
दिल्ली आजकल ब्यूरो, दिल्ली
25 नवंबर 2022
भागीरथ पैलेस बाजार में लगी भीषण आग पर शुक्रवार दोपहर पर काबू पाया गया. आग में कोई हताहत तो नहीं है,.लेकिन 50 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गईं. इस घटना में करोड़ों का माल. जलकर खाक होने की संभावना जताई गई है.
दमकल विभाग के दौ सौ से ज्यादा कर्मचारियों को आग बुझाने के काम पर लगाया गया था. आग की वजह पता नहीं चल सकी है. दूसरी तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घटना पर दुख व्यक्त किया और कहा कि वह संबंधित जिला प्रशासन से स्थिति की जानकारी हासिल कर रहे हैं.
दमकल विभाग के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया आग की सूचना गुरुवार रात नौ बजकर 19 मिनट पर मिली थी. दमकल की 40 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. आग पर काबू पाने के बाद करीब 22 गाड़ियां कूलिंग के कार्य में लगाई गईं. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर 13 घंटे से अधिक समय में काबू पाया गया. बाजार में एक दुकान में आग लग गई थी. जो तुरंत ही बाकी दुकानों में फैल गई. सभी दुकानें बिजली के उपकरणों की थी. जिसकी वजह से आग तेजी से फैली. कमजोर ढांचे, पानी की कमी और संकरी गलियों के कारण दमकल कर्मियों को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.
मामले की जांच कर रही पुलिस का कहना है नुकसान का आंकलन दो दिन बाद हो पाएगा. बिल्डिंग स्ट्रक्चर का पैमाना एमसीडी का इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट पता करेगा. इसके बाद तय हो पाएगा कि इन दुकानों को दोबारा इस्तेमाल में लाया जा सकता है या फिर इन्हें पूरी तरह से धराशाई कर नया निर्माण किया जाएगा.
आग की इस घटना में कई कारोबारियों को करोड़ों का नुकसान हुआ है. शुरुआती जांच में पता चला कि आग इलेक्ट्रिकल्स के शोरूम में लगी थी. इसके बाद आग ऊपर प्रदीप लाइट के शोरूम में पहुंची. इसके आसपास करीब सैंकड़ों दुकाने खाक हो गई. कई बिल्डिंगों में तो तीन मंजिल तक आग पहुंच गई थी. इलाके के दुकानदार ईश्वर का शुक्र मना रहे है कि आग में किसी की जान नहीं गई. इसकी वजह रही कि आग लगने के समय ज्यादातर दुकानें बंद हो चुकी थी.