंग-एज तकनीकों का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच होगी. इंडिया और विदेशों से लगभग 250 प्रदर्शक डीएमटीएक्स 2023 में भाग ले रहे हैं. जो कि लगभग 12,000 वर्ग मीटर के प्रदर्शनी स्थल को अधिकृत कर रहे हैं. मेटल कटिंग और मेटल फॉर्मिंग के नवीनतम प्रवृत्तियों को स्वायत्तता और रोबोटिक्स, टूलिंग सिस्टम जैसे विषयों में प्रस्तुत किया जा रहा है. मेट्रोलॉजी एक्सपो, वेल्ड एक्सपो और डिजिटल मैन्युफैक्चरिंग के साथ-साथ एक साथी प्रदर्शनियों के रूप में आयोजित हो रहे हैं. आने वाले तीन दिनों में लगभग 15,000 आगंतुकों की आशा है. 

रवि राघवन ने कहा,भारतीय विनिर्माण एक उल्लेखनीय परिवर्तन का सामना कर रहा है, और प्रगति स्पष्ट है. विनिर्माण क्षेत्र में उन्नतियों की गति ने विकास के लिए बड़े अवसरों के साथ तेजी से बढ़ दी है. यह एक्सपो नवाचारिक और प्रभावी तरीकों में भाग लेने और योगदान करने के लिए एक आदर्श मंच प्रदान करता है. विकास की प्रक्रिया पिछले दशकों की प्रगति को पार करने की स्थिति में है. ट्यूब टेक इक्विपमेंट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक भरत भूषण ने उद्योग की जीवनशक्ति में पुनरुत्थान की बात की. 

“दिल्ली मशीन टूल एक्सपो एक अद्वितीय अवसर प्रस्तुत करता है. जिससे क्षेत्र के व्यक्तियों और व्यापारों को उत्कृष्ट विनिर्माण की इस प्रदर्शनी में विचलित होने का मौका मिलता है. उद्योग ने त्वरितता से पैंडेमिक द्वारा उत्पन्न की गई चुनौतियों से पुनर्जीवन किया है और वर्तमान में हम विनिर्माण क्षेत्र में एक पुनः गूंजदार बढ़ोतरी का साक्षी है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और नॉर्दन, वेस्टर्न और ईस्टर्न इंडिया के अन्य राज्यों के औद्योगिक समूह डीएमटीएक्स 2023 से नवीनतम विनिर्माण प्रौद्योगिकियों को स्रोतित कर सकेंगे. यह प्रदर्शनी उन इलाकों के लिए एक परिवर्तक मंच के रूप में काम करेगी. जिन्हें उनकी मौजूदा क्षमताओं को उन्नत करने की स्वीकृति देगी. 

ReplyForward
ReplyForward

]]>
https://www.delhiaajkal.com/delhi-machine-tool-expo-will-run-till-27-august/feed/ 0 2203