before the elections – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Thu, 11 Jan 2024 06:11:49 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 before the elections – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Every BPL family can get the gift of cheap cylinder before the elections. https://www.delhiaajkal.com/every-bpl-family-can-get-the-gift-of-cheap-cylinder-before-the-elections/ https://www.delhiaajkal.com/every-bpl-family-can-get-the-gift-of-cheap-cylinder-before-the-elections/#respond Thu, 11 Jan 2024 06:11:32 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3574 हर बीपीएल परिवार को चुनाव से पहले मिल सकती है सस्ते सिलेंडर की सौगात

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
10 जनवरी 2024

आम चुनाव से पहले देश भर में बीपीएल परिवार, गरीबी रेखा से नीचे वाले परिवार, के लिए गैस सिलेंडर की कीमत 450 रूपये तक हो सकती है. केंद्र सरकार ने इसको लेकर पेट्रोलियम कंपनियों से सुझाव मांगे हैं.

यह कहा जा रहा है कि दुनिया में इस समय गैस की कीमत काफी कम हो रही है. इसके अलावा गैस की उपलब्धता में भी इजाफा हो रहा है. जिसे देखते हुए सरकार को इस कदम से बहुत अधिक आर्थिक नुकसान की आशंका नहीं है.

पेट्रोलियम मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वैश्विक स्तर पर गैस की उपलब्धता बढ़ने से इसकी कीमत में कमी आ रही है. इसे देखते हुए अगर दाम कम किये जाते हैं तो इससे बहुत अधिक आर्थिक दवाब नहीं होगा.

हालांकि सरकार यह राहत केवल गरीबी रेखा से नीचे वाले उन परिवारों  को ही देने पर विचार कर  रही है. जो उज्जवला योजना के लाभार्थी हैं. यह माना जा रहा है कि इसका एक बड़ा लक्ष्य चुनाव के दौरान उज्जवला लाभार्थी परिवारों को साधना है. उप्र सहित कई राज्यों के चुनाव में उज्जवला लाभार्थी सरकार के लिए जीत दिलाने वाला वर्ग बनकर सामने आए हैं. जिसे ध्यान में रखकर सरकार यह कदम उठाना चाहती है.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/every-bpl-family-can-get-the-gift-of-cheap-cylinder-before-the-elections/feed/ 0 3574