Kejriwal – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Thu, 28 Nov 2024 16:00:27 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Kejriwal – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Kejriwal not visited a single slum in last one decade – Vishnu Mittal https://www.delhiaajkal.com/not-even-once-in-ten-years-has-kejriwal-visited-a-slum-vishnu-mittal/ https://www.delhiaajkal.com/not-even-once-in-ten-years-has-kejriwal-visited-a-slum-vishnu-mittal/#respond Thu, 28 Nov 2024 15:59:25 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=4236

दस साल में एक बार भी किसी झुग्गी में नहीं गए केजरीवाल – विष्णु मित्तल

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
26 नवंबर 2024

दिल्ली भाजपा के महामंत्री विष्णु मित्तल ने संविधान दिवस के मौक़े पर आनंद विहार जेजे कैम्प में रात्रि प्रवास किया. इस मौक़े पर उन्होंने बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब का संविधान गरीब, दलित, वंचित , पिछड़ों के लिए सुरक्षा कवच है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में इस कवच को मज़बूत बनाये रखने के लिए बहुत से काम किए हैं।.

उन्होंने कहा कि गरीब आम आदमी की बात करके सत्ता में आये केजरीवाल अपने शासन के दौरान कभी किसी झुग्गी में नहीं गए. वह गुमराह करके लोगों का वोट लेते रहे.
मित्तल ने कहा कि आजकल केजरीवाल फ्री रेवड़ी बाँटने की बात कर रहे हैं. उनकी फ्री रेवड़ी दिल्ली में गंदा पानी और बिजली के बिल के नाम पर हो रहा धोखा है.

झुग्गी प्रवास के दौरान विष्णु मित्तल ने वहाँ के लोगों से बातचीत कर उनकी समस्या जानी और संकल्प व्यक्त किया कि बीजेपी सरकार में झुग्गी को बुनियादी सुविधाओं के लिहाज़ से आदर्श बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. इस मौक़े पर बच्चों के लिए खेलकूद का आयोजन भी किया गया.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/not-even-once-in-ten-years-has-kejriwal-visited-a-slum-vishnu-mittal/feed/ 0 4236
BJP Is Looking For A Vaishya Face Against Kejriwal; Manoj Tiwari Is A Leading Contender For The “Purvanchali CM” Candidate. https://www.delhiaajkal.com/bjp-is-looking-for-a-vaishya-face-against-kejriwal-manoj-tiwari-is-a-leading-contender-for-the-purvanchali-cm-candidate/ https://www.delhiaajkal.com/bjp-is-looking-for-a-vaishya-face-against-kejriwal-manoj-tiwari-is-a-leading-contender-for-the-purvanchali-cm-candidate/#respond Wed, 30 Oct 2024 03:15:27 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=4088

केजरीवाल के खिलाफ वैश्य चेहरे की तलाश में भाजपा , ‘ पूर्वांचली सीएम ‘ उम्मीदवार के रूप में मनोज तिवारी चर्चा में आगे

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
29 अक्टूबर 2024

Arvind Kejriwal, leader of the Aam Aadmi Party (AAP) and chief minister of Delhi, speaks at a news conference in New Delhi, India, on Saturday, May 11, 2024. India’s Supreme Court has granted interim bail Kejriwal until the end of the ongoing elections, allowing a key leader in the opposition alliance to campaign against Prime Minister Narendra Modi’s Bharatiya Janata Party. Photographer: Prakash Singh/Bloomberg via Getty Images

भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चेहरे की तलाश शुरू कर दी है. पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा सामने रखकर सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ने का निर्णय किया था. जबकि उससे पहले के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने सभी को चौंकाते हुए पूर्व आईपीएस अधिकारी किरन बेदी को मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किया था. हालांकि वह अपनी सीट भी नहीं जीत पाई थीं. इस बार भाजपा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ उनकी ही जाति ‘ वैश्य ‘ वर्ग से किसी उम्मीदवार को बतौर सीएम चेहरा खड़ा करना चाहती है. दूसरे विकल्प के रूप में दिल्ली में ‘ पहला पूर्वांचली मुख्यमंत्री ‘ का दावा चलने पर भी मंथन किया जा रहा है. दिल्ली में पूर्वांचली मतदाताओं की संख्या 40 से 50 लाख के बीच होने का आकलन है. ऐसे में भाजपा को लगता है कि उसका यह दांव उसे दिल्ली की सत्ता में फिर से वापस लाने में कारगर हो सकता है.

