arrested – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com Delhi Ki Awaaz Sat, 11 Nov 2023 07:23:15 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://i0.wp.com/www.delhiaajkal.com/wp-content/uploads/2022/11/Black-minimalist-michael-vescera-logo.png?fit=32%2C32&ssl=1 arrested – Delhi Aaj Kal https://www.delhiaajkal.com 32 32 212602069 Bribery MCD inspector, railway engineer arrested https://www.delhiaajkal.com/bribery-mcd-inspector-railway-engineer-arrested/ https://www.delhiaajkal.com/bribery-mcd-inspector-railway-engineer-arrested/#respond Sat, 11 Nov 2023 06:29:00 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3078

रिश्वतखोर एमसीडी इंस्पेक्टर, रेलवे इंजीनियर गिरफ्तार

इंद्र वशिष्ठ

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली 

8 नवंबर 2023

सीबीआई ने दिल्ली नगर निगम ( एमसीडी) के इंस्पेक्टर सुनील टोंडवाल को तीस हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है  

आरोप है कि इंस्पेक्टर सुनील टोंडवाल ने रोहिणी, नई दिल्ली में बार/रेस्तरां स्थापित करने के लिए लाइसेंस जारी करने व चालान न करने अथवा शिकायतकर्ता के बार/रेस्तरां को सील न करने तथा लाइसेंस के नवीनीकरण में बाधा न डालने के लिए शिकायतकर्ता से तीस हजार से चालीस हजार रुपये की रिश्वत मांगी.  सीबीआई ने जाल बिछाया एवं इंस्पेक्टर सुनील को शिकायतकर्ता से तीस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया.

रेलवे का डिप्टी चीफ़ इंजीनियर गिरफ्तार

सीबीआई ने एक अन्य मामले में पांच लाख रुपये रिश्वत लेते हुए उत्तर रेलवे के डिप्टी चीफ़ इंजीनियर और रिश्वत देने वाले बाप-बेटे को गिरफ्तार किया है. तलाशी के दौरान 52 लाख रुपये  बरामद हुए हैं. 

सीबीआई के प्रवक्ता ने बताया कि पांच लाख रुपये रिश्वतखोरी मामलें में हरीश कुमार उप मुख्य अभियंता-ll (आईआरएसई 2006), उत्तर रेलवे, चारबाग, लखनऊ (उत्तर प्रदेश) एवं  ठेकेदार वीरेंद्र तोमर और उसके बेटे प्रशांत (दोनों रिश्वत देने वाले) को गिरफ्तार किया है.

आरोप है कि कोसी कलां(उत्तर प्रदेश) स्थित  निजी कंपनी के उक्त ठेकेदार से बकाया भुगतान की शीघ्र प्रक्रिया में आरोपी ने अनुचित पक्षपात दर्शाने हेतु  रिश्वत की मांग की.आरोप है  कि उत्तर रेलवे, हजरतगंज, लखनऊ में तैनात लोक सेवकों ने निजी ठेकेदारों के साथ षड्यंत्र रचा और रिश्वत के बदले में फेरबदल /अंतर, बकाया भुगतानों की त्वरित प्रक्रिया आदि हेतु भुगतान को मंजूरी देने में अनुचित पक्षपात कर रहे थे.

लखनऊ, जौनपुर, कोसी कलां (उत्तर प्रदेश) में स्थित  आरोपियों के कई परिसरों की तलाशी ली गई. जिसमें  52 लाख रुपये, लॉकर की चाबियाँ, इलेक्ट्रॉनिक सामान  और आपत्तिजनक दस्तावेज़ बरामद हुए.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/bribery-mcd-inspector-railway-engineer-arrested/feed/ 0 3078
NIA’s campaign against human smugglers, 44 arrested https://www.delhiaajkal.com/nias-campaign-against-human-smugglers-44-arrested/ https://www.delhiaajkal.com/nias-campaign-against-human-smugglers-44-arrested/#respond Sat, 11 Nov 2023 05:41:53 +0000 https://www.delhiaajkal.com/?p=3075

मानव तस्करों के ख़िलाफ़ एनआईए का अभियान, 44 गिरफ्तार

इंद्र वशिष्ठ

दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली 

8 नवंबर 2023

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए)  ने 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चल रहे मानव तस्करी नेटवर्क को खत्म करने के लिए बुधवार को बड़ा अभियान चलाया. 

एनआईए ने इस नेटवर्क के 44 लोगों को पकड़ा/ गिरफ्तार किया है.

एनआईए के प्रवक्ता ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और राज्य पुलिस बलों के साथ मिलकर 8 नवंबर की सुबह चलाए गए इस अभियान का उद्देश्य भारत-बांग्लादेश सीमा के पार से अवैध प्रवासियों की घुसपैठ कराने और उन्हें भारत में बसाने में शामिल मानव तस्करी सहायता नेटवर्क को खत्म करना था.

एनआईए द्वारा दर्ज मानव तस्करी के चार मामलों में त्रिपुरा, असम, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, हरियाणा,पुदुचेरी, राजस्थान और जम्मू कश्मीर में कुल 55 स्थानों पर छापेमारी और तलाशी ली गई.

एनआईए ने तलाशी के दौरान बीस लाख रुपये नकद और 4550 अमेरिकी डॉलर, 

मोबाइल फोन, सिम कार्ड, पेन ड्राइव आदि बरामद किए. आधार कार्ड और पैन कार्ड सहित बड़ी संख्या में पहचान संबंधी दस्तावेजों के जाली होने का संदेह है.एनआईए ने कुल 44 गुर्गों को पकड़ा/ गिरफ्तार किया है. इनमें त्रिपुरा से 21, कर्नाटक से 10, असम से 5, पश्चिम बंगाल से 3, तमिलनाडु से 2, पुदुचेरी, तेलंगाना और हरियाणा से एक- एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. 

प्रारंभिक मामला दिनांक 9.9.2023 को असम पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) द्वारा दर्ज किया गया था. यह भारत-बांग्लादेश सीमा के पार अवैध प्रवासियों की घुसपैठ और पुनर्वास के लिए जिम्मेदार मानव तस्करी नेटवर्क से संबंधित था. जिसमें रोहिंग्या मूल के लोग भी शामिल हैं. इस नेटवर्क का संचालन देश के विभिन्न हिस्सों तक फैला हुआ है. जिसमें भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे क्षेत्र भी शामिल हैं. मामले के अंतरराष्ट्रीय और अंतर-राज्य संबंधों और इसकी जटिलता को देखते हुए, एनआईए ने गुवाहाटी में एनआईए पुलिस स्टेशन में  06.10.2023 को मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

 एनआईए की जांच से पता चला कि इस अवैध मानव तस्करी नेटवर्क के विभिन्न मॉड्यूल तमिलनाडु, कर्नाटक, राजस्थान, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर सहित विभिन्न राज्यों में फैले हुए थे. इन जांच निष्कर्षों के आधार पर एनआईए ने देश के विभिन्न क्षेत्रों और राज्यों में स्थित इस व्यापक नेटवर्क के मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने के लिए तीन नए मामले दर्ज किए. इन अवैध मानव तस्करी नेटवर्कों की गतिविधियों और कार्यप्रणाली की आगे की जांच से इन नेटवर्कों के पूरे पारिस्थितिकी तंत्र को नष्ट करना जारी रहेगा.

]]>
https://www.delhiaajkal.com/nias-campaign-against-human-smugglers-44-arrested/feed/ 0 3075