Delhi Assembly – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Tue, 24 Sep 2024 03:00:08 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 Delhi Assembly – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Congress And Aam Aadmi Party Alliance May Be Considered In Delhi Assembly Elections https://www.delhiaajkal.com/congress-and-aam-aadmi-party-alliance-may-be-considered-in-delhi-assembly-elections/ https://www.delhiaajkal.com/congress-and-aam-aadmi-party-alliance-may-be-considered-in-delhi-assembly-elections/#respond Tue, 24 Sep 2024 02:56:50 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3820

दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस व आम आदमी पार्टी गठबंधन पर हो सकता है विचार

दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की संभावना बन सकती है. यह कहा जा रहा है कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेता इस मुद्दे पर संभावना तलाश सकते हैं. हालांकि इससे पहले वे हरियाणा चुनाव का नतीजा देखना चाहते हैं. यहां पर दोनों ही दल अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं.

सूत्रों के मुताबिक हरियाणा चुनाव में अगर कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए आम आदमी पार्टी की जरूरत होती है. ऐसी स्थिति में दोनों मिलकर सरकार बना सकते हैं. यही नहीं , इस तरह की स्थिति उत्पन्न होने पर दोनों दल दिल्ली में भी मिलकर चुनाव लड़ने की रणनीति बना सकते हैं.

एक नेता ने कहा कि दिल्ली में संयुक्त चुनाव लड़ने का निर्णय हरियाणा चुनाव पर निर्भर करता है. लेकिन दिल्ली में किसी भी तरह का गठबंधन होने के बावजूद मुख्यमंत्री का चेहरा अरविंद केजरीवाल ही रहेंगे.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/congress-and-aam-aadmi-party-alliance-may-be-considered-in-delhi-assembly-elections/feed/ 0 3820
Special session of Delhi Assembly on sewer and water on March 15 https://www.delhiaajkal.com/special-session-of-delhi-assembly-on-sewer-and-water-on-march-15/ https://www.delhiaajkal.com/special-session-of-delhi-assembly-on-sewer-and-water-on-march-15/#respond Sun, 10 Mar 2024 05:22:02 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3711

सीवर और पानी पर दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र 15 मार्च को

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
9 मार्च 2024

दिल्ली सरकार ने जल बोर्ड की शिकायतों का निपटारा न होने और रुकी हुई योजनाओं को पूरा नहीं होने को लेकर 15 मार्च को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है. विधानसभा अध्यक्ष ने विशेष सत्र बुलाने की मंजूरी देने के साथ ही दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव को शिकायतों के निपटारे और योजनाओं के पूरा न होने के मामले में कार्रवाई रिपोर्ट लेकर सदन में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. शनिवार को दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र का अंतिम दिन था. सत्र के आखिरी दिन सदन में चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर जनतंत्र को समाप्त करने का आरोप लगाया.

दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र के आखिरी दिन भाजपा विधायकों ने जमकर हंगामा किया. निलंबन समाप्त होने के बाद सत्र में हिस्सा लेने पहुंचे भाजपा विधायकों ने केजरीवाल सरकार के कामकाज को लेकर नारेबाजी की और सदन से वॉकआउट कर गए. इस दौरान सदन में पानी व सीवर की समस्या को लेकर विशेष चर्चा की गई. चर्चा के दौरान आप विधायकों ने जल बोर्ड की शिकायतों का निपटारा नहीं होने और रुकी हुई योजनाओं के पूरा नहीं होने का मुद्दा उठाया. आप विधायक दिलीप पांडेय ने प्रस्ताव रखा कि मुख्य सचिव को 15 मार्च को सदन में कार्रवाई रिपोर्ट के साथ बुलाया जाए. साथ ही शिकायतों का निपटारा न होने की जिम्मेदारी उनकी मानी जाए. पांडेय के इस प्रस्ताव का मंत्री आतिशी ने समर्थन किया. जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने 15 मार्च को सदन का विशेष सत्र बुलाया है.

वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बजट सत्र के आखिरी दिन सदन को संबोधित करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय की ओर से जारी समन को लेकर केंद्र पर निशाना साधा. उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि कहा, “तुम जीतने समन भेजोगे, मैं उतने स्कूल बनाऊंगा. तुम अपना धर्म निभाओ, मैं अपना धर्म निभाऊंगा. अभी तक मुझे ईडी के आठ समन आए हैं. दिल्ली में आठ और नए स्कूल बनाए जाएंगे.” साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार दिल्ली की मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का विरोध कर रही है. उसकी मंशा इस योजना को रोकने की है

]]>
https://www.delhiaajkal.com/special-session-of-delhi-assembly-on-sewer-and-water-on-march-15/feed/ 0 3711
Congress appointed Ajay Maken as Treasurer, gave a big message by giving him a big responsibility before the general elections https://www.delhiaajkal.com/congress-appointed-ajay-maken-as-treasurer-gave-a-big-message-by-giving-him-a-big-responsibility-before-the-general-elections/ https://www.delhiaajkal.com/congress-appointed-ajay-maken-as-treasurer-gave-a-big-message-by-giving-him-a-big-responsibility-before-the-general-elections/#respond Mon, 02 Oct 2023 02:06:13 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2773

अजय माकन को कांग्रेस ने बनाया कोषाध्यक्ष , आम चुनाव से पहले बड़ी जिम्मेदारी देकर दिया बड़ा संदेश

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
1 अक्टूबर 2023

कांग्रेस ने आम चुनाव से पहले बड़ा ऐलान किया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पूर्व खेल मंत्री और दिल्ली विधानसभा के पूर्व स्पीकर अजय माकन को कांग्रेस का नया कोषाध्यक्ष नियुक्त किया है. उन्हें पवन कुमार बंसल की जगह यह जिम्मेदारी दी गई है. पवन कुमार बंसल के पास अब केवल पार्टी कार्यालय के प्रशासन का कार्य ही रहेगा. अजय माकन को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का करीबी और विश्वासपात्र भी माना जाता है. अजय माकन को राहुल गांधी अपनी टीम का सक्रिय सदस्य मानते हैं. ऐसे समय में जब टीम राहुल गांधी में शामिल माने जाने वाले आरपीएन सिंह, जितिन प्रसाद और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस का हाथ छोड़ते हुए भाजपा का दामन थाम लिया. उस समय भी तमाम दबाव और भाजपा छोड़ने वाले इन नेताओं के लगातार संपर्क करने के बाद भी अजय माकन कांग्रेस में ही बने रहे. उन्होंने साफ कहा कि वह राहुल गांधी को छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे. इसके लिए चाहे उन्हें कोई भी कीमत चुकानी पड़े.

अजय माकन को कोषाध्यक्ष बनाकर कांग्रेस ने एक बार फिर यह संदेश दिया है कि वह पार्टी नेतृत्व के करीबी और विश्वासपात्र हैं. आम चुनाव से पहले उनको कोषाध्यक्ष का पद देने का यह मतलब भी निकाला जा रहा है कि पार्टी के संसाधन को सही तरीके से खर्च करने के लिए कांग्रेस नेतृत्व ने अपने सबसे विश्वासपात्र व्यक्ति को चुना है. इस समय कांग्रेस के पास संसाधनों की कमी है. यही वजह है कि आम चुनाव के लिए इस समय संसाधन जुटाना कांग्रेस के लिए सबसे बड़ी चुनौती दिख रही है. ऐसे में अजय माखन की भूमिका यहां काफी महत्वपूर्ण रहने वाली है.

