Manoj Tiwari – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Wed, 30 Oct 2024 03:19:44 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Manoj Tiwari – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 BJP Is Looking For A Vaishya Face Against Kejriwal; Manoj Tiwari Is A Leading Contender For The “Purvanchali CM” Candidate. https://www.delhiaajkal.com/bjp-is-looking-for-a-vaishya-face-against-kejriwal-manoj-tiwari-is-a-leading-contender-for-the-purvanchali-cm-candidate/ https://www.delhiaajkal.com/bjp-is-looking-for-a-vaishya-face-against-kejriwal-manoj-tiwari-is-a-leading-contender-for-the-purvanchali-cm-candidate/#respond Wed, 30 Oct 2024 03:15:27 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=4088

केजरीवाल के खिलाफ वैश्य चेहरे की तलाश में भाजपा , ‘ पूर्वांचली सीएम ‘ उम्मीदवार के रूप में मनोज तिवारी चर्चा में आगे

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
29 अक्टूबर 2024

Arvind Kejriwal, leader of the Aam Aadmi Party (AAP) and chief minister of Delhi, speaks at a news conference in New Delhi, India, on Saturday, May 11, 2024. India’s Supreme Court has granted interim bail Kejriwal until the end of the ongoing elections, allowing a key leader in the opposition alliance to campaign against Prime Minister Narendra Modi’s Bharatiya Janata Party. Photographer: Prakash Singh/Bloomberg via Getty Images

भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चेहरे की तलाश शुरू कर दी है. पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा सामने रखकर सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ने का निर्णय किया था. जबकि उससे पहले के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने सभी को चौंकाते हुए पूर्व आईपीएस अधिकारी किरन बेदी को मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किया था. हालांकि वह अपनी सीट भी नहीं जीत पाई थीं. इस बार भाजपा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ उनकी ही जाति ‘ वैश्य ‘ वर्ग से किसी उम्मीदवार को बतौर सीएम चेहरा खड़ा करना चाहती है. दूसरे विकल्प के रूप में दिल्ली में ‘ पहला पूर्वांचली मुख्यमंत्री ‘ का दावा चलने पर भी मंथन किया जा रहा है. दिल्ली में पूर्वांचली मतदाताओं की संख्या 40 से 50 लाख के बीच होने का आकलन है. ऐसे में भाजपा को लगता है कि उसका यह दांव उसे दिल्ली की सत्ता में फिर से वापस लाने में कारगर हो सकता है.

सूत्रों के मुताबिक भाजपा दिल्ली में आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने किसी वैश्य या पूर्वांचली को चेहरा बनाने पर विचार कर रही है. इसकी वजह यह है कि दिल्ली में वैश्य समुदाय हमेशा से भाजपा के पक्ष में मतदान करता रहा है. इसी तरह से पूर्वांचली भी एकतरफा भाजपा के पक्ष में वोट करने वाले माने जाते हैं. यह कहा जा रहा है कि पूर्वांचल से अगर किसी नेता का चयन होता है तो मनोज तिवारी इसमें सबसे आगे रह सकते हैं. इसकी बड़ी वजह यह है कि वह निर्विवाद रूप से दिल्ली और देश में पूर्वांचल का बड़ा चेहरा माने जाते हैं. वह पूर्वांचल और हिंदी सिनेता के गायक और अभिनेता भी रहे हैं. ऐसे में उनके पास अन्य नेताओं के मुकाबले प्रसिद्धी भी अधिक है. अगर भाजपा उनको अपना चेहरा बनाती है तो उसे मनोज तिवारी को स्थापित करने के लिए अलग से कोई मेहनत नहीं करनी होगी. वह तीन बार के सांसद भी हैं. पूर्व में प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. ऐसे में दिल्ली की समस्या और मुददों से भी परिचित हैं. साथ ही संगठन भी उनको जानता है. वैश्य समुदाय से हालांकि दिल्ली में भाजपा के पास कई नेता हैं. इनमें विजय गोयल से लेकर विजेंद्र गुप्ता तक का नाम शामिल है. लेकिन विजय गोयल और विजेद्र गुप्ता को लेकर कहा जाता है कि गुप्ता समस्त दिल्ली के नेता नहीं है. जबकि गोयल के नाम पर दिल्ली के संगठन से लेकर यहां के कई नेताओं को समस्या हो सकती है. इसके साथ ही उनके अटल—अडवाणी युग के सक्रिय नेता होने का खामियाजा भी मौजूदा संगठन में उठाना पड़ सकता है. दिल्ली में भाजपा के पास इस समय वैश्य समुदाय से प्रवीण खंडेलवाल सांसद हैं. वह देश भर के करीब 7 लाख खुदरा व्यापारियों का संगठन कैट चलाते हैं. वह पुराने नेताओं की तुलना में दिल्ली की राजनीति में नया चेहरा है. ऐसे में उनके प्रशंसक और विरोधी दोनों की संख्या कम है. जिसका लाभ उनको मिल सकता है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/bjp-is-looking-for-a-vaishya-face-against-kejriwal-manoj-tiwari-is-a-leading-contender-for-the-purvanchali-cm-candidate/feed/ 0 4088
Fake medicine will come back to the store from Mohalla Clinic https://www.delhiaajkal.com/fake-medicine-will-come-back-to-the-store-from-mohalla-clinic/ https://www.delhiaajkal.com/fake-medicine-will-come-back-to-the-store-from-mohalla-clinic/#respond Thu, 28 Dec 2023 07:34:33 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3385

