Khandelwal – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Sun, 10 Mar 2024 05:14:18 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Khandelwal – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Kejriwal government is deeply immersed in corruption – Khandelwal https://www.delhiaajkal.com/kejriwal-government-is-deeply-immersed-in-corruption-khandelwal/ https://www.delhiaajkal.com/kejriwal-government-is-deeply-immersed-in-corruption-khandelwal/#respond Sun, 10 Mar 2024 05:14:15 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3708

केजरीवाल सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है – खंडेलवाल

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
7 मार्च 2024

चाँदनी चौक से भाजपा के प्रत्याशी प्रवीन खंडेलवाल ने आज दिल्ली के टैक्स वकीलों द्वारा दिल्ली सरकार और टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा चलाये जा रहे आंदोलन में दिल्ली जीएसटी के मुख्यालय पर आयोजित बड़े धरने में शामिल होते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश से भ्रष्टाचार के उन्मूलन करने के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि भ्रष्टाचार का मुद्दा एक बहुत गंभीर मुद्दा है. जिस पर कर अधिवक्ताओं ने अपनी आवाज़ उठाई है.

खंडेलवाल ने कहा केजरीवाल सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में लिप्त है. उसे किसी भी वर्ग द्वारा आवाज़ उठाया जाना पसंद नहीं है. इस सरकार को बड़ा घमंड हो गया है. कर अधिवक्ता जो राजस्व आय विभाग के लिए जो 75 प्रतिशत से अधिक योगदान देता है. उसकी गहन उपेक्षा करना सरासर नाजायज़ है.

खंडेलवाल ने कहा कि यह कैसे हो सकता है कि कमिश्नर दिल्ली जीएसटी और यहां तक कि दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने भी उनके साथ अभी तक कोई संवाद तक करना उचित नहीं समझा. यह दर्शाता है कि केजरीवाल सरकार अपने घमंड में चूर है और उसे किसी की कोई परवाह नहीं है. इस मौक़े पर उनके साथ भाजपा के चाँदनी चौक ज़िला अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी थे.

खंडेलवाल ने कहा कि कर विभाग में भ्रष्टाचार की सैकड़ों शिकायतें विभिन्न व्यापारी संगठनों से मिली हैं. उन्होंने कर वकीलों को संबोधित करते हुए कहा कि आपका युद्ध आज से मेरा युद्ध है. मैं व्यक्तिगत रूप से दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना से बात करूंगा और इस मामले को शीघ्र निपटाने का प्रयास करूँगा.
उन्होंने कहा कि दिल्ली के सभी व्यापारी इस लड़ाई में वकीलों के साथ है और जल्द ही उनकी मांगों को कानून के अनुसार पूरा किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार का कोई विषय आप मुझे बतायें और हम मिलकर उसके ख़िलाफ़ बड़ा संघर्ष कर प्रधानमंत्री मोदी के भ्रष्टाचार उन्मूलन अभियान को बल देंगे.

खंडेलवाल ने यह भी कहा कि जीएसटी को सफल बनाने में कर वकीलों का एक बड़ा योगदान है और ऐसे वर्ग की बात को न सुना जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.

खंडेलवाल ने अपने जन संपर्क अभियान की शुरुआत चांदनी चौक के प्रसिद्ध गुरुद्वारा शीश गंज से गुरु के चरणों में शीश नवा कर की. जहां उन्हें सरोपा एवं कृपाण भेंट की गई . इसके बाद खंडेलवाल भाई मति दास चौक पर स्तिथ शहीदी स्थल पर शीश नवाया.

