ED – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Tue, 26 Mar 2024 09:18:17 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 ED – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 ED arrested Arvind Kejriwal, will run the government from jail https://www.delhiaajkal.com/ed-arrested-arvind-kejriwal-will-run-the-government-from-jail/ https://www.delhiaajkal.com/ed-arrested-arvind-kejriwal-will-run-the-government-from-jail/#respond Tue, 26 Mar 2024 09:18:11 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3740

अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गिरफतार किया, जेल से चलाएंगे सरकार

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
21 मार्च 2024

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गुरूवार की देर शाम दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में उनके घर से गिरफतार कर लिया. दिल्ली हाईकोर्ट ने दिन में एक सुनवाई के दौरान उनकी गिरफतारी पर किसी भी तरह की रोक लगाने से इनकार कर दिया था. शाम के समय ईडी की टीम उत्तरी जिला पुलिस के उपायुक्त, कई सहायक पुलिस आयुक्त और भारी पुलिस बल के साथ उनके सरकारी निवास पर पहुंची. यहां पर ईडी ने पहले घर की तलाशी ली. उसके उपरांत अरविंद केजरीवाल से ईडी की टीम ने लंबी पूछताछ की. जिसके बाद उनको गिरफतार कर लिया गया. इस दौरान केजरीवाल के घर के बाहर उनकी कैबिनेट के सभी मंत्री, अधिकतर विधायक और हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे. उनके घर पर तलाशी की सूचना फैलने के बाद आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ लगातार बढ़ती गई. जिसके बाद पुलिस ने समस्त इलाके की सड़कों को सील कर दिया. इस बीच उनकी गिरफतारी पर आम आदमी पार्टी के दो मंत्रियों सौरभ भारद्धाज और आतिशी ने कहा है कि मुख्यमंत्री इस्तीफा नहीं देंगे. वह जेल से ही सरकार चलाएंगे. अरविंद केजरीवाल एक विचार है. जिसको गिरफतार नहीं किया जा सकता है. दिल्ली और देश के हर घर से एक केजरीवाल निकलेगा. यह मोदी सरकार की हताशा का प्रतीक है कि उन्होेंने लोकसभा चुनाव से केजरीवाल को दूर रखने के लिए उनको फर्जी मामले में गिरफतार कराया है. अरविंद केजरीवाल को गिरफतार करने के बाद ईडी की टीम उनका मेडिकल कराएगी. जिसके उपरांत उनको शुक्रवार को पीएमएलए अदालत में पेश करेगी.

केजरीवाल के घर जब ईडी की टीम पहुंची. उसके कुछ समय बाद ही दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्धा वहां पहुंच गए. उनको पुलिस टीम ने अंदर नहीं जाने दिया. जिसके बाद भारद्धाज ने आशंका जाहिर की कि केजरीवाल को ईडी गिरफतार कर सकती है. उसके उपरांत दिल्ली सरकार की ओर से केजरीवाल की संभावित गिरफतारी पर रोक के लिए एक कानूनी टीम को सुप्रीम कोर्ट भेजा गया. जिसने अविलंब सुनवाई की मांग की. लेकिन उस समय तक केजरीवाल की गिरफतारी नहीं हुई थी. इस वजह से सुनवाई पर फैसला नहीं हो पाया था. केजरीवाल की गिरफतारी के बाद कानूनी टीम ने एक बार फिर अदालत में दस्तक दी है. उसका कहना है कि सीएम की कुर्सी पर आसीन किसी मुख्यमंत्री को झूठे मामले में गिरफतार करने का यह पहला मामला है. इसे नजीर नहीं बनने देना चाहिए. उनकी गिरफतारी पर रोक लगाई जाए. दूसरी ओर, अरविंद केजरीवाल की गिरफतारी के बाद ईडी के जनपथ लेन स्थित कार्यालय पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सीआरपीएफ के साथ ही आरएएफ को भी तैनात कर दिया गया है. उनको रात के समय वहां पर ही रखे जाने की उम्मीद है. ईडी के कार्यालय के नजदीक हजारों आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जुटना शुरू कर दिया है. जिसे देखते हुए वहां पर पुलिस व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