सूत्रों के मुताबिक भाजपा दिल्ली में आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने किसी वैश्य या पूर्वांचली को चेहरा बनाने पर विचार कर रही है. इसकी वजह यह है कि दिल्ली में वैश्य समुदाय हमेशा से भाजपा के पक्ष में मतदान करता रहा है. इसी तरह से पूर्वांचली भी एकतरफा भाजपा के पक्ष में वोट करने वाले माने जाते हैं. यह कहा जा रहा है कि पूर्वांचल से अगर किसी नेता का चयन होता है तो मनोज तिवारी इसमें सबसे आगे रह सकते हैं. इसकी बड़ी वजह यह है कि वह निर्विवाद रूप से दिल्ली और देश में पूर्वांचल का बड़ा चेहरा माने जाते हैं. वह पूर्वांचल और हिंदी सिनेता के गायक और अभिनेता भी रहे हैं. ऐसे में उनके पास अन्य नेताओं के मुकाबले प्रसिद्धी भी अधिक है. अगर भाजपा उनको अपना चेहरा बनाती है तो उसे मनोज तिवारी को स्थापित करने के लिए अलग से कोई मेहनत नहीं करनी होगी. वह तीन बार के सांसद भी हैं. पूर्व में प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. ऐसे में दिल्ली की समस्या और मुददों से भी परिचित हैं. साथ ही संगठन भी उनको जानता है. वैश्य समुदाय से हालांकि दिल्ली में भाजपा के पास कई नेता हैं. इनमें विजय गोयल से लेकर विजेंद्र गुप्ता तक का नाम शामिल है. लेकिन विजय गोयल और विजेद्र गुप्ता को लेकर कहा जाता है कि गुप्ता समस्त दिल्ली के नेता नहीं है. जबकि गोयल के नाम पर दिल्ली के संगठन से लेकर यहां के कई नेताओं को समस्या हो सकती है. इसके साथ ही उनके अटल—अडवाणी युग के सक्रिय नेता होने का खामियाजा भी मौजूदा संगठन में उठाना पड़ सकता है. दिल्ली में भाजपा के पास इस समय वैश्य समुदाय से प्रवीण खंडेलवाल सांसद हैं. वह देश भर के करीब 7 लाख खुदरा व्यापारियों का संगठन कैट चलाते हैं. वह पुराने नेताओं की तुलना में दिल्ली की राजनीति में नया चेहरा है. ऐसे में उनके प्रशंसक और विरोधी दोनों की संख्या कम है. जिसका लाभ उनको मिल सकता है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/bjp-is-looking-for-a-vaishya-face-against-kejriwal-manoj-tiwari-is-a-leading-contender-for-the-purvanchali-cm-candidate/feed/ 0 4088
Kejriwal to move Lutiyen’s Delhi after vacating CM House https://www.delhiaajkal.com/kejriwal-to-move-lutiyens-delhi-after-vacating-cm-house/ https://www.delhiaajkal.com/kejriwal-to-move-lutiyens-delhi-after-vacating-cm-house/#respond Fri, 04 Oct 2024 01:39:43 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=4032

केजरीवाल को नया घर मिला , शुक्रवार को खाली करेंगे मुख्यमंत्री का बंगला

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री के लिए आरक्षित सिविल लाइंस स्थित 6 फ्लैग स्टाफ रोड स्थित बंगला खाली करने का निर्णय किया है. वह शुक्रवार को यह बंगला खाली कर देंगे. इसके बाद वह पांच फिरोज शाह रोड स्थित बंगले में रहेंगे. यह बंगला उनकी पार्टी के सांसद अशोक मित्तल को आवंटित हुआ है.

दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पहले ही मुख्यमंत्री का बंगला खाली करने का ऐलान कर चुके थे. इसके बाद उन्हें दिल्ली के लाखों लोगों ने अपने घर में रहने के लिए आमंत्रित किया था. अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. यही वजह है कि उन्होंने आम आदमी पार्टी के सांसद अशोक मित्तल के बंगले में रहने का निर्णय किया है. यह बंगला नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में आता है. यह नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र का भी हिस्सा है. यहां पर रहकर अरविंद केजरीवाल अपनी नई दिल्ली विधानसभा और नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र के साथ ही समस्त दिल्ली में पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेंगे.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/kejriwal-to-move-lutiyens-delhi-after-vacating-cm-house/feed/ 0 4032
What Did Kejriwal said on PM Modi in Delhi Assembly ? https://www.delhiaajkal.com/what-did-kejriwal-said-on-pm-modi-in-delhi-assembly/ https://www.delhiaajkal.com/what-did-kejriwal-said-on-pm-modi-in-delhi-assembly/#respond Thu, 26 Sep 2024 15:40:30 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3886

मुख्यमंत्री पद से हटे अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में क्या बोला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली

दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से हटे अरविंद केजरीवाल ने पहली बार दिल्ली विधानसभा में बतौर विधायक अपना संबोधन किया. केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत ताकतवर हैं. उनके पास अथाह पैसा है. लेकिन वह भगवान नहीं है.