नकली दवा मोहल्ला क्लिनिक से आएगी वापस स्टोर में

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
26 दिसंबर 2023

दिल्ली के सरकारी अस्पताल और मोहल्ला क्लिनिक में नकली दवा सप्लाई होने के मामले में बड़ा कदम उठाया गया है. सभी सरकारी अस्पताल और मोहल्ला क्लिनिक को उन पांच दवाओं को वापस सरकारी स्टोर में लौटाने का आदेश दिया गया है. जो जांच में गैर—असरकारक पायी गई हैं. इनमें दिल की बीमारी से संबंधित दवाएं भी शामिल हैं.

इस मामले को लेकर उप—राज्यपाल ने जांच के आदेश दिये थे. इसके बाद से भाजपा इस मामले पर हमलावर बनी हई थी. दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विरेंद्र सचदेवा और सांसद मनोज तिवारी  ने इस मामले को लेकर दिल्ली सकरार पर बड़ा हमला किया था. इन दोनों ने कहा था कि दिल्ली सरकार केवल भ्रष्टाचार करना जानती है. क्या वजह है कि मोहल्ला क्लिनिक से नकली दवाएं जनता को दी गई. विरेंद्र सचदेवा ने कहा था कि अगर दिल्ली सरकार ने नकली दवाएं वापस स्टोर में नहीं मंगाई तो भाजपा प्रदर्शन करेगी. जबकि सांसद मनोज तिवारी ने कहा था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने यह साबित कर दिया है कि वह कटटर भ्रष्टाचारी पार्टी चला रहे हैं. जहां लोगों को सुविधा देना तो दूर उनकी जान लेने के लिए नकली दवा तक दी जा रही है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/fake-medicine-will-come-back-to-the-store-from-mohalla-clinic/feed/ 0 3385
Manoj Tiwari called the change in weather the blessings of Chhathi Maiya, demanded permission for Chhath Puja on Yamuna banks. https://www.delhiaajkal.com/manoj-tiwari-called-the-change-in-weather-the-blessings-of-chhathi-maiya-demanded-permission-for-chhath-puja-on-yamuna-banks/ https://www.delhiaajkal.com/manoj-tiwari-called-the-change-in-weather-the-blessings-of-chhathi-maiya-demanded-permission-for-chhath-puja-on-yamuna-banks/#respond Sat, 11 Nov 2023 07:27:23 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3083

मनोज तिवारी ने मौसम में बदलाव को बताया छठी मैया का आशीर्वाद, यमुना तट पर छठ पूजा की इजाजत देने की मांग की

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
10 नवंबर 2023

सांसद मनोज तिवारी ने कहा है कि दिल्ली में वायु प्रदूषण के बीच हो रही बरसात छठी मैया का आशीर्वाद है. दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार यमुना तट पर छठ की इजाजत नहीं दे रही थी. उसने प्रदूषण का बहाना बनाया था. लेकिन स्वयं भगवान ने उसको आइना दिखा दिया है.

मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली सरकार को यह समझना चाहिए कि दिल्ली की चिंता अब स्वयं भगवान कर रहे हैं. यही वजह है कि उसने दिल्ली में बरसात कर दी है. जिससे दिल्ली के लोगों को राहत मिल पाए. भगवान जानते हैं कि आम आदमी पार्टी झूठ बोलती है. ऐसे में उसने दिल्ली को वायु प्रदूषण से मुक्ति दिलाने के लिए कोई कदम नहीं उठाना था.