अरविंद केजरीवाल की गिरफतारी के बाद भाजपा ने इसे सच की जीत करार दिया है. जबकि कांग्रेस,सपा और टीएमसी सहित विपक्षी दलों ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हताश करार दिया है. प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि मोदी जी को यह शोभा नहीं देता है कि वह अपनी हताशा को छुपाने के लिए लोकतंत्र को खत्म करने का कार्य करें. केजरीवाल की गिरफतारी बिलकुल गलत है. कांग्रेस उनके साथ है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/ed-arrested-arvind-kejriwal-will-run-the-government-from-jail/feed/ 0 3740
Kejriwal ready to reply ED after 12 March through video conferencing https://www.delhiaajkal.com/kejriwal-ready-to-reply-ed-after-12-march-through-video-conferencing/ https://www.delhiaajkal.com/kejriwal-ready-to-reply-ed-after-12-march-through-video-conferencing/#respond Mon, 04 Mar 2024 13:44:28 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3656

अरविंद केजरीवाल 12 मार्च के बाद वीडियो कांफ्रेंसिंग से ईडी के सामने पेश होने को तैयार

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
4 मार्च 2024

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अंतत: ईडी के सामने पेश होने को लेकर अपनी सहमति दे दी है. उन्होंने कहा कि वह 12 मार्च के बाद ईडी के जवाब देने को तैयार हैं. अरविंद केजरीवाल को सोमवार को ईडी के 8वें समन पर पेश होना था. लेकिन उन्होंने ईडी के सामने जाने की जगह 12 मार्च के बाद जवाब देने का इरादा जाहिर किया.

केजरीवाल ने कहा कि वह 12 मार्च के बाद वीडियो कांफ्रेंसिंग से ईडी के सामने पेश होने और उसके सवालों का जवाब देने को तैयार हैं. केजरीवाल ने एक बार फिर से कहा कि ईडी के सभी समन गैर कानूनी है. जब वह किसी मामले में आरोपी या गवाह नहीं है. ऐसे में ईडी उनको किस हैसियत से पूछताछ के लिए बुला रही है. लेकिन वह इसके बावजूद ईडी के सामने वीडियो कांफ्रेंसिंग से पेश होने को तैयार हैं. ईडी अपनी तैयारी कर ले.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/kejriwal-ready-to-reply-ed-after-12-march-through-video-conferencing/feed/ 0 3656
Kejriwal left for Madhya Pradesh election campaign, did not appear before ED https://www.delhiaajkal.com/kejriwal-left-for-madhya-pradesh-election-campaign-did-not-appear-before-ed/ https://www.delhiaajkal.com/kejriwal-left-for-madhya-pradesh-election-campaign-did-not-appear-before-ed/#respond Mon, 06 Nov 2023 07:42:46 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2958

मध्यप्रदेश चुनाव प्रचार पर निकल गए केजरीवाल, नहीं हुए ईडी के सामने पेश

दिल्ली आजकल  ब्यूरो, दिल्ली
2 नवंबर 2023

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरूवार को ईडी, प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश् नहीं हुए. उन्होंने ईडी को एक पत्र लिखा. जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें मप्र सहित पांच राज्यों के चुनाव में प्रचार के लिए जाना है. ऐसे में वह पूछताछ के लिए पेश नहीं हो सकते हैं. केजरीवाल ने इसके साथ ही ईडी के नोटिस को भाजपा के दबाव में भेजने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह गैर कानूनी नोटिस है. जिसे वापस लिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि नोटिस में यह नहीं कहा गया है कि उनको बतौर गवाह बुलाया जा रहा है या फिर संदिग्ध के रूप में बुलाया गया है. केजरीवाल गुरूवार को मप्र में चुनाव प्रचार के लिए निकल गए. जहां उन्हें कई रोड शो और रैली करनी है. उन्होंने कहा कि वह जानते हैं कि भाजपा उनको चुनाव से हटाना चाहती है. यही वजह है कि वह सरकारी एजेंसियों का दुरूपयोग कर रही है.

