
दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
13 नवंबर 2022
आम आदमी पार्टी ( AAP ) ने एमसीडी चुनाव के लिए 134 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. पार्टी ने कहा है कि जमीन से जुड़े पार्टी कार्यकर्ताओं को टिकट मिली है. टिकट पाने वालों में 90 फीसदी पुराने कार्यकर्ता है. आम आदमी पार्टी ने टिकट देने से पहले सभी उम्मीदवारों का सर्वे कराकर स्थानीय लोगों का फीडबैक लिया था. AAP के टिकट पर एमसीडी का चुनाव लड़ने के लिए 20 हजार से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं ने आवेदन किया था. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई पीएसी की मैराथन बैठक में उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दिया गया.
पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों के चयन में जनता के बीच अपनी पहचान रखने वाले और लोगों की सेवा में लगातार अग्रणी रहने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं को महत्व दिया है.
वहीं, भारतीय जनता पार्टी में टिकटों को अंतिम रूप देने के दौरान गुरुवार को सांसद और महामंत्री अंत समय तक जोर लगाते दिखे. एक सांसद ने तो प्रदेश अध्यक्ष से भी अपनों कार्यकर्ताओं को टिकट दिलाने के लिए जोरदार झड़प की. भाजपा के नेताओं का कहना है कि टिकट की घोषणा कर देने से भी नामांकन नहीं होने के कारण बगावत हो सकती है. इस बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल ने चुनाव आयोग से मांग की है कि शनिवार और रविवार को भी कार्यालय को खाेलकर नामांकन प्रक्रिया को जारी रखें. अंतिम दिन होने के कारण कई उम्मीदवारों को कई तरह की समस्या हो सकती है.