high-level meeting – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Tue, 07 Nov 2023 05:25:10 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 high-level meeting – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Kejriwal government will again bring odd-even formula in Delhi to fight pollution https://www.delhiaajkal.com/kejriwal-government-will-again-bring-odd-even-formula-in-delhi-to-fight-pollution/ https://www.delhiaajkal.com/kejriwal-government-will-again-bring-odd-even-formula-in-delhi-to-fight-pollution/#respond Tue, 07 Nov 2023 05:08:46 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3024

प्रदूषण से लड़ने के लिए दिल्ली में केजरीवाल सरकार फिर लाएगी ऑड-ईवन फॉर्मूला

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
6 नवंबर 2023

दिल्ली में प्रदूषण के खतरनाक स्तर पर पहुंचने के बाद दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार को एक बार फिर से आडॅ—इवन फार्मूला की याद आई है. इसके तहत एक दिन आडॅ तो एक दिन इवन नंबर के वाहनों को सड़कों पर चलने की इजाजत होगी. इसके अलावा केजरीवाल सरकार ने कई अन्य कदम भी उठाए हैं. जिससे प्रदूषण पर काबू किया जा सके.

दिल्ली सरकार ने बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम के लिए सोमवार को बुलाई उच्चस्तरीय बैठक में यह फैसला किया है. दिवाली के अगले दिन 13 नवंबर से दिल्ली की सड़कों पर ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू होगा. बैठक के बाद दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि राजधानी में 13 से 20 नवंबर तक यह पाबंदी लागू रहेगी. इससे पहले प्राइमरी स्कूलों को 10 नवंबर तक बंद रखने का फैसला किया गया था. राजधानी में पहले ही बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर ग्रैप-4 की पाबंदियां लागू हैं.

ऑड-ईवन फॉर्मूले के तहत दिल्ली में 14, 16, 18, 20 नवंबर को ईवन नंबर की ही गाड़ियां चलेंगी. इसका मतलब ये कि जिन गाड़ियों के नंबर के आखिरी अंक, 0, 2, 4, 6 और 8 हैं. वही गाड़ियों 14,16,18 और 20 नवंबर को सड़कों पर दौड़ सकेंगी. जबकि, 13, 15, 17 और 19 नवंबर को ऑड नंबर की गाड़ियां चलेंगी. .यानि की जिन गाड़ियों के नंबर में आखिरी अंक 1,3,5,7 और 9 है. उनको ही इन तारीखों को सड़क पर उतरने की अनुमति होगी.

इसके अलावा सरकार ने प्रदूषण को लेकर कई अहम फैसले किए हैं. हर तरह के निर्माण पर पहले से ही पूरी तरह से प्रतिबंध लगा हुआ है.है बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहनों पर भी रोक है.दिल्ली के कई इलाकों में प्रदूषण काफी खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है. राजधानी के कई इलाकों में एक्यूआई- 550 से भी ऊपर चला गया है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/kejriwal-government-will-again-bring-odd-even-formula-in-delhi-to-fight-pollution/feed/ 0 3024