अजय माकन दिल्ली विधानसभा में तीन बार विधायक रह चुके हैं. इसके अलावा वह दिल्ली सरकार में मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के सबसे करीबी और विश्वासपात्र मंत्री भी रहे हैं. उनके पास यातायात, पर्यावरण सहित कई प्रमुख विभागों का दायित्व रहा है. अजय माकन के कार्यकाल में ही दिल्ली के अंदर सार्वजनिक परिवहन को सीएनजी से चलाने का बड़ा कार्य किया गया था. हालांकि यह कदम सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उठाया गया था. लेकिन जिस तरह से अजय माकन ने इसको व्यवस्थित तरीके से लागू करते हुए एक सुचारु व्यवस्था में बदला था. उसकी देश ही नहीं, दुनिया भर में प्रशंसा हुई थी. इसकी वजह यह थी कि दिल्ली दुनिया का पहला ऐसा शहर बन गया था. जहां सार्वजनिक परिवहन प्रणाली पूरी तरह से सीएनजी पर चलने लगी थी. केंद्र में मनमोहन सिंह सरकार बनने के बाद भी अजय माकन पर कांग्रेस का यह भरोसा कायम रहा. वह दो बार लोकसभा सांसद रहे. इस दौरान वह मंत्री भी बनाए गए. उन्हें दिल्ली में सीलिंग के दौरान शहरी विकास राज्य मंत्री बनाया गया था. उनके प्रयासों के बाद ही दिल्ली की सड़कों में मिक्स लैंड यूज की नीति लागू हुई थी. जिससे दिल्ली के लाखों कारोबारियों को गली मोहल्लों में दुकान चलाने का कानूनी अधिकार मिल पाया था. इसके साथ ही मनमोहन सिंह मंत्रिमंडल में ही वह केंद्रीय गृह राज्य मंत्री भी बनाए गए थे. वहां पर भी उनका कार्य काफी उल्लेखनीय रहा था. वह उस समय उन चुनिंदा मंत्रियों में शामिल थे. जो राज्य मंत्री होते हुए भी पूर्वोत्तर से लेकर देश के विभिन्न हिस्सों में जाकर व्यक्तिगत दौरा करते थे और जमीनी रिपोर्ट हासिल करते थे. मनमोहन सिंह सरकार में इसके उपरांत उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा देते हुए खेल मंत्री बनाया गया था. उनके कार्यकाल में ही खेलों को बढ़ावा देने के लिए बड़ी नीति का ऐलान किया गया था. स्टेडियम में सभी को खेलों में प्रवेश देने के लिए भी नीति तैयार की गई थी. उनके कार्यकाल के दौरान ही स्टेडियमों के कायाकल्प का भी कार्य किया गया था.

अपने छात्र जीवन से ही कांग्रेस के साथ जुड़ने वाले अजय माकन दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के भी अध्यक्ष रह चुके हैं. वह दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उनकी यह खासियत रही है कि वह हमेशा दूसरी और तीसरी पंक्ति के नेताओं को तैयार करते रहे हैं. जिससे कांग्रेस के संगठन को भी मजबूती मिलती रही है. दिल्ली के हर विधानसभा में उनके कार्यकाल के दौरान नियुक्त किए गए नेताओं की एक लंबी सूची है. उन्हें दिल्ली में कांग्रेस के अंदर मुख्यमंत्री पद का निर्विवाद चेहरा माना जाता रहा है. इस समय भी दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सबसे मुखर तरीके से मोर्चा खोलने वाले नेताओं में वह शामिल हैं. हाल ही में सीबीआई ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास में सौंदर्यीकरण में अनियमत्ताओं को लेकर जांच शुरू की है. इस मामले को भी सबसे पहले उठाने वालों में अजय माखन ही शामिल रहे थे. इसके उपरांत इस मुद्दे को भाजपा ने भी उठाया था.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/congress-appointed-ajay-maken-as-treasurer-gave-a-big-message-by-giving-him-a-big-responsibility-before-the-general-elections/feed/ 0 2773
Ramveer Singh Bidhuri accused of not paying salaries to bus marshals https://www.delhiaajkal.com/ramveer-singh-bidhuri-accused-of-not-paying-salaries-to-bus-marshals/ https://www.delhiaajkal.com/ramveer-singh-bidhuri-accused-of-not-paying-salaries-to-bus-marshals/#respond Thu, 21 Sep 2023 03:35:47 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2593

रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बस मार्शलों को वेतन नहीं देने का आरोप लगाया

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
21 सितंबर 2023

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता और बदरपुर से भाजपा विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली सरकार पर बस मार्शलों को वेतन नहीं देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि पिछले 5 महीने से दिल्ली में सेवा दे रहे करीब 13000 बस मार्शलों को वेतन नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार तुरंत बस मार्सेलो का वेतन जारी करें. यह सभी गरीब मध्यम परिवार से आते हैं. ऐसे में पिछले 5 महीने से बिना वेतन के इनका घर कैसे चल रहा है. यह सूचना चाहिए.