केजरीवाल ने कहा कि अगर भाजपा के दो नेताओं को भी जेल में डाल दिया गया तो उनकी पार्टी टूटने का खतरा उत्पन्न हो जाएगा. लेकिन आम आदमी पार्टी के तमाम नेताओं को जेल में डालने के बाद भी भाजपा AAP को तोड़ने में कामयाब नहीं हो पाई. इसकी वजह यह है कि आम आदमी पार्टी कट्टर ईमानदार पार्टी है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्हें गिरफ्तार करने का एकमात्र उद्देश्य यह था कि दिल्ली में जनता के काम को रोका जा सके. महिलाओं को दी जाने वाली ₹1000 की मासिक सहायता को बंद किया जा सके. दिल्ली की सार्वजनिक बसों में महिलाओं की फ्री यात्रा को रोका जा सके. दिल्ली के स्कूलों की सुधरती हालत को बिगाड़ा जा सके.

केजरीवाल ने कहा कि लेकिन भाजपा अपने इस मकसद में कामयाब नहीं हो पाएगी. वह अब जनता के बीच में आ गए हैं. जनता के हित के लिए उनकी लड़ाई जारी रहेगी.

केजरीवाल ने अपना यह संबोधन दिल्ली विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र के पहले दिन दिया. मुख्यमंत्री पद से हटने की वजह से केजरीवाल की सीट भी बदल गई है. वह पहले बतौर मुख्यमंत्री एक नंबर सीट पर बैठते थे. लेकिन अब उनको 41 नंबर सीट आवंटित की गई है. जबकि उनके बगल में बैठने वाले पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी 40 नंबर सीट आवंटित की गई है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/what-did-kejriwal-said-on-pm-modi-in-delhi-assembly/feed/ 0 3886
Devender Yadav’s Advice to Atishi , Don’t be a Kejriwal https://www.delhiaajkal.com/devender-yadavs-advice-to-atishi-dont-be-a-kejriwal/ https://www.delhiaajkal.com/devender-yadavs-advice-to-atishi-dont-be-a-kejriwal/#respond Thu, 26 Sep 2024 04:16:31 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3879

देवेंद्र यादव की आतिशी को नसीहत- कम पर ध्यान लगाएं, नौटंकी पर नहीं

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतीशी को नसीहत दी है.

देवेंद्र यादव ने कहा है कि आतिशी को दिल्ली का दूसरा अरविंद केजरीवाल बनने का प्रयास नहीं करना चाहिए. दिल्ली में नौटंकी करने के लिए केजरीवाल ही काफी हैं.

देवेंद्र यादव ने कहा है कि आतिशी को अपने काम पर ध्यान लगाना चाहिए. उनको नौटंकी करने से दूर रहना चाहिए. दिल्ली की जनता उनसे काम की अपेक्षा करती है. दिल्ली की जनता को उनसे नौटंकी नहीं चाहिए.

देवेंद्र यादव ने कहा कि आतिशी ने मुख्यमंत्री पद को ग्रहण करते हुए केजरीवाल के लिए कुर्सी खाली छोड़ दी. यह दिल्ली की जनता और दिल्ली के मुख्यमंत्री पद का भी अपमान है.

देवेंद्र यादव ने कहा कि इस तरह के नाटक से दिल्ली की मुख्यमंत्री को दूर रहना चाहिए. उनको अगर मुख्यमंत्री पद मिला है तो उसकी गरिमा बनाए रखते हुए उन्हें काम करना चाहिए.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/devender-yadavs-advice-to-atishi-dont-be-a-kejriwal/feed/ 0 3879
Atishi Takes Over As Chief Minister, Chair Kept Vacant For Kejriwal https://www.delhiaajkal.com/atishi-took-over-as-chief-minister-chair-kept-vacant-for-kejriwal/ https://www.delhiaajkal.com/atishi-took-over-as-chief-minister-chair-kept-vacant-for-kejriwal/#respond Tue, 24 Sep 2024 03:23:01 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3830

आतिशी ने संभाला मुख्यमंत्री का पद , केजरीवाल के लिए खाली रखी कुर्सी

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को विधिवत रूप से अपना पदभार ग्रहण कर लिया. आतिशी ने दोपहर 12:00 बजे दिल्ली सचिवालय पहुंचकर मुख्यमंत्री का दायित्व ग्रहण किया.

