देवेंद्र यादव की आतिशी को नसीहत- कम पर ध्यान लगाएं, नौटंकी पर नहीं
दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतीशी को नसीहत दी है.
देवेंद्र यादव ने कहा है कि आतिशी को दिल्ली का दूसरा अरविंद केजरीवाल बनने का प्रयास नहीं करना चाहिए. दिल्ली में नौटंकी करने के लिए केजरीवाल ही काफी हैं.
देवेंद्र यादव ने कहा है कि आतिशी को अपने काम पर ध्यान लगाना चाहिए. उनको नौटंकी करने से दूर रहना चाहिए. दिल्ली की जनता उनसे काम की अपेक्षा करती है. दिल्ली की जनता को उनसे नौटंकी नहीं चाहिए.
देवेंद्र यादव ने कहा कि आतिशी ने मुख्यमंत्री पद को ग्रहण करते हुए केजरीवाल के लिए कुर्सी खाली छोड़ दी. यह दिल्ली की जनता और दिल्ली के मुख्यमंत्री पद का भी अपमान है.
देवेंद्र यादव ने कहा कि इस तरह के नाटक से दिल्ली की मुख्यमंत्री को दूर रहना चाहिए. उनको अगर मुख्यमंत्री पद मिला है तो उसकी गरिमा बनाए रखते हुए उन्हें काम करना चाहिए.
]]>आतिशी ने संभाला मुख्यमंत्री का पद , केजरीवाल के लिए खाली रखी कुर्सी
दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को विधिवत रूप से अपना पदभार ग्रहण कर लिया. आतिशी ने दोपहर 12:00 बजे दिल्ली सचिवालय पहुंचकर मुख्यमंत्री का दायित्व ग्रहण किया.
हालांकि इस दौरान उन्होंने कमरे में पहले से लगी कुर्सी पर बैठने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि यह अरविंद केजरीवाल की कुर्सी है. वह जब चुनकर फिर से आएंगे. उस समय वह इस कुर्सी पर बैठेंगे. आतिशी के बैठने के लिए दूसरी कुर्सी मंगाई गई. जिस पर बैठकर उन्होंने आधिकारिक कामकाज संभाला.
आतिशी ने इस अवसर पर कहा कि जिस तरह से भगवान राम के वनवास के समय भरत में खड़ाहूं रखकर राज चलाया था. वह भी उसी तरह से केजरीवाल के लिए यह कुर्सी खाली रखकर अपना कामकाज करेंगी. दिल्ली में जब 4 महीने बाद चुनाव होंगे. उस समय दिल्ली की जनता एक बार फिर केजरीवाल को मुख्यमंत्री के रूप में चुनने का कार्य करेगी. इसके बाद केजरीवाल अपनी कुर्सी पर बैठेंगे.
]]>राजनीति में आने के 12 साल में आतिशी बनी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री , पांच मंत्रियों ने भी ली शपथ
दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
आतिशी ने शनिवार को दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण कर लिया. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आतिशी और उनके मंत्रिमंडल में शामिल किये गए 5 मंत्रियों को भी शपथ दिलाई. आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री हैं. उनसे पहले सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. रोचक यह है कि आतिशी राजनीति में आने के 12 साल की अवधि में ही सामान्य कार्यकर्ता से मुख्यमंत्री पद तक पहुंच गई हैं.
आतिशी के मंत्रिमंडल में सौरभ भारद्धाज, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, मुकेश अहलावत और इमरान हुसैन को शामिल किया गया है. इनमें से मुकेश अहलावत सरकार में पहली बार मंत्री बनाए गए हैं. अन्य सभी मंत्री पूर्व में भी दिल्ली सरकार में मंत्री रहे हैं.
आतिशी की शैक्षिक योग्यता की बात करें तो वह आक्सफोर्ड विश्वविदयालय से परास्नातक हैं. जबकि गोपाल राय ने लखनउ विश्वविदयालय से सोशयोलॉजी में परास्नातक किया है. सौरभ भारद्धाज ने बीटेक और एलएलबी की डिग्री हासिल की है. कैलाश गहलोत ने लॉ में स्नातक और परास्नातक किया है. इमरान हुसैन ने बैचलर आफॅ बिजनेस स्टडीज की डिग्री हासिल की है. वहीं, मुकेश अहलावत 12वीं उतीर्ण हैं.
]]>दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी को भाजपा सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने उनके पद पर आसीन होने पर सलाह दी है. सिरसा ने कहा है कि उनको अपने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की राह से दूर रहना चाहिए. उनको यह ध्यान रखना होगा कि वह घोटालों से दूर रहें.
सिरसा ने केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि आखिरकार अपने घोटालों की वजह से दिल्ली के पूर्व मुखयमंत्री केजरीवाल को इस्तीफा देना पड़ा है. वह इस समय कुछ भी कहें लेकिन वह स्वयं जानते हैं कि उन्होंने इस्तीफा भाजपा के दबाव में ही दिया है.
सिरसा ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए 200 करोड रूपये खर्च कर प्राइवेट हवाई जहाज उपलब्ध करा रहे हैं. लेकिन आयुष्मान भारत योजना को लागू करने के लिए 40 करोड़ रूपये नहीं दे रहे हैं. जिससे राज्य के सभी लोगों को महंगे अस्पताल में केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना से 5 लाख रूपये तक का इलाज फ्री मिल पाए.
]]>राष्ट्रपति ने केजरीवाल का इस्तीफा मंजूर किया , आतिशी के मुख्यमंत्री बनने तक लेकिन बने रहेंगे पद पर
दिल्ली आजकल ब्यूरो , दिल्ली
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. हालांकि दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिसी के पदभार ग्रहण करने तक वह अपने पद पर बने रहेंगे.
राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि दिल्ली के नए मंत्री के रूप में सौरभ भारद्वाज , कैलाश गहलोत , गोपाल राय , इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत शपथ लेंगे. उनके शपथ लेने के बाद ही वह दिल्ली सरकार के मंत्री होंगे.
]]>