electricity – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Wed, 11 Oct 2023 14:14:54 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 electricity – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Chief Minister Arvind Kejriwal said, Prime Minister Modi wants to end Aam Aadmi Party https://www.delhiaajkal.com/chief-minister-arvind-kejriwal-said-prime-minister-modi-wants-to-end-aam-aadmi-party/ https://www.delhiaajkal.com/chief-minister-arvind-kejriwal-said-prime-minister-modi-wants-to-end-aam-aadmi-party/#respond Wed, 11 Oct 2023 14:14:50 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2889

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी खत्म करना चाहते हैं आम आदमी पार्टी

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
11 अक्टूबर 2023

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम आदमी पार्टी को खत्म् करना चाहते हैं. वह जानते हैं कि चुनाव में वह आम आदमी पार्टी को नहीं हरा सकते हैं. इसकी वजह यह है कि आम आदमी पार्टी ने पहली बार दिल्ली में बिजली—पानी—सड़क क्षेत्र में भ्रष्टाचार को खत्म किया और उसकी वजह से बचने वाली राशि से जनता को सीधी सब्सिडी दी. ऐसे में प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने आम आदमी पार्टी को अपनी पुलिस और जांच एजेंसियों के सहारे खत्म् करने की रणनीति पर काम शुरू कर दिया है. लेकिन हम डरेंगे नहीं और न ही झुकेंगे.

ओखला से विधायक अमानतुल्ला खां से मिलने के बाद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता का हमें स्नेह और प्यार मिल रहा है. इसकी वजह यह है कि हमनें भ्रष्टाचार में जाने वाले पैसों को रोकने में सफलता हासिस की. अपनी इमानदार सरकार के सहारे हमनें कई तरह की गड़बड़ी को खत्म किया. इस मद में बचने वाले पैसों से हमनें जनता को बिजली हाफ, पानी माफ और बस में महिलाओं को फ्री यात्रा का तोहफा दिया. हमनें स्कूलों को ठीक किया. बुजुर्गो के लिए फ्री तीर्थ यात्रा शुरू की. इसकी वजह से भाजपा अपने तमाम प्रयास के बाद भी लोगों के दिल से हमें नहीं हटा पाई. जनता ने भाजपा का राज भी देखा है. जनता को पता है कि कांग्रेस और भाजपा ने उनको दिल्ली में अपने शासनकाल में एक समान लूटा है. इससे घबराए प्रधानमंत्री हमारे नेताओं को झूठे मामलों में फंसाकर जेल भेज रहे हैं. मनीष सिसोदिया, संजय सिंह इसके उदाहरण है. अगर उनके खिलाफ कोई सबूत है तो उसे भाजपा सार्वजनिक क्यों नहीं कर रही है. यह केवल आम आदमी पार्टी को खत्म करने की भाजपा और प्रधानमंत्री की चाल है. लेकिन आम आदमी पार्टी को उम्मीद है कि जनता भाजपा को इसका जवाब देगी.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/chief-minister-arvind-kejriwal-said-prime-minister-modi-wants-to-end-aam-aadmi-party/feed/ 0 2889