Pawan Kumar Rai – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Tue, 19 Sep 2023 07:22:25 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Pawan Kumar Rai – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 India- Canada relation at new low, expelled each – other’s diplomat https://www.delhiaajkal.com/india-canada-relation-at-new-low-expelled-each-others-diplomat/ https://www.delhiaajkal.com/india-canada-relation-at-new-low-expelled-each-others-diplomat/#respond Tue, 19 Sep 2023 07:14:19 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2558 भारत – कनाडा के बीच तनाव बढ़ा, दोनों ने एक दूसरे के राजनयिक को निकाला

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली

19 सितंबर 2023 

भारत और कनाडा के बीच द्विपक्षीय संबंध बिगड़ने हुए नजर आ रहे हैं. कनाडा ने भारत पर अपने एक नागरिक की हत्या का आरोप लगाया है. इसके साथ ही कनाडा ने वहां पर भारतीय एजेंसी रॉ के स्टेशन हेड पवन कुमार राय को देश से निकाल दिया है. इसके जवाब में भारत ने भी कनाडा के एक राजनयिक  को भारत छोड़ने का आदेश जारी कर दिया है. 

दोनों देशों के बीच यह तनाव मंगलवार की सुबह गहराता हुआ नजर आया. कनाडा ने अपने एक नागरिक की हत्या का आरोप भारत पर लगाया तो भारत ने इसका कड़ा विरोध किया. भारत ने भी तल्ख शब्दों में कहा कि कनाडा में रहने वाले खालिस्तान समर्थकों को कनाडा सरकार की मदद मिल रही है. भारत के लगातार अनुरोध के बाद भी कनाडा इन चरमपंथियों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. भारत ने यह भी कहा कि वह एक लोकतांत्रिक देश है. वह किसी भी देश के आंतरिक मामलों में दखल नहीं देता है. वह दुनिया के सभी देशों में कानून के राज का समर्थक है. ऐसे में कनाडा के आरोप बे- बुनियाद है. वह अपने देश से चल रही खालिस्तान समर्थक गतिविधियों से ध्यान हटाने के लिए इस तरह के आरोप लगा रहा है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/india-canada-relation-at-new-low-expelled-each-others-diplomat/feed/ 0 2558