हालांकि इस दौरान उन्होंने कमरे में पहले से लगी कुर्सी पर बैठने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि यह अरविंद केजरीवाल की कुर्सी है. वह जब चुनकर फिर से आएंगे. उस समय वह इस कुर्सी पर बैठेंगे. आतिशी के बैठने के लिए दूसरी कुर्सी मंगाई गई. जिस पर बैठकर उन्होंने आधिकारिक कामकाज संभाला.

आतिशी ने इस अवसर पर कहा कि जिस तरह से भगवान राम के वनवास के समय भरत में खड़ाहूं रखकर राज चलाया था. वह भी उसी तरह से केजरीवाल के लिए यह कुर्सी खाली रखकर अपना कामकाज करेंगी. दिल्ली में जब 4 महीने बाद चुनाव होंगे. उस समय दिल्ली की जनता एक बार फिर केजरीवाल को मुख्यमंत्री के रूप में चुनने का कार्य करेगी. इसके बाद केजरीवाल अपनी कुर्सी पर बैठेंगे.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/atishi-took-over-as-chief-minister-chair-kept-vacant-for-kejriwal/feed/ 0 3830
Kejriwal in ED custody till March 28, Sunita Kejriwal will be the Chief Minister https://www.delhiaajkal.com/kejriwal-in-ed-custody-till-march-28-sunita-kejriwal-will-be-the-chief-minister/ https://www.delhiaajkal.com/kejriwal-in-ed-custody-till-march-28-sunita-kejriwal-will-be-the-chief-minister/#respond Tue, 26 Mar 2024 09:33:52 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3744

केजरीवाल 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में, सुनीता केजरीवाल होंगी मुख्यमंत्री !

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
22 मार्च 2024

ईडी की ओर से गिरफतार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल जाने की स्थिति में इस्तीफा देने का मन बनाया है. जबकि उनके समर्थक मंत्री—विधायकों ने यह सलाह दी है कि उनकी पत्नी और पूर्व आईआरएस अधिकारी सुनीता केजरीवाल को उनकी जगह मुख्यमंत्री बनाया जाए.

पीएमएलए अदालत ने देर शाम ईडी और केजरीवाल के वकीलोंं की सुनवाई के बाद अरविंद केजरीवाल को 28 मार्च तक ED की हिरासत में भेज दिया. अरविंद केजरीवाल की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी ने दलील पेश की. उन्होंने कहा कि यह एक राजनीतिक प्रतिशोध का मामला है. चुनाव से पहले एक राष्ट्रीय दल के सबसे प्रमुख नेता को गिरफतार कर उनको चुनाव से अलग करने का प्रयास किया जा रहा है. यही नहीं, जो सरकारी गवाह बन गए हैं. उनके बयान और आरोप पर यह पूरा मामला बनाया गया है. जो कानूनी रूप से भी गलत है.

शुक्रवार को सुबह से ही अरविंद केजरीवाल और ईडी की अगली कार्यवाही को लेेकर हलचल शुरू हो गई. आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पार्टी मुख्यालय और ईडी मुख्यालय पहुंचने लगे. इसे देखते हुए पुलिस ने आम आदमी पार्टी के मुख्यालय राउज एवेन्यू और उसके नजदीक आईटीओ पर पुलिस बंदोबस्त बढ़ा दिया. पुलिस ने बैरिकेड कर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को वहां पहुंचने से रोकना शुरू कर दिया. पुलिस ने आईटीओ मेट्रो स्टेशन को भी शाम तक के लिए बंद कर दिया. पार्टी कार्यालय पहुंचे दिल्ली सरकार के मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्धाज को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. उनको बाहरी दिल्ली के किसी थने ले जाकर वहां पर शाम तक रखा गया. इसी तरह से ईडी कार्यालय के बाहर भी पुलिस ने बैरिकेड लगाकर पुलिस सुरक्षा बढ़सा दी. दूसरी ओर, केजरीवाल की कानूनी टीम ने पहले सुप्रीम कोर्ट में उनको रिहा करने के अनुरोध वाली याचिका दाखिल की. लेकिन उसके बाद यह याचिका वापस ले ली गई. यह कहा जा रहा है कि केजरीवाल की टीम को यह आशंका थी कि जिस तीन न्यायाधीशों की बेंच में यह मामला गया है. वहां से उनको जेल भेजा जा सकता है.जिसकी वजह से उन्होंने याचिका वापस ले ली. आम आदमी पार्टी ने कहा कि केजरीवाल के वकील पीएमएलए अदालत में ही बहस करेंगे. जहां उनकी रिमांड के लिए ईडी उनको पेश करेगी.