इस बीच केजरीवाल को ईडी की ओर से भेजे गए नोटिस पर दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्धाज ने भाजपा पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि वह एक छोटे से उदाहरण से यह प्रमाणित कर देंगे कि यह नोटिस भाजपा के दबाव में भेजा गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने हाल ही में कहा था कि केजरीवाल को ईडी की ओर से पूछताछ के लिए बुलाया जाने वाला है. जहां उनको गिरफतार भी किया जाएगा. आखिर क्या वजह है कि ईडी की कार्यवाही की समस्त जानकारी मनोज तिवारी के पास थी. उनको यह कैसे पता था कि किस दिन और कितने बजे ईडी केजरीवाल को बुलाने वाली है. उन्होंने कहा कि भाजपा जानती है कि सभी विपक्षी दल अगर एक हो जाते हैं तो भाजपा की आम चुनाव में हार होगी. यही वजह है कि विपक्षी नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है. केजरीवाल के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उसके बाद बिहार के उप—मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, उसके बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी, उसके बाद तमिलनाडू के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को गिरफतार किया जाएगा. क्या इस तरह का लोकतंत्र भाजपा स्थापित करना चाहती है. लेकिन आम आदमी पार्टी इससे डरेगी नहीं. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/kejriwal-left-for-madhya-pradesh-election-campaign-did-not-appear-before-ed/feed/ 0 2958
Sanjay Singh’s arrest likely to hamper AAP’s mission 2024 https://www.delhiaajkal.com/sanjay-singhs-arrest-likely-to-hamper-aaps-mission-2024/ https://www.delhiaajkal.com/sanjay-singhs-arrest-likely-to-hamper-aaps-mission-2024/#respond Thu, 05 Oct 2023 09:18:20 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2809

संजय सिंह की गिरफ्तारी से अधर में फंस सकता है आम आदमी पार्टी का

 ‘ भारत जीतो अभियान ‘  

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली 

5 अक्टूबर 2023

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को प्रवर्तन निदेशालय , ईडी, ने करीब दस घंटे की पूछताछ के बाद गिरफतार कर लिया. भाजपा इसे भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ कानून की कार्रवाई करार दे रही है. उसके नेताओं ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ मोर्चा भी खोल दिया है.लेकिन यह माना जा रहा है कि इससे दिल्ली में भाजपा की तुलना में आम आदमी पार्टी को ज्यादा राजनीतिक लाभ हो सकता है. जनता की सहानुभूति उसके साथ बढ़ सकती है. वही दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी को संजय सिंह की गिरफतारी से उसके मिशन 2024 के मोर्चे पर समस्या होगी. वह आम आदमी पार्टी के तेज—तर्रार नेता हैं और संसद में उसकी आवाज बुलंद करने के साथ ही विपक्षी गठबंधन इंडिया में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का प्रतिनिधित्व भी करते रहे हैं. ऐसे में संजय सिंह के न होने से इंडिया गठबंधन में आम आदमी पार्टी की स्थिति प्रभावित होने की आशंका उत्पन्न होगी.

संजय सिंह से पहले अलग मामलों में आरोपी के रूप में जांच एजेंसियां आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन, दिल्ली के पूर्व उप—मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफतार कर चुकी है. संजय सिंह की तरह ही ये दोनों नेता भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सबसे भरोसेमंद साथी थे. खासकर मनीष सिसोदिया को अरविंद केजरीवाल की आंख—कान माना जाता था. यह कहा जाता था कि उनकी आम आदमी पार्टी में वही स्थिति है. जो भाजपा में केद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की है. वह पार्टी की रणनीति को अमलीजामा पहनाने से लेकर नए प्रदेशों में पार्टी के विस्तार के लिए भी कार्य करते थे. लेकिन पिछले साढ़े सात महीने से मनीष सिसोदिया जेल में हैं. उनके जेल जाने के बाद अरविंद केजरीवाल अपनी पार्टी के राष्ट्रीय विस्तार के लिए संजय सिंह पर काफी भरोसा कर रहे थे. यही वजह है कि इंडिया गठबंधन की बैठकों में संजय सिंह ही आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधित्व करते थे. संजय सिंह की गिरफतारी के बाद अरविंद केजरीवाल उनकी भूमिका किस नेता को देंगे.इस पर सभी की नजर है. लेकिन यह तय माना जा रहा है कि सत्येद्र जैन, मनीष सिसोदिया के बाद संजय सिंह की गिरफतारी से अरविंद केजरीवाल के मिशन 2024 पर बड़ा असर होगा. खासकर इंडिया गठबंधन में भी इसकी  वजह से उसकी स्थिति प्रभावित होगी. इसकी वजह यह है कि किसी भी नए प्रतिनिधि को वहां पर अपनी जगह बनाने, स्वयं को अरविंद केजरीवाल का विश्वस्त प्रतिनिधि नियुक्त करने की जददोजदह से गुजरना होगा. जबकि गठबंधन में शामिल अन्य दल इस स्थिति का उपयोग अपने हित के लिए कर सकते हैं. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/sanjay-singhs-arrest-likely-to-hamper-aaps-mission-2024/feed/ 0 2809