रामवीर सिंह बिधूड़ी ने इसके साथ ही दिल्ली सरकार पर डीटीसी के सेवानिवृत कर्मचारी को पेंशन नहीं देने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि डीसी से सेवानिवृत करीब 21000 कर्मचारियों को पिछले कई महीनो से पेंशन नहीं मिल रही है. जबकि दूसरी ओर, दिल्ली सरकार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करोड़ों रुपए के विज्ञापन लगातार जारी कर रही है. जबकि दिल्ली में अव्यवस्था का माहौल बना हुआ है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने अगर जल्द ही डीटीसी बस मार्शल और डीटीसी के सेवानिवृत कर्मचारियों को वेतन और पेंशन जारी नहीं किया तो वह इस मामले को लेकर सरकार के मंत्रियों के खिलाफ आंदोलन चलाएंगे.

इधर डीटीसी बस मार्शल और डीटीसी के सेवानिवृत कर्मचारियों को पेंशन नहीं दिए जाने के मुद्दे पर दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने कहा कि यह केंद्र सरकार की ओर से लाये गए दिल्ली विशेष अधिनियम कानून की वजह से हो रहा है. उन्होंने रिवेन्यू सचिन को डीटीसी मार्शल का वेतन और डीटीसी के सेवानिवृत कर्मचारियों को पेंशन जारी करने का निर्देश दिया था. लेकिन नए कानून के तहत वह अपने को केंद्र सरकार के अधीन मान रहे हैं. यही वजह है कि रेवेन्यू सचिव ने उनका कोई जवाब ही नहीं दिया है. केंद्र सरकार ने नया कानून बनाकर दिल्ली सरकार को कमजोर करने का कार्य किया है. जिसकी वजह से जनता के कार्य प्रभावित हो रहे हैं.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/ramveer-singh-bidhuri-accused-of-not-paying-salaries-to-bus-marshals/feed/ 0 2593
Ramveer Singh Bidhuri will open a new front against Kejriwal government in the name of Chandrayaan mission. https://www.delhiaajkal.com/ramveer-singh-bidhuri-will-open-a-new-front-against-kejriwal-government-in-the-name-of-chandrayaan-mission/ https://www.delhiaajkal.com/ramveer-singh-bidhuri-will-open-a-new-front-against-kejriwal-government-in-the-name-of-chandrayaan-mission/#respond Tue, 12 Sep 2023 14:07:14 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2520

दिल्ली आजकल एक्सक्लूसिव

चंद्रयान मिशन के बहाने केजरीवाल सरकार के खिलाफ नया मोर्चा खोलेंगे रामवीर सिंह बिधूड़ी

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
12 सितंबर 2023

दिल्ली विधानस्भा में विपक्ष के नेता और बदरपुर से विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी के नए प्रस्ताव से दिल्ली की राजनीति में नया उबाल आना तय माना जा रहा है. बिधूड़ी ने दिल्ली सरकार से मांग की है कि वह चंद्रयान मिशन की सफलता पर दिल्ली विधानस्भा का विशेष सत्र बुलाए और इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करे.

दिल्ली आजकल  से बातचीत में रामवीर सिंंह बिधूड़ी ने कहा कि जब बे—वजह के मुददों पर दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जा सकता है. ऐसे में चंद्रयान मिशन की सफलता जैसे राष्ट्रीय गौरव के मुददे पर विशेष सत्र क्यों आयोजित नहीं हो सकता है. अगर अरविंद केजरीवाल को देश से जरा भी प्रेम होगा तो वह विशेष सत्र आयोजित करेंगे.

उन्होंने कहा कि यह विशेष सत्र किसी दल की राजनीति से जुड़ा हुआ नहीं होगा. यह देश को प्रतिष्ठा और दुनिया में नया मुकाम दिलाने वाले वैज्ञानिकों की उपलब्धि से जुड़ा होगा. यह न्यू इंडिया का प्रतीक होगा. जिसको लेकर देश का हर व्यक्ति गौरवांकित है. हम चाहते हैं कि दिल्ली की जनता भी अपनी चुनी हुई सरकार के माध्यम से इस उपलब्धि पर देश के प्रधानमंत्री को अपना धन्यवाद दे. उन वैज्ञानिकों को अपना धन्यवाद दें. जिसने देश को यह गौरव दिया है.

उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी को भारत माता से प्रेम है. वह सच्चे राष्ट्र भक्त हैं तो उन्हें यह विशेष सत्र जल्द आयोजित करना चाहिएत्र. हम इसके लिए उनका स्वागत करेंगे. ऐसा नहीं करने पर यह साबित हो जाएगा कि उनकी देश प्रेम की बात बेमानी और झूठी है. हम दिल्ली सरकार के जवाब की प्रतीक्षा करेंगे. दिल्ली की जनता भी उनके जवाब की प्रतीक्षा करेगी. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/ramveer-singh-bidhuri-will-open-a-new-front-against-kejriwal-government-in-the-name-of-chandrayaan-mission/feed/ 0 2520
Article 370 abrogation a visionary step by PM Modi led govt: Tarun Chugh  https://www.delhiaajkal.com/article-370-abrogation-a-visionary-step-by-pm-modi-led-govt-tarun-chugh/ https://www.delhiaajkal.com/article-370-abrogation-a-visionary-step-by-pm-modi-led-govt-tarun-chugh/#respond Thu, 24 Aug 2023 11:21:37 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2179

Delhi Aajkal Bureau, Delhi

22 August 2023

BJP National general secretary and incharge Jammu and Kashmir Tarun Chugh on Tuesday said that abrogation of Article 370 is a visionary step by PM Modi led government.

Reacting sharply to a statement by CPI(M) leader MY Tarigami that article 370 abrogation was an assault on foundations of India, Chugh said that anybody taking any other view point on this is playing in the hands of anti-national forces.

He said that it has integrated J&K with rest of the country and has opened new vistas of development and growth for the people.

Earlier, MY Tarigami had stated that the abrogation of Article 370 was not only an “assault” on the rights of people of Jammu and Kashmir, but also on the foundations of India.

He also said that if the Supreme Court does not stop the Centre’s “unconstitutional move”, it will have profound implications.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/article-370-abrogation-a-visionary-step-by-pm-modi-led-govt-tarun-chugh/feed/ 0 2179
Kejriwal Contested Delhi Assembly Election but Asking for Right of Lok Sabha – Tarun Chugh  https://www.delhiaajkal.com/kejriwal-contested-delhi-assembly-election-but-asking-for-right-of-lok-sabha-tarun-chugh/ https://www.delhiaajkal.com/kejriwal-contested-delhi-assembly-election-but-asking-for-right-of-lok-sabha-tarun-chugh/#respond Thu, 24 Aug 2023 06:05:55 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=2168

केजरीवाल ने चुनाव लड़ा विधानसभा का, लेकिन अधिकार मांग रहे लोकसभा का—तरूण चुघ

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
21 अगस्त 2023

दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से केंद्र सरकार पर हमला करने को लेकर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. भाजपा ने कहा है कि केजरीवाल ने विधानसभा परिसर का गलत उपयोग किया है. उन्हें यहां से दिल्ली के विकास पर बात करनी चाहिए थी. लेकिन उन्होंने राजनीतिक हमलों के लिए इसका इस्तेमाल किया. जिसे सही नहीं ठहराया जा सकता है.

भाजपा के महासचिव तरूण चुघ ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने चुनाव विधानसभा का लड़ा है. लेकिन वह अधिकार लोकसभा के मांगते हैं. क्या उनको उस समय यह मालूम नहीं था कि वह दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. जब उन्होंने चुनाव से संबंधित दस्तावेज भरा था. जब वह चुनाव दिल्ली विधानसभा का लड़ रहे हैं तो उनको लोकसभा के अधिकार कैसे मिल सकते हैं.

चुघ ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि अमेठी को एक परिवार ने अपनी पारिवारिक जायदाद, निजी जागीर मानते हुए यहां की जनता को उनके अधिकारों से वंचित किया हुआ था. अमेठी ने पहले भी राहुल गांधी को हराया था. वह अगर इस बार वहां से चुनाव लड़ते हैं तो इस बार भी वहां की जनता उनको हराएगी.

चुघ ने कहा कि बिहार में जंगलराज—2 आ गया है. वहां पर पत्रकार से लेकर पुलिस तक की हत्या खुले आम हो रही है. यह बताता है कि वहां पर कानून—व्यवस्था की क्या स्थिति है. उन्होंने कहा कि घमंडिया गठबंधन में शामिल दलों के शासन वाले राज्यों के लिए बिहार सरकार रोल मॉडल है.  क्या देश की जनता ऐसे दलों की सरकार को चुनेगी. जहां पर पुलिस अधिकारी तक की खुले आम हत्या की जा रही है. 

]]>
https://www.delhiaajkal.com/kejriwal-contested-delhi-assembly-election-but-asking-for-right-of-lok-sabha-tarun-chugh/feed/ 0 2168