ED raids – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Mon, 06 Nov 2023 08:24:58 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 ED raids – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 ED raids the house of his minister Rajkumar Anand amid interrogation of Kejriwal https://www.delhiaajkal.com/ed-raids-the-house-of-his-minister-rajkumar-anand-amid-interrogation-of-kejriwal/ https://www.delhiaajkal.com/ed-raids-the-house-of-his-minister-rajkumar-anand-amid-interrogation-of-kejriwal/#respond Mon, 06 Nov 2023 08:24:54 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2962

केजरीवाल से पूछताछ के बीच उनके मंत्री राजकुमार आनंद के यहां ईडी के छापे

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
2 नवंबर 2023

ऐसे समय में जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ईडी के सामने पेश होने को लेकर अटकले लगाई जा रही थी. ईडी, प्रवर्तन निदेशालय, ने अरविंद केजरीवाल के एक मंत्री राजकुमार आनंद के 9 ठिकानों पर एक साथ दबिश देकर जांच शुरू कर दी. राजकुमार आनंद पटेल नगर से विधायक हैं और दिल्ली सरकार में श्रम एवं समाज कल्याण मंत्री हैं.

ईडी ने कहा है कि राजकुमार आनंद के उपर आयात पर कस्टम डयूटी में हेराफेरी का आरोप है. यह शिकयतें हैं कि उन्होंने इस तरह की गड़बड़ी कर करीब 7 से 9 करोड़ रूपये की हेराफेरी की है. जिसकी जांच के लिए यह दबिश दी जा रही है. हालांकि आनंद के यहां पर छापे को लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक—एक करके दिल्ली सरकार के सभी मंत्रियों को जेल में डालने के अभियान में जुटे हुए हैं. लेकिन आम आदमी पार्टी यह देखना चाहती है कि वह झूठे मामलों में कितने आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को पकड़ेगी.

दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्धाज ने कहा कि राजकुमार आनंद का कसूर इतना ही है कि वह दिल्ली सरकार में मंत्री हैं. वह केजरीवाल की कैबिनेट में शामिल हैं. आनंद का कसूर यह है कि वह भी भाजपा के सामने नहीं झुके हैं. उन्होंने भाजपा के दबाव और प्रलोभन को मानने से इनकार कर दिया. भाजपा राजनीति के निचले स्तर पर उतर आई है. जहां पर वह सरकारी एजेंसियों का दुरूपयोग कर आम आदमी पार्टी के हर नेता और विधायक को डरा रही है. लेकिन यह भगत सिंह को मानने वाली पार्टी है. जो फांसी पर चढ़ सकती है. लेकिन झूठ और अन्याय या तानाशाही के आगे झुकेगी नहीं. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/ed-raids-the-house-of-his-minister-rajkumar-anand-amid-interrogation-of-kejriwal/feed/ 0 2962
ED raids AAP MP Sanjay Singh’s house, BJP protests at Aam Aadmi Party office https://www.delhiaajkal.com/ed-raids-aap-mp-sanjay-singhs-house-bjp-protests-at-aam-aadmi-party-office/ https://www.delhiaajkal.com/ed-raids-aap-mp-sanjay-singhs-house-bjp-protests-at-aam-aadmi-party-office/#respond Wed, 04 Oct 2023 11:50:03 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2799

ईडी ने आप सांसद संजय सिंह के घर पर छापा मारा, भाजपा ने किया आम आदमी पार्टी कार्यालय पर प्रदर्शन

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
4 अक्टूबर 2023

प्रवर्तन निदेशालय , ईडी, ने बुधवार को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के घर पर छापा मारा. यह कहा गया कि दिल्ली शराब घोटाले में मनी लॉड्रिंग की जांच के लिए यह छापा मारा गया है. इस बीच, संजय सिंह ने अपने घर के बाहर एक पोस्टर लगाया. जिसमें लिखा था कि फक्कड़ हाउस में ईडी का स्वागत है. इस बीच, भाजपा ने इस मामले में आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर धरना—प्रदर्शन शुरू कर दिया. भाजपा ने कहा कि इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं. उनको इस्तीफा देना चाहिए. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को वहां से हटाते हुए हिरासत में ले लिया.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के प्रदर्शन और संजय सिंह के घर पर छापे को राजनीति से प्रेरित करार दिया. उन्होंने कहा कि पांच राज्यों के साथ ही 2024 के चुनाव आ रहे हैं. ऐसे में अपनी हार देखते हुए एक बार फिर से भाजपा ने अपनी मुख्य मुददो से ध्यान हटाओ नीति शुरू कर दी है. संजय सिंह के घर से ईडी को अगर कुछ मिले तो उसे देश को बताना चाहिए. वह इससे पहले भी इस मामले में हमारे कई नेताओं को बिना सबूत पकड़ने और उनके घर पर दबिश देने का कार्य कर चुके हैं. लेकिन क्या आज तक भी कोई सबूत भाजपा दे पाई है. यह उनका ऐसा खेल है. जिसका जनता के सामने खुलासा हो गया है.

आम आदमी पार्टी सरकार के नेता और मंत्री सौरभ भारद्धाज ने कहा कि यह झूठा और भ्रम फैलाने वाला छापा है. क्या वजह है कि पिछले दो साल से भी अधिक समय से आम आदमी पार्टी पर कई तरह के आरोप लगाने वाली भाजपा एक भी मामले में सबूत  नहीं दे पाई है. वह एक इमानदार पार्टी को बदनाम करने में लगी है. लेकिन सबूत नहीं दे रही है. क्या वजह है कि देश की हर एजेंसी को आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री केजरीवाल के पीछे लगाने के बाद भी उसके हाथ एक भी सबूत नहीं आ रहा है. जब दर्जनों एजेंसी दिन—रात किसी को लेकर जांच करेगी तो उसे कोई सबूत नहीं मिलेगा क्या. यह स्पष्ट है कि भाजपा जबरन के सबूत गढ़ना चाहती है. लेकिन मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ उसे इसका भी अवसर नहीं मिल रहा है क्योंकि उन्होंने इमानदारी की नींव पर पार्टी खड़ी की है और सरकार बनाई है. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/ed-raids-aap-mp-sanjay-singhs-house-bjp-protests-at-aam-aadmi-party-office/feed/ 0 2799