Gurudwara – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Fri, 06 Oct 2023 12:05:24 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Gurudwara – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Police promises to soon resolve the issue of challan of devotees at Gurudwara Sheeshganj. https://www.delhiaajkal.com/police-promises-to-soon-resolve-the-issue-of-challan-of-devotees-at-gurudwara-sheeshganj/ https://www.delhiaajkal.com/police-promises-to-soon-resolve-the-issue-of-challan-of-devotees-at-gurudwara-sheeshganj/#respond Fri, 06 Oct 2023 12:05:21 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2846

गुरूद्धारा शीशगंज पर श्रद्धाुलओं के चालान का मामला जल्द हल करने का पुलिस का वादा

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
6 अक्टूबर 2023

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार हरमीत सिंह कालका और महासचिव सरदार जगदीप सिंह काहलों ने गुरुद्वारा शीशगंज साहिब में माथा टेकने वाले श्रद्धालुओं के 20-20 हज़ार रुपये के चालान काटे जाने के मामले का गंभीर नोटिस लेते हुए कमेटी के सचिव सरदार जसमेन सिंह नोनी व गुरुद्वारा शीशगंज साहिब के अध्यक्ष सरदार अमरजीत सिंह पिंकी के नेतृत्व में दो सदस्यीय टीम का गठन किया है. उन्होंने कहा कि इस मामले को जल्द हल किया जाना चाहिए.

यह बताया जा रहा है कि इस टीम द्वारा पुलिस आयुक्त, पुलिस उपायुक्त व पीडब्ल्यू अधिकारियों से मुलाकात कर इस मुद्दे पर चर्चा की गई. मीटिंग के बाद जानकारी साझा करते हुए जसमेन सिंह नोनी व अमरजीत सिंह पिंकी ने बैठक के बाद बातचीत का विवरण बताते हुए कहा कि पुलिस व पीडब्ल्यूडी दोनों विभागों के शीर्ष अधिकारियों ने कहा है कि गुरुद्वारा शीशगंज साहिब एक पवित्र स्थल है. जहां पर संगत गुरु तेग बहादुर जी को शीश झुका कर नमन करती है व गुरु साहिब का आर्शीवाद प्राप्त करती है. उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने 1 से 2 दिनों के भीतर इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए आश्वासन दिया है.

उन्होंने आगे कहा कि जिन लोगों को 20-20 हज़ार रुपये के चालान मिले हैं. उनके समाधान के लिए भी दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी काम कर रही है. उन्होंने ऐसे सभी श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि वह गुरुद्वारा सीसगंज साहिब में मैनेजर से मुलाकात कर अपने चालान की कॉपियां सौंपे तथा उन्हें चालान भरने की कोई आवश्यकता नहीं होगी.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/police-promises-to-soon-resolve-the-issue-of-challan-of-devotees-at-gurudwara-sheeshganj/feed/ 0 2846
Crowd of devotees gathered in Rajouri Garden Gurudwara https://www.delhiaajkal.com/crowd-of-devotees-gathered-in-rajouri-garden-gurudwara/ https://www.delhiaajkal.com/crowd-of-devotees-gathered-in-rajouri-garden-gurudwara/#respond Mon, 02 Oct 2023 02:00:32 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2770

राजौरी गार्डन गुरुद्वारा में उमड़ा संगतों का सैलाब

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
1 अक्टूबर 2023

पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन गुरुद्वारा साहिब में गावौ साची बाणी (नाम बाणी का पहरा) कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें संगत का सैलाब उमड़ पड़ा.

इससे पहले अमृतसर के शहीदां के गुरुद्वारा साहिब में हर रविवार को चौपहरा होता है. जिसमें हजारों की गिनती में संगत पहुंचती है. उसी तर्ज पर राजौरी गार्डन गुरुद्वारा साहिब में अध्यक्ष हरमनजीत सिंह, महासचिव मनजीत सिंह खन्ना और उनकी समुची टीम ने महीने के आखिरी शनिवार को इस कार्यक्रम को करने का फैसला लिया. सुखमनी साहिब के पाठ से समागम की शुरुआत हुई और उसके बाद पांच पाठ जपुजी साहिब, 2 पाठ चौपई साहिब, आनंद साहिब और फिर अरदास की गई. करीब 4 घंटे तक यह कार्यक्रम चला.