खंडेलवाल भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मजनू के टीले पर पाकिस्तान से आये हिंदू शरणार्थियों से मुलाक़ात कर उन्हें भरोसा दिया कि जब तक उनको कोई वैकल्पिक आवास व्यवस्था नहीं हो जाती तब तक भाजपा उनको यहाँ से उजाड़ने देने नहीं देगी. कल इस मामले को लेकर खंडेलवाल भाजपा नेताओं के साथ दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना से मुलाकात की. जिन्होंने इस मुद्दे पर तुरंत विचार करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने अफ़सोस जाहिर किया कि पिछले 10 वर्षों में अरविंद केजरीवाल एक बार भी इस शरणार्थी शिविर में नहीं आये.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/kejriwal-government-is-deeply-immersed-in-corruption-khandelwal/feed/ 0 3708
After becoming MP, I will sit on the track in the area and work for the public – Khandelwal. https://www.delhiaajkal.com/after-becoming-mp-i-will-sit-on-the-track-in-the-area-and-work-for-the-public-khandelwal/ https://www.delhiaajkal.com/after-becoming-mp-i-will-sit-on-the-track-in-the-area-and-work-for-the-public-khandelwal/#respond Wed, 06 Mar 2024 06:36:38 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3672

सांसद बनने के बाद मैं क्षेत्र में पटरी पर बैठ कर जनता के काम करूँगा-खंडेलवाल

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
5 मार्च 2024

चांदनी चौक लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रवीन खंडेलवाल ने चाँदनी चौक लोकसभा क्षेत्र में अपना जन-संपर्क करते हुए एक बड़ी घोषणा की है कि सांसद बनने के बाद वो पटरी पर बैठ कर जन-चौपाल लगाकर क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे और किसी बंद कमरे में नहीं बैठेंगे. उन्होंने कहा कि यह परंपरा उनको अपने परिवार में विरासत में मिली है.

खंडेलवाल ने दिल्ली के प्राचीन जैन मंदिर लाल मंदिर में जैन मुनि राष्ट्र संत परंपराचारी श्री 108 प्रज्ञासागर मुनिराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया तथा जैन मंदिर में पूजा अर्चना की.

इससे पूर्व खंडेलवाल ने भाजपा चाँदनी चौक ज़िला के अध्यक्ष कुलदीप सिंह की अध्यक्षता में हुए एक कार्यकर्ता सम्मेलन में स्पष्ट रूप से कहा की चांदनी चौक में ही उनका जन्म हुआ और बाज़ार सीता राम – कूँचा पाती राम की गलियों में ही पले बढ़े हुए और इसलिए क्षेत्र की जनता और उनकी आवश्यकताओं व समस्याओं को भलीभांति जानते हैं. वह हर मुद्दे का हल करेंगे.

खंडेलवाल ने कहा कि चुनाव जीतने के उपरांत मैं कभी एक कमरे में नहीं बैठूंगा. मेरे ताऊजी सतीश चंद्र खंडेलवाल विधायक, उपमहापौर तथा पार्षद होकर लोगों से मिलने के लिए सीताराम बाजार में चबूतरे पर ही बैठा करते थे. मैं भी उन्हीं की तरह बाजार में चबूतरे पर बैठूंगा ताकि मेरे क्षेत्र की जनता मुझसे आसानी से मुलाकात कर सके. जहां सभी विभाग के अधिकारी मौजूद होंगे और लोगों की समस्याओं को हल करेंगे और उनकी ज़िम्मेदारी तय होगी.

बल्लीमारान विधानसभा के रामनगर क्षेत्र की जनता ने एक कार्यक्रम में , जिसमें 500 से अधिक महिलाएँ एवं अन्य लोग थे, ने खंडेलवाल का ज़ोरदार स्वागत किया और नारे लगाते हुए प्रधानमन्त्री मोदी का जयघोष किया.

उन्होंने कहा कि चांदनी चौक लोकसभा का तेजी से विकास करना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की गारंटी है. क्षेत्र के घर-घर में मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे, यह हम सुनिश्चित करेंगे. क्षेत्र में भाजपा के प्रति लोगों में अपार समर्थन और अटूट विश्वास है. भाजपा का हर एक देवतुल्य कार्यकर्ता मोदी को मजबूती देने के लिए दिन-रात पूरी निष्ठा और समर्पण से जुटा हुआ है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि चांदनी चौक की जनता कमल का फूल खिलाएगी और भाजपा की प्रचंड जीत होगी. साथ ही देश में अबकी बार 400 पार के साथ तीसरी बार मोदी सरकार बनेगी.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/after-becoming-mp-i-will-sit-on-the-track-in-the-area-and-work-for-the-public-khandelwal/feed/ 0 3672