सनातन मामले में राहुल गांधी को निशाना बनाकर इंडिया गठबंधन को कठघरे में खड़ा करना चाहती है भाजपा
विनय कुमार
दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
4 सितंबर 2023
तमिलनाडू के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और राज्य के खेल एवं युवा मामलों के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म को लेकर दिये गए बयान को भाजपा पांच राज्यों के चुनाव से पहले अपने लिए एक वरदान की तरह मान रही है. उसे उम्मीद है कि इसके सहारे वह छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में हिंदू वोटों के धुव्रीकरण में कामयाब होगी. यही वजह है कि उसने अपने सभी नेताओं को इस मामले में कांग्रेस पर हमला करने के लिए आगे कर दिया है. भाजपा इस मामले में खासकर राहुल गांधी को निशाना बनाकर समस्त इंडिया गठबंधन को कठघरे में खड़ा करना चाहती है. हालांकि उसकी समस्या यह है कि राहुल गांधी ने इस मामले में कोई भी बयान या प्रतिक्रिया नहीं दी है. संभवत: कांग्रेस को भाजपा की रणनीति का आभाष हो गया है. जिसकी वजह से राहुल गांधी की ओर से फिलहाल तक इस मामले पर कोई बयान सामने नहीं आया है.
भाजपा यह जानती है कि उत्तर भारत में सनातन मामले को लेकर वोटों का धु्व्रीकरण किया जा सकता है. वह यह भी जानती है कि उत्तर भारत में अगर वह इस मामले को लेकर स्टालिन जूनियर पर हमला करेगी तो उसे उसका बहुत अधिक राजनीतिक लाभ नहीं होगा. भाजपा को यह भी पता है कि तमिलनाडू में उसकी कोई उपस्थिति नहीं है. ऐसे में वहां पर उसके बयान का कोई औचित्य ही नहीं है. उत्तर भारत में उसे इस मामले को भुनाने के लिए किसी ऐसे चेहरे की जरूरत है. जिस पर दोष मढ़ने से उसका वोटर खुश हो और उसके पक्ष में मत करने के लिए प्रेरित हो. यही वजह है कि भाजपा ने राहुल गांधी को इस मामले में चुप्पी तोड़ने की सलाह देते हुए यह चुनौती भी दी है कि उनको इस मामले पर अपना पक्ष रखना चाहिए. यही नहीं, भाजपा ने उत्तर भारत की राजनीति को ध्यान में रखते हुए नीतीश कुमार, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल को भी कठघरे में खड़ा करने का प्रयास किया है. उसका सबसे अधिक ध्यान लेकिन राहुल गांधी पर है. इसकी वजह यह है कि कांग्रेस और राहुल गांधी इंडिया गठबंधन की धुरी है. भाजपा को उम्मीद है कि इस मामले में राहुल गांधी पर हमला कर वह समस्त इंडिया गठबंधन को कठघरे में खड़ा कर सकती है. जिसका लाभ उसे आने वाले समय में मिल सकता है.
]]>पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजा, छत्तीसगढ़ में दो चरणों में होंगे चुनाव, चुनावी नतीजे 3 दिसंबर को घोषित होंगे
दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
9 अक्टूबर 2023
चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ , मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम के विधानसभा चुनाव की तिथि का ऐलान कर दिया है. छत्तीसगढ़ में दो चरण में मतदान होंगे. जबकि अन्य चार राज्यों में चुनाव एक चरण में होंगे. सभी राज्यों के चुनावी नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. चुनाव आयोग ने इसके साथ ही चुनाव आचार संहिता लागू करने का भी ऐलान कर दिया है. जिसका अनुपालन सभी उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों को करना होगा.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव की तिथियां का ऐलान करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में दो चरण में चुनाव होंगे. यहां पहले चरण का चुनाव 7 नवंबर को होगा. जबकि अगले चरण का चुनाव 17 नवंबर को होगा. मध्य प्रदेश और मिजोरम में भी चुनाव 7 नवंबर को एक ही चरण में होंगे. जबकि राजस्थान में 23 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर को एक ही चरण में चुनाव होंगे.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव की घोषणा से पहले चुनाव आयोग ने राज्य के प्रशासन और पुलिस व्यवस्था संबंधी सभी बिंदुओं का अध्ययन किया है. इसके अलावा अर्धसैनिक बलों की तैनाती से लेकर अन्य सभी ऐतियाती कदम उठाने को लेकर भी व्यापक समीक्षा की गई है.
]]>दिल्ली की 25 करोड़ की जूलरी चोरी में छत्तीसगढ़ से तीन गिरफ्तार , दिल्ली पुलिस और छत्तीसगढ़ पुलिस ने किया संयुक्त ऑपरेशन
दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
29 सितंबर 2023
दिल्ली के अति – सुरक्षित भोगल इलाके में एक ज्वेलरी शोरूम से 25 करोड रुपए के आभूषण चोरी होने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने छत्तीसगढ़ से इस मामले में लोकेश और शिवा सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से बड़ी मात्रा में चोरी का सोना भी बरामद किया गया है. इन आरोपियों को स्थानीय अदालत में पेश करने की तैयारी की जा रही है. जिसके उपरांत इनको पूछताछ के लिए दिल्ली ट्रांजिट रिमांड पर लाया जाएगा.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक चोरी की इस वारदात के बाद दिल्ली में हड़कंप मच गया. इससे पुलिस पर भी काफी दबाव बढ़ गया था. पुलिस ने चोरों की तलाश के लिए निजामुद्दीन से लेकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन और बस अड्डे तक के रास्ते पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरा को खंगालने का कार्य किया. जिससे यह पता चल पाए की चोरी से पहले और उसके बाद किस संभावित रूट का प्रयोग चोरों ने किया था. इस जांच के दौरान पुलिस को कुछ संभावित सबूत मिले. जिसके आधार पर उसने अपनी जांच शुरू की. इसके उपरांत एक टीम को पश्चिम बंगाल, एक टीम को मध्य प्रदेश भेजा गया. जहां से मध्य प्रदेश वाली टीम बिलासपुर और रायपुर की तरफ बढ़ी. इस दौरान छत्तीसगढ़ पुलिस से भी दिल्ली पुलिस ने संपर्क किया. जिसने दिल्ली पुलिस के साथ तालमेल के आधार पर शिवा और लोकेश नाम के दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया.
इन चोरों से पूछताछ में पता चला कि वह इससे पहले छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में भी इस तरह से कई चोरियों को अंजाम दे चुके हैं. यह लोग दुकान बंद होने के बाद वहां पर प्रवेश करते हैं. इसके उपरांत वहां पर रूक कर स्ट्रांग रूम को काटने और आभूषण चोरी का कार्य करते हैं. किसी भी राज्य में चोरी को अंजाम देने के बाद वह छत्तीसगढ़ अपने ठिकाने पर आते हैं. जहां वह माल का बंटवारा करते हैं. दिल्ली की चोरी को लेकर उन्होंने बताया कि वह रविवार को ही छत के रास्ते दुकान में घुस गए थे. उन्हें पता था कि सोमवार को बाजार बंद रहता है. ऐसे में उनके पास ज्वेलरी की दुकान में घुसने के बाद करीब 36 घंटे का समय था. जिसका उपयोग उन्होंने दीवार काटने, स्ट्रांग रूम को तोड़ने और वहां से आभूषण चोरी करने में किया.
]]>