सः हरमनजीत सिंह ने कहा कि उनकी यही कोशिश रहती है कि संगत को और खासकर युवा वर्ग को गुरुघर से जोड़ने के लिए ऐसे कार्यक्रम करवाए जाये. इसलिए जब धर्म प्रचार के चेयरमैन दलीप सिंह सेठी ने इस कार्यक्रम का प्रस्ताव दिया तो समुची कमेटी ने बिना देरी के इसे करवाने की मंजूरी दे दी. संगत का भी पूर्ण सहयोग मिला और संगत की मांग पर अब हर महीने के आखिरी शनिवार को इसे करवाया जायेगा.

कार्यक्रम में गुरुद्वारा साहिब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरबंस सिंह भाटिया, उपाध्यक्ष परविन्दर कौर, खजानची प्रीत प्रताप सिंह, डिस्पैंसरी के चेयरमैन हरजीत सिंह राजा बख्शी, सिख यूथ फाउंडेशन के हरनीक सिंह, बीबी हरदयाल कौर सहित समुचे स्त्री संतसंग जत्थों ने भी भाग लिया.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/crowd-of-devotees-gathered-in-rajouri-garden-gurudwara/feed/ 0 2770
Indian High Commissioner Vikram Duraiswami wisely prevented a dispute from escalating https://www.delhiaajkal.com/indian-high-commissioner-vikram-duraiswami-wisely-prevented-a-dispute-from-escalating/ https://www.delhiaajkal.com/indian-high-commissioner-vikram-duraiswami-wisely-prevented-a-dispute-from-escalating/#respond Sat, 30 Sep 2023 12:13:56 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2755

भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दुरईस्वामी ने सूझबूझ से एक विवाद को बढ़ने से रोका

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
30 सितंबर 2023

इंग्लैंड में भारत के उच्चायुक्त विक्रम दुरईस्वामी को स्कॉटलैंड, इंग्लैंड के ग्लास्गो स्थित एक गुरूद्धारे में प्रवेश से दो उपद्रवी युवकों ने रोक दिया. इस घटना को बुद्धिमतापूर्ण तरीके से हल करते हुए दुरईस्वामी ने एक बड़े विवाद को जन्म देने से रोकने का कार्य किया. उन्होंने इस दौरान शांति बनाए रखी. यही नहीं, उनको आमंत्रित करने वाले लोगों को शांत करते हुए वह गुरूद्धारे में प्रवेश किये बिना ही वापस लौट गए. जिससे उपद्रवी युवक उन्हें अपने साथ झगड़े में उलझाने और उसके सहारे भारत विरोध माहौल बनाने के अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए.

इस बीच, इस घटना की जानकारी मिलने के बाद भारत सरकार ने इंगलैंड को इस घटना को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इंग्लैंड को वहां तैनात भारतीय विदेश सेवा के अधिकारियों और कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर व्यापक कदम उठाने चाहिए. भारत ने कहा है कि इस तरह की घटना से राजनयिकों के दैनिक कार्यो पर असर पड़ता है. जिसको लेकर समुचित कदम उठाने की जरूरत है.

विक्रम दुरईस्वामी को ग्लास्गो के एक स्थानीय समूह ने गुरूद्धारे में दर्शन और कीर्तन संगत के लिए बुलाया था. जब वह वहां पहुंचे तो दो से तीन युवकों ने उनको गुरूद्धारे में जाने से रोकने की चेष्टा शुरू कर दी. इसी दौरान विक्रम दुरईस्वामी को आमंत्रित करने वाले लोग भी वहां आ गए. जो उन युवकों से भिड़ने को तैयार हो गए. ऐसे में दुरईस्वामी ने उनको समझाया और कहा कि वह फिलहाल यहां से जा रहे हैं. लेकिन वह जल्द ही फिर से आएंगे. जिस तरह से विक्रम दुरईस्वामी ने उपद्रवियों के मंसूबों को भांपते हुए सयमं से कार्य लिया. उसकी प्रशंसा की जा रही है. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/indian-high-commissioner-vikram-duraiswami-wisely-prevented-a-dispute-from-escalating/feed/ 0 2755