पीएमएलए , प्रिवेंशन आफॅ मनी लॉड्रिंग एक्ट, अदालत में ईडी ने दोपहर बाद अरविंद केजरीवाल को पेश किया. जहां पर ईडी ने उनकी दस दिन की रिमांड मांगते हुए कहा कि वह दिल्ली शराब घोटाला के किंगपिन या सरगना है. उनकी ओर से कई इलेक्ट्रानिक दस्तावेज व सबूत मिटाए गए. यह स्पष्ट रूप से आरोप है कि शराब कारोबारी ने अरविंद केजरीवाल को 100 करोड़ रूपये दिये हैं. इसका उपयोग गोवा चुनाव में किया गया. इसके जवाब में केजरीवाल के वकीलों ने कहा कि ईडी उस व्यक्ति के बयान को आधार बना रही है. जो उसकी गिरफत में है. जो सरकारी गवाह बन चुका है. इस मामले के अस्सी प्रतिशत लोगों ने कहा है कि केजरीवाल का नाम या भूमिका कहीं नहीं थी. यह एक पार्टी के टॉप लीडर को गिरफतार कर उसे चुनावी प्रक्रिया से दूर करने का सीधा प्रयास है. ऐसे में केजरीवाल को तुरंत रिहा करने के आदेश दिये जाएं.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/kejriwal-in-ed-custody-till-march-28-sunita-kejriwal-will-be-the-chief-minister/feed/ 0 3744
Kejriwal ready to reply ED after 12 March through video conferencing https://www.delhiaajkal.com/kejriwal-ready-to-reply-ed-after-12-march-through-video-conferencing/ https://www.delhiaajkal.com/kejriwal-ready-to-reply-ed-after-12-march-through-video-conferencing/#respond Mon, 04 Mar 2024 13:44:28 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3656

अरविंद केजरीवाल 12 मार्च के बाद वीडियो कांफ्रेंसिंग से ईडी के सामने पेश होने को तैयार

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
4 मार्च 2024

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अंतत: ईडी के सामने पेश होने को लेकर अपनी सहमति दे दी है. उन्होंने कहा कि वह 12 मार्च के बाद ईडी के जवाब देने को तैयार हैं. अरविंद केजरीवाल को सोमवार को ईडी के 8वें समन पर पेश होना था. लेकिन उन्होंने ईडी के सामने जाने की जगह 12 मार्च के बाद जवाब देने का इरादा जाहिर किया.

केजरीवाल ने कहा कि वह 12 मार्च के बाद वीडियो कांफ्रेंसिंग से ईडी के सामने पेश होने और उसके सवालों का जवाब देने को तैयार हैं. केजरीवाल ने एक बार फिर से कहा कि ईडी के सभी समन गैर कानूनी है. जब वह किसी मामले में आरोपी या गवाह नहीं है. ऐसे में ईडी उनको किस हैसियत से पूछताछ के लिए बुला रही है. लेकिन वह इसके बावजूद ईडी के सामने वीडियो कांफ्रेंसिंग से पेश होने को तैयार हैं. ईडी अपनी तैयारी कर ले.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/kejriwal-ready-to-reply-ed-after-12-march-through-video-conferencing/feed/ 0 3656
Kejriwal announced Rs 1000 per month for Delhi’s 45 Lakh women https://www.delhiaajkal.com/kejriwal-announced-rs-1000-per-month-for-delhis-45-lakh-women/ https://www.delhiaajkal.com/kejriwal-announced-rs-1000-per-month-for-delhis-45-lakh-women/#respond Mon, 04 Mar 2024 13:31:54 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3652

केजरीवाल का बड़ा ऐलान, दिल्ली की 45 लाख महिलाओं को हर महीने देंगे एक हजार रूपये

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
4 मार्च 2024

लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नीत दिल्ली सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. दिल्ली के बजट में यह कहा गया है कि दिल्ली सरकार हर महीने दिल्ली की हर महिला को एक हजार रूपये की सम्मान राशि देगी. इस ऐलान के बाद भाजपा की मुश्किल बढ़ती दिख रही है.

