Idgah – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Fri, 27 Sep 2024 07:54:33 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Idgah – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 MCD stopped installation of Rani Laxmibai Idol at Idgah Park https://www.delhiaajkal.com/the-work-of-installing-the-idol-of-rani-laxmibai-in-idgah-was-stopped/ https://www.delhiaajkal.com/the-work-of-installing-the-idol-of-rani-laxmibai-in-idgah-was-stopped/#respond Fri, 27 Sep 2024 05:36:40 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3898

ईदगाह में रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति लगाने का काम रोका गया

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली

सदर बाजार के ईदगाह पार्क में रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति लगाने का काम फिलहाल रोक दिया गया है. दिल्ली नगर निगम ने यहां पर मूर्ति लगाने के कार्य को रोकने का आदेश दिया है.

यह बताया जा रहा है कि इसकी वजह यह है कि इलाके में इसको लेकर सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हो गया था. यहां के कुछ स्थानीय लोग ईदगाह पार्क में रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति लगाने का विरोध कर रहे हैं. मूर्ति लगाने के दौरान कुछ लोगों ने उपद्रव का भी प्रयास किया था. जिसके उपरांत पुलिस भी मौके पर पहुंची थी इसके बाद दिल्ली नगर निगम को यहां पर फिलहाल मूर्ति लगाने का कार्य नहीं करने की सलाह जारी की गई थी.

दिल्ली नगर निगम ने कहा है कि यहां पर इस समय मूर्ति नहीं लगाई जा रही है. लेकिन आने वाले समय में मूर्ति लगाने को लेकर कदम उठाए जाएंगे. इससे पहले स्थानीय पुलिस और लोगों से भी चर्चा की जाएगी.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/the-work-of-installing-the-idol-of-rani-laxmibai-in-idgah-was-stopped/feed/ 0 3898