मनोज तिवारी ने कहा कि वायु प्रदूषण का स्तर पहले से बेहतर हुआ है. यह छठी मैया का आशीर्वाद है. इसे समझते हुए दिल्ली में यमुना के तट पर छठ पूजा की इजाजत दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार अगर अब भी नहीं समझेगी तो कब भगवान और छठी मैया का संदेश समझने का कार्य करेगी.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/manoj-tiwari-called-the-change-in-weather-the-blessings-of-chhathi-maiya-demanded-permission-for-chhath-puja-on-yamuna-banks/feed/ 0 3083
Aam Aadmi Party should find a new Chief Minister, Kejriwal will go to jail after CBI investigation – Manoj Tiwari https://www.delhiaajkal.com/aam-aadmi-party-should-find-a-new-chief-minister-kejriwal-will-go-to-jail-after-cbi-investigation-manoj-tiwari/ https://www.delhiaajkal.com/aam-aadmi-party-should-find-a-new-chief-minister-kejriwal-will-go-to-jail-after-cbi-investigation-manoj-tiwari/#respond Thu, 28 Sep 2023 13:20:08 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2709

आम आदमी पार्टी ढूंढ ले नया मुख्यमंत्री, सीबीआई जांच के बाद केजरीवाल जाएंगे जेल – मनोज तिवारी

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
28 सितंबर 2023

दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बंगले के सौंदर्यीकरण मामले में सीबीआई जांच का स्वागत किया है. तिवारी ने कहा कि इससे सच सामने आएगा. लोगों को यह पता चल जाएगा की आम आदमी होने का नाटक करने वाले अरविंद केजरीवाल ने किस तरह से अपने बंगले के सौंदर्यीकरण पर ही करोड़ों रुपए खर्च कर दिए हैं. केजरीवाल के शासन में दिल्ली में सबसे अधिक लूट और भ्रष्टाचार हुआ है. मनोज तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी को अपना नया मुख्यमंत्री अभी से ढूंढना शुरू कर देना चाहिए. इसकी वजह यह है कि सीबीआई जांच के बाद जब सच सामने आएगा तो अरविंद केजरीवाल को जेल जाना पड़ेगा.

उन्होंने आरोप लगाया है कि दिल्ली में जितने भी घोटाले हुए हैं. वह सभी घोटाले मुख्यमंत्री केजरीवाल के इशारे पर हुए हैं. अब अरविंद केजरीवाल का बचना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी और केजरीवाल सरकार ने सबसे कम समय में लूट और भ्रष्टाचार का कीर्तिमान स्थापित किया है. जहां तक दिल्ली के राजमहल के भ्रष्टाचार का मामला है तो दिल्ली का हर व्यक्ति यह मानता है कि इसमें टॉयलेट और पर्दे ही करोड़ो रुपये के लगे हैं.

भाजपा मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार अपराधियों की सरकार है. जिसे आपराधिक तरीके से चलाया जाता है. उन्होंने उम्मीद जताई कि सीबीआई बंगले के निर्माण और साज – सज्जा पर हुए खर्च के मामले में तह तक जाकर भ्रष्टाचार और अनियमत्ता करने वाले लोगों को सजा दिलाएगी.

तिवारी ने कहा कि राजनीति में रूचि रखने वाला हर तबका दिल्ली में अरविंद केजरीवाल द्वारा किए गए अपराध और भ्रष्टाचार पर स्तब्ध है. आम आदमी पार्टी की इस सरकार ने सबसे कम समय में लूट और भ्रष्टाचार का कीर्तिमान स्थापित किया है. भारत के राजनीतिक इतिहास में अस्तित्व में आने के बाद अगर किसी पार्टी ने सबसे कम समय में लूट का कीर्तिमान बनाया है तो वह आम आदमी पार्टी है.

उन्होंने कहा कि जब सीबीआई जांच करेगी तो इस बात का भी पता लगाएगी कि रात में क्यों किसी अधिकारी के कार्यालय का कमरा खोलकर वहां से फाइल चुराने और सबूत मिटाने का प्रयास किया गया.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/aam-aadmi-party-should-find-a-new-chief-minister-kejriwal-will-go-to-jail-after-cbi-investigation-manoj-tiwari/feed/ 0 2709