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने इसके लिए महिला सम्मान योजना’ की घोषणा की है. यह माना जा रहा है कि ऐसा कर केजरीवाल सरकार ने आम चुनाव में दिल्ली की महिलाओं को अपने पक्ष में लामबंद करने का प्रयास किया है. केजरीवाल सरकार ने महिलाओं को दिल्ली परिवहन में मुफ्त यात्रा की सुविधा पहले ही दी हुई है. अब हर माह एक हजार रुपए का वादा कर आम चुनाव के मद्देनजर भाजपा की परेशानी बढ़ा दी है.

दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा में अपना पहला बजट पेश किया. इस बजट में विभिन्न विकास योजनाओं के साथ ही महिलाओं को हर माह एक हजार रुपए दिए जाने का वादा किया गया है.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आज के बजट में दुनिया के सबसे बड़े महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का ऐलान किया गया है. जिसके तहत हर महिला को हर महीने एक हजार रुपए मिलेंगे. उन्होंने इसके लिए सभी महिलाओं को बधाई भी दी. उन्होंने इस योजना को महिला सशक्तिकरण से जोड़ते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में लगभग 65 लाख महिला मतदाता हैं. इसमें सरकारी नौकरी करने वाली, करदाता महिला और पेंशन लेने वाली महिलाओं को हटा दिया जाए तो लगभग 45 लाख महिलाओं को यह लाभ मिलेगा.

सरकार की इस योजना के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2024-25 से 18 वर्ष से अधिक उम्र वाली सभी महिलाओं को एक हजार रुपए की राशि हर महीने दिए जाएंगे. करीब 45 लाख महिलाओं को इस योजना का फायदा मिल सकेगा. इस हिसाब से योजना पर करीब 450 करोड़ रुपए प्रति माह खर्च होंगे. साथ ही योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं की आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए

]]>
https://www.delhiaajkal.com/kejriwal-announced-rs-1000-per-month-for-delhis-45-lakh-women/feed/ 0 3652
Kejriwal accused BJP government of conspiring to arrest him https://www.delhiaajkal.com/kejriwal-accused-bjp-government-of-conspiring-to-arrest-him/ https://www.delhiaajkal.com/kejriwal-accused-bjp-government-of-conspiring-to-arrest-him/#respond Thu, 04 Jan 2024 06:58:33 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3477

केजरीवाल ने भाजपा सरकार पर लगाया उनको गिरफ्तार करने की साजिश रचने का आरोप

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
5 जनवरी 2024

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को केंद्र की भाजपा सरकार पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा उनको लोकसभा चुनाव प्रचार से रोकना चाहती है. यही वजह है कि ED का समन भेजकर उनको ED के कार्यालय बुलाया जा रहा है. जहां उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि मनीष सिसोदिया को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है. सिसोदिया को भाजपा में आने के लिए प्रलोभन दिया गया था. लेकिन जब उन्होंने आम आदमी पार्टी को नहीं छोड़ने की बात की. उसके बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया. इस समय राज्यसभा के चुनाव होने हैं. इसके बाद 26 जनवरी का कार्यक्रम होना है. पार्टी का संयोजक होने की वजह से उनके पास इस वजह से काफी व्यस्तता है. यही वजह है कि वह ED के दफ्तर नहीं जा रहे हैं.

केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार और ED की ओर से भेजा गया यह समन पूरी तरह से गैरकानूनी है. वह ED को पहले ही बता चुके हैं कि यह समन क्यों गैर कानूनी है. यह असल में भाजपा सरकार की चाल है. वह उन्हें ED के दफ्तर बुलाकर वहां गिरफ्तार करना चाहती है.

इस बीच ED के सूत्रों ने बताया है कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी फिलहाल नहीं होगी. उन्हें चौथा समन भेजा जाएगा. इस बीच उनकी ओर से भेजे गए जवाब को भी पढ़ा जाएगा. जिसके आधार पर अगला कदम तय किया जाएगा.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/kejriwal-accused-bjp-government-of-conspiring-to-arrest-him/feed/ 0 3477